सीएम ने बंटी कोली के परिजनों से फोन पर की बात रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय बंटी कोली के परिजनों से वार्ता कर हाल-चाल जाना और स्वर्गीय बंटी कोली को श्रद्धांजलि दी।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

सीएम ने बंटी कोली के परिजनों से फोन पर की बात
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय बंटी कोली के परिजनों से वार्ता कर हाल-चाल जाना और स्वर्गीय बंटी कोली को श्रद्धांजलि दी।

श्री धामी ने फोन पर बंटी के परिजनों से वार्ता करते हुए कहा कि आज उनका रुद्रपुर में स्वर्गीय बंटी के आवास पर पहुंचने का कार्यक्रम था लेकिन वह व्यस्तता के चलते वहा नहीं पहुंच पाए लेकिन बाद में वह बंटी कोली के घर अवश्य पहुंचेंगे।

गौरतलब है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी का रम्षुरा पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन अधिक व्यस्तता के चलते उन्हें वापस जाना पड़ा, जिसे लेकर रम्पुरा,के लोगों में नाराजगी थी। इसकी भनक लगते ही सीएम ने बंटी कोली के परिजनों को फोन किया और बंटी को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कहा कि वे दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ हैं और शीघ्र ही उनके घर आकर परिजनों सांत्वना देंगे।

ललित मिगलानी
मीडिया प्रभारी

More From Author

सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार तथा  पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर,  क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर  के निर्देशन में नगर निकाय निर्वाचन  दृष्टिगत वांछित फरार अभियुक्ततो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस द्वारा दो फरार अभियुक्तो को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । पुलिस टीम