Saturday, September 7, 2024
Home Blog Page 333

महानगर के चार्टर एकाउंटेंट एसोसिएशन ने सीए शिव अरोरा के विधायक बनने पर उनका भव्य स्वागत किया।

0

रुद्रपुर । महानगर के चार्टर एकाउंटेंट एसोसिएशन ने सीए शिव अरोरा के विधायक बनने पर उनका भव्य स्वागत किया।

महानगर के सभी सीए एकत्रित होकर नवनिर्वाचित विधायक शिव अरोरा के एलायंस स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने बुके भेंट करके और माल्यार्पण करके श्री अरोरा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनके प्रोफेशन के शिव अरोरा के राजनीतिक के इस मुकाम पर पहुंचने से सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कहा कि सीए अरोरा अब सदन में जनता की आवाज बनेंगे। कहा कि सीए होने के नाते श्री अरोरा को व्यापारियों एवं उद्योग जगत की समस्याओं से वाकिफ हैं। उनकी समस्याओं का समाधान कराने में वे अहम भूमिका निभाएंगे।

श्री अरोरा ने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक बड़े वीजन के साथ मैदान में उतरे हैं। आने वाले समय में बदलाव दिखाई देगा। हर वर्ग की समस्याओं के समाधान की कोशिश होगी।

इस दौरान सीए हरनाम चौधरी, सीए मनीष अग्रवाल, सीए के॰के॰ अरोरा, सीए विजेंद्र माहेश्वरी, सीए पारस सुराना, सीए सारांश सूखीजा, सीए अभिषेक बाठला, सीए पंकज कबदवाल, सीए अमन शाह, सीए दिग्विजय सिंह सीए कैलाश अग्रवाल, सीए शिवम् गुंबर, सीए कपिल अरोरा, सीए अलोक चावला, सीए हरप्रीत सिंह, सीए तापस शर्मा, सीए जय प्रकाश अग्रवाल, सीए सुनील झँवर, सीए सचिन सिंगला, सीए अनुभव अरोरा, सीए दीपंकर गोलदार, सीए सूरज अग्रवाल, सीए रितेश मिश्रा, सीए रजत नागपल, सीए पुलकित चावला एवं सीए वरुण तिवारी ललित मिगलानी भी उपस्थित रहे आदि मौजूद रहे

आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक

0

आज आम आदमी पार्टी कार्यालय पीरूमदारा में श्री शिशुपाल सिंह रावत जी की उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
श्री शिशुपाल सिंह रावत जी ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत पर सभी कार्यकर्ताओं व पंजाब की जनता को बधाई दी, साथ ही माननीय विधायक श्री दिवान सिंह बिष्ट जी को रामनगर का विधायक का चुनाव में जीत हाशिल करने पर बधाई दी।
श्री शिशुपाल सिंह रावत जी ने कहा, आम आदमी पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ा ” मैं जनता जनार्दन के इस फैसले का हृदय से स्वागत करता हूं और आशा करता हूं कि नवनिर्वाचित सरकार भी जनहित के लिऐ कार्य करेगी और जनहित के कार्यों में आम आदमी पार्टी सरकार को समर्थन प्रदान करेगी लेकिन, यदि सरकार अपने कर्तव्यों से भटकती है तो आम आदमी सड़कों पर उतर कर सरकार का पुरजोर विरोध करेगा और समय समय पर सरकार को उसके कर्तव्य याद दिलाने का कार्य करेगा।”
बैठक में अधिकतर बूथ अध्यक्षों ने भा ज पा कांग्रेस व अन्य दलों द्वारा धनबल का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। सभी कार्यकर्ताओं ने शिशुपाल सिंह रावत जी को भरोशा दिलाया कि आप नेत्तृत्व करते रहें एक दिन पंजाब की तरह उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
साथ ही श्री रावत जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में इस बार निश्छल राजनीती की नींव रखी है और आने वाले समय में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड को एक ईमानदार सरकार देने का कार्य करेगी।
बैठक में भास्कर जोशी जी, ललित पांडे जी, सोभन सिंह तड़ियाल जी, नवीन नैथानी जी, नितिन कंडारी जी, मंजू नैथानी जी, सुनीता रावत जी, मंजू रावत जी, अनु शर्मा जी, विनीता रावत जी, जुल्फिकार अली जी, डॉ शाहरुख जी, खलील शाह जी, तेजपाल जी, सौरव नेगी जी, निर्मल पाठक जी, तसलीम जी, मंगल सिंह जी, राजेंद्र सिंह जी, श्यामलाल जी, निश्चय पपने जी, रूपा देवी जी, नंदकिशोर शर्मा जी, कुंदन सिंह रावत जी, कुलदीप जोशी जी, नीरू रावत जी, जानकी देवी जी, नरपाल सिंह जी, आशिया जी, मयंक कोहली जी, भास्कर जी, रजत जी, सिद्धार्थ सिंह जी सोनू सैनी जी, चमन जी, राहुल सैनी जी, प्रिया जी, अजय जी और सगूफ्ता नाज जी मौजूद रहे।

