दर्जा कैबिनेट मंत्री व पूर्व सांसद बलराज पासी बोले आतंकी_हमला_कायरतापूर्ण_अक्षम्य_और_घोर_निंदनीय पाकिस्तान व आतंकवाद के विरूध्द जोरदार प्रदर्शन कर फूंका पुतला

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

दर्जा कैबिनेट मंत्री व पूर्व सांसद बलराज पासी बोले
आतंकी_हमला_कायरतापूर्ण_अक्षम्य_और_घोर_निंदनीय
पाकिस्तान व आतंकवाद के विरूध्द जोरदार प्रदर्शन कर फूंका पुतला

बाजपुर 24 अप्रैल- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से गुस्साये भाजपा, विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान व आतंकवाद के विरूध्द जोरदार प्रदर्शन कर भगत सिंह चैक पर आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान उत्तराखण्ड स्टेट सीड्स एंड आॅर्गेनिक प्रोडक्शन सर्टिफिकेशन
एजेन्सी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है। पासी ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश शोक संतृप्त परिवारों के साथ अपनी संवेदना प्रकट करता है। यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं,
बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है। आतंकियों की जम्मू कश्मीर को अशांत करने की कोशिश कभी सफल नहीं होगी। मोदी सरकार इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब देगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर दर्जा गन्ना राज्यमंत्री स. मंजीत सिंह ‘राजू’, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता स. मेजर सिंह,,
धर्मपाल बंसल, भाजपा मंडल अध्यक्ष टिंकू यादव, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी सूरी, विहिप नेता यशपाल राजंहस, तेजप्रकाश शर्मा, सभासद सुशील वर्मा, जगदीश पाण्डेय, शुभम पाण्डेय, रमेश गर्ग, सुखजीत सिंह, राजू वाल्मीकि, सुखविन्दर सिंह, विशाल चौहान, बब्बन सिंह, अनुज तिवारी, बंशीधर मिश्रा आदि थे।

More From Author

हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग  अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग   अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहींः विकास शर्मा – निरंकारी मिशन द्वारा मानव एकता दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का माहापौर ने किया शुभारम्भ

बाजपुर में आतंकवाद का पुतला फूंका कड़ा सबक सिखाने की मांग आतंकी हमला राजनीतिक अवसर नहीं चुनौती है