नाबालिक गुमशुदाओ को त्वरित कार्यवाही कर 48 घंटे के भीतर बरामद कर किया गया ।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

नाबालिक गुमशुदाओ को त्वरित कार्यवाही कर 48 घंटे के भीतर बरामद कर किया गया ।

वादी की तहरीर सूचना बाबत  वादी की पुत्र अमित यादव उम्र 14 वर्ष व पंकज उम्र-16 वर्ष का निवासी मछली मार्केट थाना ट्राजिट कैम्प जनपद ऊधमसिह नगर मूल निवासी ग्राम भुड़िया थाना खटीमा जिला ऊधमसिह नगर के घर से बिना बताये कही चले जाने विषयक गुमशुदगी के सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प में मुकदमा FIR N0 – 24/25 धारा-140(3) BNS पंजीकृत किया गया । जिनकी विवेचना अ0उ0नि0 संगीता चन्द के सुपुर्द की गयी ।
उपरोक्त अभियोग मे गुमशुदाओ की शीघ्र बरामदगी हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के पर्यवेक्षण तथा  पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर,  सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर  के निर्देशन तथा थाना प्रभारी थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में जनपद की एसओजी के सहयोग से दिनांक 18.01.2025 को गठित टीम द्वारा 48 घंटे के अन्दर हरिद्वार हर की पैड़ी से गुमशुदाओ को बरामद किया गया ।

पुलिस टीम
1.निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डे
2-अ0उ0नि0 संगीता चन्द
3-कानि0भूपेन्द्र (SOG)
4- कानि0996 भूपेन्द्र जीना

More From Author

स्मार्ट मीटर लगाने के मंसूबे नहीं होंगे कामयाबः खेड़ा कई वार्डों में मोहन खेड़ा ने रोड शो के साथ की नुक्कड़ सभायें

मेयर रामपाल बोले कांग्रेस के मोहन खेड़ा मेयर के अधिकार तक नही जानते नगर निगम के दायरे से बाहर के विषय उठाकर पब्लिक को कर रहे भ्रमित