कुमाऊंनी बैठकी होली की धूम,होली के रंग में डूबे लोग

0

कुमाऊंनी बैठकी होली की धूम,होली के रंग में डूबे लोग

काशीपुर। समूचे क्षेत्र में इन दिनों कुमाऊंनी बैठकी होली की धूम है। होल्यार होली के रंग में डूबे हैं। जगह-जगह रंग-अबीर-गुलाल उड़ा कर होली का उल्लास बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में आज यहां गिरीताल के निकट स्थित दुर्गा कॉलोनी में परमानंद डुंगराकोटि के आवास पर आयोजित कुमाऊंनी बैठकी होली में महिलाओं ने ढोलक की थाप व मंजीरों पर गीत गायन करने के साथ ही नृत्य कर होली मनाई। इस दौरान हिंदी व कुमाऊंनी भाषा में होली गीत गायन कर महिलाओं ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने एक दूसरे को रंग-अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। याद रहे कि आज रंग की एकादशी है। हालांकि रंग की एकादशी सोमवार को भी मनाई जाएगी। इस एकादशी को कुमाऊंनी बैठकी होली का विशेष महत्व है। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती हेमलता विष्ट ने बताया कि होली का त्योहार आपसी प्रेम व भाईचारे का त्यौहार है। इस त्यौहार में एक दूसरे को लगाया गया रंग भाईचारे को प्रदर्शित करता है। वहीं, डॉ. शुभ्रा शर्मा और भावना खनूलिया ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को इस त्यौहार को आपसी प्रेम व सौहार्दपूर्वक मनाना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर होली से संबंधित गुजिया व अन्य पकवान एक-दूसरे को खिलाते हुए सभी के उज्जवल भविष्य एवं होली पर्व के शांतिपूर्वक संपन्न होने की कामना की गई। इस अवसर पर अनिता डुंगराकोटि, मीनाक्षी भारद्वाज, उमा जोशी, चंद्रा पांडे, आशा पाठक, पार्वती सुंदरियाल व माला कांडपाल आदि तमाम महिलाएं थीं।

रोटरी क्लब की युवा शाखा रोटरेक्ट क्लब की ओर से शहर की कल्याणी वाटिका में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

0

रूद्रपुर। रोटरी क्लब की युवा शाखा रोटरेक्ट क्लब की ओर से शहर की कल्याणी वाटिका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का मेयर रामपाल सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना की साथ ही रक्तदान करने आये सभी लोगों का आभार भी जताया। रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का काम है। रक्तदान से न सिर्फ किसी की जान बच सकती है बल्कि रक्तदान से रक्तदान करने वाले की सेहत भी ठीक रहती है। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। समय समय पर रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने कहा कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए हेल्प टू अदर सोसायटी के पदाधिकारियों ने रोटरेक्ट क्लब के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास शर्मा, अशोक अग्रवाल, ओम सिंघल, जगदीश बिष्ट, देव शर्मा, नमन अग्रवाल, शाहरुख मलिक, कनक यादव, दिलजीत सिंह, जगजीत सिंह गोल्डी, शिवकुमार शिब्बु, बिना सिंबल, रमन सिब्बल, सुनील सोनी, डाॅ दीपक भट्टð, डाॅ एल एम उप्रेती, जवाहर लाल चैधरी ,विवेक चैहान, हिमांशु बिष्ट,उत्तम मंडल,मधु गुप्ता, अनिल कुमार,विनोद कुमार आदि मौजूद थे।

