खटोला दसवे माँ भगवती के जागरण मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा ने माहमाई का आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

 

खटोला दसवे माँ भगवती के जागरण मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा ने माहमाई का आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना

रुद्रपुर। खटोला ग्राम सभा मे दसवे माँ भगवती के जागरण मे शामिल हुऐ रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा। जागरण मे शामिल होकर विधायक शिव अरोरा ने माँ भगवती का आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना, कार्यक्रम ने पहुँचने पर विधायक अरोरा का कमेटी सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र बैठकर सम्मानित किया।
वही विधायक शिव अरोरा बोले माँ भगवती का दसवा विशाल जागरण मे पहुंचकर महामाई के सुंदर गुणगान सुनकर अंतरमन को शांति की अनुभूति होती है सभी भक्तो पर माता की कृपा यू ही बनी रहे, सभी प्रफुल्लित हो, सुखमय जीवन व्यतीत करे, इस दौरान विधायक शिव अरोरा को गाववासियो ने अपनी कुछ समस्या को लेकर ज्ञापन भी सौपा, तों वही विधायक शिव आरोरा बोले खटोला बुक्सोरा जनजाति क्षेत्र है जिसमे मे उनके द्वारा कई सीसी रोड व प्रमुख मंदिरो के सौंदर्यकरण, द्वार निर्माण कार्य करवाए जा चुके है ओर उनको क्षेत्र की हर जरूरत, समस्या का पता है,आगे भी जो मांगे स्थानीय लोगो ने रखी है उनको पूरी प्राथमिकता के आधार पर कराने का प्रयास हम करेंगे। विधायक शिव अरोरा बोले ढाई वर्ष के इस कार्यकाल मे हमने हर वर्ग हर क्षेत्र तक विकास कार्य को पंहुचाने का कार्य किया है। हमारा प्रयास है रुद्रपुर विधानसभा का कोई क्षेत्र विकास से अछूता न रहे यह पूर्ण प्रयास है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जगदीश विश्वास, खड़क सिंह कार्की, रमेश कन्याल,प्रधान गगन सिंह, नंदन सिंह, वीरपाल, देवदत सिंह, श्यामवीर, सुंदरलाल, गोविन्द रावत, प्रवीण सिंह, रोबिन पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों में पहुंचेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय लोगों से करेंगे संवाद

विधायक शिव अरोरा ने विकास के क्रम को जारी रखते हुऐ भूरारानी क्षेत्र में जिला योजना से स्वीकृत सिटी वन से सिल्वर ओक तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण व सत्यनारायण कॉलोनी से आरएएन स्कूल तक सीसी मार्ग,नाली निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

कांग्रेस प्रदेश सचिव अरुण चौहान ने भीषण बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की

एसएसपी ने एनडीपीएस जैसे गम्भीर अपराधो की पुरजोर पैरवी और उत्कृष्ट गुणवत्ता से विवेचना किये जाने के दिए निर्देश