विधायक शिव अरोरा ने विभिन्न वार्डो मे किया डोर टू डोर जनसंपर्क व कार्यालय उद्घाटन, विधायक बोले नगर निगम चुनाव मे भाजपा की जीत तय

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

विधायक शिव अरोरा ने विभिन्न वार्डो मे किया डोर टू डोर जनसंपर्क व कार्यालय उद्घाटन, विधायक बोले नगर निगम चुनाव मे भाजपा की जीत तय

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने लगातार जनसम्पर्क अभियान को जारी रखते हुऐ वार्ड न 10 मे पार्षद प्रत्याशी मुकेश रस्तोगी के समर्थन डोर टू डोर सम्पर्क कर भाजपा के पक्ष मे वोट मांगे, जहाँ बड़ी संख्या मे लोगो का हजूम उमड़ा, जिसको देख विधायक शिव अरोरा बोले ट्रांजिस्ट कैम्प क्षेत्र पहले से ही भाजपा का गढ़ रहा है यहाँ के सभी वार्डो मे भाजपा का परचम लहराएगा और मेयर पद के प्रत्याशी विकास शर्मा की जीत मे निर्णायक भूमिका ट्रांजिस्ट कैम्प क्षेत्र की होंगी जहाँ विधानसभा लोकसभा चुनाव भारी संख्या मे जनता का समर्थन मिला था, विधायक ने जनसंपर्क के दौरान महिलाओ व्यापारियों, युवाओं से सम्पर्क किया।
वही विधायक शिव अरोरा ने वार्ड. 5 मुखर्जीनगर पार्षद प्रत्याशी कुसुम शर्मा के चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं भजन कार्यक्रम मे शामिल हुऐ।

वही विधायक शिव अरोरा ने वार्ड न. 13 औद्योगिक क्षेत्र मे महेंद्री शर्मा के चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया और वहाँ एक विशाल सभा को सम्बोधित करते हुऐ कहा रुद्रपुर नगर निगम चुनाव मे कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और यह सिर्फ चुनाव के समय जनता के बीच नजर आते है जबकि भारतीय जनता पार्टी हर व्यक्ति के सुख दुःख की चिंता करते हुऐ हमारे कार्यकर्ता सदैव लोगो की मदद हेतु तत्पर रहते है जिसका परिणाम है हर चुनाव मे जनता भाजपा के प्रत्याशी को मौका देती है और इस बार भी भाजपा के युवा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा को लेकर जनता ने मन बना लिया है आने वाली 23 जनवरी को रुद्रपुर के लोग कमल के फूल पर मोहर लगाने जा रहे है। विधायक बोले नगर निगम चुनाव भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड मतो से जीतने जा रही है।

इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी, सुशील गाबा, जगदीश तनेजा, गुन्नू चौधरी, धीरेश गुप्ता, गोपाल पटेल, राधेश शर्मा, निमित्त शर्मा, बलाई विश्वास, छोटे लाल, अरुण दीक्षित, शंकर विश्वास,नन्हे सागर,आकाश यादव,महेंद्र सागर, हिमांशु शर्मा, करण बिष्ट, सुबोध गुप्ता, रामगोपाल रस्तोगी, अशोक रस्तोगी,राजेंद्र रस्तोगी, जोगेंद्र गंगवार, बजरंगी राजू, जायसवाल, शालू रस्तोगी, प्रेम कोहली, अशोक रस्तोगी, प्रहलाद कोली, प्रेम बिष्ट, सुरजीत मंडल, कमल विश्वास, विकी मल्होत्रा, संजय कोली, गुड्डू चंद्र,रमेश पाल, कंचन कुमार,भोला, विनोद कोली, जसवंत राठौर,विक्की ओम सरकार,अकिल,मनोज सरकार, शिवम,राजू कोली गिरिराज, देशराज,सोनू यादव,प्रेम दिवाकर राजू,देवेंद्र गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।

More From Author

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा द्वारा   पुलिस लाईन रुद्रपुर में होने वाली पुलिस आरक्षी पुरुष भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

युवाओें को आदर्श जीवन की ओर अग्रसर करना वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरतः विकास शमा्र नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण कार्यक्रम का महापोर ने किया शुभारम्भ रूद्रपुर। जिला युवा अधिकारी आशीष पाल के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र, ऊधम सिंह नगर की ओर से अंतर जिला युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का आयोजन किच्छा स्थित सुंदर बाग बैलेस में किया गया। पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रूद्रपुर नगर निगम के महापौर विकास शर्मा ने किया। पहले दिन युवाओं को साहित्य विषय पर जानकारियां दी गयी। बता दें विकसित भारत अभियान के तहत देश भर में युवा आदान प्रदान कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत नेहरू युवा केन्द्र की ओर से भी अंतर जनपदीय युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारभ मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं के व्यक्तित्व विकास और कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश का वर्तमान और भविष्य हैं। वो देश की नींव हैं, जिस पर देश की प्रगति और विकास निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि नौजवानों की ऊर्जा व्यर्थ बर्बाद होने से बचाने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम जरूरी है। युवाओें को एक उन्नत एवं आदर्श जीवन की ओर अग्रसर करना वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरत है। युवा सपनों को आकार देने का अर्थ है सम्पूर्ण मानव जाति के उन्नत भविष्य का निर्माण। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने भारत के नवनिर्माण के लिये मात्र सौ युवकों की अपेक्षा की थी। क्योंकि वे जानते थे कि युवा ‘विजनरी’ होते हैं और उनका विजन दूरगामी एवं बुनियादी होता है। उनमें नव निर्माण करने की क्षमता होती है। आज की युवापीढ़ी में प्रतिभा की कमी नहीं है मगर उनके दिलो दिमाग में अच्छे विचारों के बीज पल्लवित कराने की जरूरत है। श्री शर्मा ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से युवा सपनों को पंख लग रहे हैं। युवाओं को आत्म निर्भर और सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीषा चावला ने बताया कि पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देहरादून से आये 29 युवा प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन इन युवाओं को साहित्य की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के तहत इन युवाओं को जिले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं प्राचीन विरासतों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके अलावा खेल एवं बाहरी गतिविधियां, योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता, कौशल विकास एवं चर्चा, सामुदायिक कार्य एवं टीम बिल्डिंग का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच विचारों अनुभवों और संस्कृति के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है जिससे उनमें सामाजिक समरसता, कौशल विकास और नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की भावना को विकसित किया जा सके। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि सुनील पाठक, मोहन सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अर्जुन यादव, रश्मि राणा, पूजा वर्मा, प्रतीक सक्सेना समेत कई लोग मौजूद थे।

खेड़ा शराब और पैसे से प्रभावित करना चाहते हैं इलेक्शन, विकास शर्मा की मोहन खेड़ा के घर में दो टूक चेतावनी

भाजपा की नियत में खोटः मोहन खेड़ा जगतपुरा, पहाड़गंज और आदर्श इदिरा बंगाली कालोनी में धुंआधार जनसंपर्क