दर्दनाक हादसा: मोटरसाइकिल की टक्कर में बुझ गया घर का चिराग,इस वजह से हुआ खतरनाक हादसा

0

रूद्रपुर।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप निवासी रामदयाल (35) पुत्र मिट्ठू लाल अपनी पुत्री अंतरा के साथ बाइक से अपनी ससुराल खटीमा के सत्रहमील चौकी क्षेत्र के हल्दीफार्म जा रहे थे। बिज्टी मार्ग पर पटिया गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार रामदयाल, अंतरा और दूसरी बाइक पर सवार चोरगलिया जिला नैनीताल निवासी तेज सिंह गोनिया, उनके साथी अल्मोड़ा निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों को आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा से नगर के सीएचसी में भर्ती कराया गया।

 

डॉक्टर संदीप कौर ने रामदयाल को मृत घोषित कर दिया। उनकी बेटी अंतरा व दोनों युवकों को गंभीरावस्था में हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

 

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से बड़े हादसे की खबर सामने आई है यहां सितारगंज के बिज्टी मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों की गंभीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप निवासी रामदयाल (35) पुत्र मिट्ठू लाल अपनी पुत्री अंतरा के साथ बाइक से अपनी ससुराल खटीमा के सत्रहमील चौकी क्षेत्र के हल्दीफार्म जा रहे थे। बिज्टी मार्ग पर पटिया गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार रामदयाल, अंतरा और दूसरी बाइक पर सवार चोरगलिया जिला नैनीताल निवासी तेज सिंह गोनिया, उनके साथी अल्मोड़ा निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों को आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा से नगर के सीएचसी में भर्ती कराया गया।

डक्टर संदीप कौर ने रामदयाल को मृत घोषित कर दिया। उनकी बेटी अंतरा व दोनों युवकों को गंभीरावस्था में हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़,10 तमंचों के साथ 3 आरोपी किये गिरफ्तार।

0

जनपद उधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध शस्त्रों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर बरामद किए 10 अवैध तमंचे व अन्य सामग्री,03 आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर।पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर महो द्वारा एस०ओ०जी० ऊधमसिंहनगर को जनपद में अवैध अस्लाहों की निर्माण एंव तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे। पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर महोदया, पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री अमित कुमार व श्री परवेज अली महोदय 30सिंह नगर के निर्देशन एंव पर्वेक्षण में एस०ओ०जी० उ0सिंह नगर की टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर द्वारा ग्राम आर्यनगर थाना गदरपुर क्षेत्र में अवैध असलाहों की फैक्ट्रियां कुख्यात असलाह तस्कर दर्शन सिंह के गिरोह द्वारा बनाने एंव उक्त असलाहों की रुद्रपुर , गदरपुर, दिनेशपुर, हल्द्वानी, रामपुर आदि स्थानों पर विक्रय / तस्करी करने की सूचना दी गई। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एस०ओ०जी० टीम द्वारा उक्त सूचना की तस्दीकी की गई सूचना की पुष्टि होने पर एस0ओ0जी0 प्रभारी द्वारा 03 टीमें गठित की गई।

पहली टीम एस०ओ०जी० प्रभारी के नेतृत्व में व दुसरी टीम गौवंश प्रभारी उ0नि0 तेज सिंह के नेतृत्व में, व तीसरी टीम उ0नि0 रमेश चन्द बेलवाल व उ0नि0 राहुल राठी के नेतृत्व में थाना गदरपुर की गठित की गई। उक्त टीमों द्वारा दिनांक- 12/3/22 की देर रात्रि गदरपुर थाना क्षेत्र के आर्यनगर वन विभाग चौकी के पास से सोमदेव के खेत के किनारे जंगल के पास पाखड के पेड़ के नीचे छापेमारी कर मौके से अभियुक्तगण क्रमशः 1 दर्शन सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी गुलाब का मजरा केलाखेडा उ0सिंह नगर उम्र 65 वर्ष 2- मेहर सिंह पुत्र स्व0 जीवन सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 64 वर्ष 3- महेन्द्र सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष को अवैध अस्लाहो की फैक्ट्री चलाने व अवैध असलाह बनाने के उपकरण मय 10 अदद तैयार अवैध तमंचे क्रमशः 12 बोर के 02 अदद तमंचे, 315 बोर के 05 अदद व 32 बोर के 03 अदद, मय 02 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमारे इस गिरोह का सरगना दर्शन सिंह पुत्र इन्दर सिंह उपरोक्त है जो अवैध असलाहों के निर्माण में पूर्व में 05 बार जेल जा चुका है जिसे अवैध असलाहों के निर्माण में महारथ हासिल है जिसके साथ पकडे गये दोनों अभियुक्तगण के अलावा धर्मेन्द्र सिंह, काका,गुरनाम सिंह,धीर सिंह, फूला सिंह उर्फ गुरमीत सिंह निवासीगण – कलकत्ती गदरपुर उ0सिं0 नगर भी उक्त अवैध असलाहों की फैक्ट्री में पाटर्नर हैं तथा उक्त सभी अभियुक्तगण अवैध असलह बनाने व बेचने का कार्य काफी समय से कर रहे हैं तथा असलाहों को बनाकर रामपुर रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, कालाढुंगी,बाजपुर आदि क्षेत्रों में 5000/- रुपये प्रति तमंचे एंव 15 हजार रुपये प्रति बन्दूक के हिसाब से अवैध असलाहों की बिक्री करते हैं। पुलिस की संयुक्त दबिश से अन्य अभियुक्तगण पीछे जंगल की तरफ भाग गये । गिरफ्तार अभियुक्तगण व फरार अभियुक्तगणों के विरुद्ध एस0ओ0जी0 प्रभारी उ0नि0 कमलेश भट्ट द्वारा थाना गदरपुर में FIR N0- 56/2022 U/S 3/5,25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त

1-दर्शन सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी गुलाब का मजरा केलाखेडा उ0सिंह नगर उम्र 65 वर्ष

2- मेहर सिंह पुत्र स्व0 जीवन सिंह निवासी गुलाब का मजरा केलाखेडा उ0सिंह नगर उम्र 64 वर्ष 3- महेन्द्र सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी गुलाब का मजरा केलाखेडा उ0सिंह नगर उम्र 25 वर्ष

फरार अभियुक्त

1-धर्मेन्द्र सिंह पुत्र सुखवीर सिंह निवासी कलकत्ती गदरपुर उ0सिंह नगर।

2- काका पुत्र जरनैल सिंह निवासी उपरोक्त

3- गुरनाम सिंह पुत्र नामालूम निवासी उपरोक्त

बरामदा माल

10 अदद अवैध तमंचे क्रमशः 12 बोर के 02 अदद तमंचे,315 बोर के 05 अदद व32 बोर के 03 अदद, मय उपकरण- क्रमशः बांक शिकंजा 05, नाल लोहा 12 बोर बन्दूक-05, 12 बोर बन्दूक के बट- 09, ड्रीलमशीन बडी- 02, पंखे-02, चिप्पी लकड़ी की -09 हथौडे बडे-04, हठेडे छोटे-05, सडांसी-03, प्लास- 02, वसूल -01, आरी 01, हैक्सा आरी मय ब्लैड-01, ड्रील मशीन छोटी-04, सुम्मी होरी बडी – 05, रैती प्लास्टिक बान्स में 15, डाई-01, छैनी छोटी बडी- 25, नाल 315 बोर बन्दूक 04, नाल 12 बोर बन्दुक – 05, चिप्पी लोहा 12 बोर 04, चिप्पी लोहा 315 बोर 02, स्प्रींग गुलाबी डिब्बे के अन्दर 42, हैक्सा बैल्ड गुलाबी डिब्बे के अन्दर 31, खोखा कारतूस 315 बोर 03, खोखा कारतूस 12 बोर 06, वर्मे (ड्रीलमशीन के) एक गुलाबी डिब्बे में 15, पेचकस बड़े 02, छोटी बडी रिपरी 01 प्लास्टिक के डिब्बे में 60, सथरी 11, आयरन भट्टा-01, लेन लौहे की पटरिका छीना 02, छोटे ट्रैगर 06 बरामद मय आधार कार्ड 03अदद मोबाइल फोन, 02 अदद मो0सा0 क्रमश: प्लेटिना UK-06-BB-5527 व हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर।

पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा टीम हेतु 25 हजार ईनाम की घोषणा की गई है।

आपराधिक इतिहास

1 अभियुक्त दर्शन सिंह-1 FIR NO-392/95 U/S 25/27 A. ACT
2- FIR NO-26/96 U/S3/25 A. ACT
3- FIR NO-27/96 U/S15/20 NDPS ACT
4 FIR NO-549/99 U/S5/25 A. ACT 5- FIR NO-952/2005 U/S 25/27 A. ACT

2- अभियुक्त मेहर सिंह-
FIR NO-115/18 U/S 3/25 A. ACT व 06 अभियोग अन्य ।

3- अभियुक्त महेन्द्र सिंह-FIR NO-16/18 U/S 60 EX ACT, व 01 अन्य अभियोग ट्रैक्टर चोरी ।
4- अभियुक्त धीर सिंह- FIR NO-952/05 U/S 25/27 A. ACT 5- अभियुक्त धर्मेन्द्र सिंह-1- FIR NO-1254/05 U/S8/20 NDPS ACT
2- FIR NO-NIL / 2002 U/S379/411 IPCव 26 FACT
पुलिस टीम.

पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन / पन्तनगर श्री अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री परवेज अली, / श्री उ0नि0 कमलेश भट्ट प्रभारी SOG, उ0नि0 रविन्द्र विष्ट, कानि० भूपेन्द्र रावत, कानि०भूपेन्द्र आर्या, कानि0 प्रभात चौधरी, कानि0 राजेन्द्र कश्यप, कानि0 प्रमोद कुमार, कानि० विनोद कन्याल, कानि0 आसिफ हुसैन, , कानि0 जरनैल सिंह, कानि0 दीपक कठैत, कानि0 विनय कुमार, कानि0 दीवान बोरा, कानि0 प्रदीप कुमार, का० गोकुल टम्टा, म0का0 कंचन ।

गौ0वंश टीम- उ0नि0 तेज कुमार कानि० राजकुमार, कानि0 रविन्द्र बिष्ट, कानि0 कुन्दन खन्ना, पवन कुमार, कानि0 जीवन कुमार, कानि0 दीपक सिंह। कानि0 थाना गदरपुर टीम-क्षेत्राधिकारी बाजपुर सुश्री वन्दना वर्मा, निरीक्षक श्री विजेन्द्र शाह प्रभारी निरीक्षक गदरपुर, उ0 नि0आर0सी0बेलवाल, उ0नि0राहुल राठी, कानि0 दर्शन सिंह, कानि0 राकेश प्रसाद, कैलाश मनराल, कानि0 दीपक जोशी थाना केलाखेडा टीम कानि०महेन्द्र सिंह, कानि0 जगदीश पाठक, कानि0 नागेन्द्र राठी।

शैल सांस्कृतिक भवन में हुआ बैठकी होली का आयोजन होली के गीतों पर जमकर थिरके लोग विधायक शिव भी रहे मौजूद।

0

रूद्रपुर। गंगापुर रोड पर शैल सांस्कृतिक भवन में शैल सांस्कृतिक समिति की ओर से बैठकी होली का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे लोग होली गीतों पर जमकर थिरके। होली गीतों से पूरा माहौल होलीमय हो गया। सभी ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

होली मिलन समारोह का परिषद के अध्यक्ष गोपाल पटवाल, संरक्षक भारत लाल शाह, महिला समिति की अध्यक्ष कमलेश बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। बैठकी होली के बाद पुरूषोें की खड़ी होली का भी आयोजन हुआ। बैठकी होली में पहुंचने पर नवनिर्वाचित विधायक शिव अरोरा का पर्वतीय समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी। इस दोरान विधायक शिव अरोरा भी होली के रंग में रंगे नजर आये। उन्होनंे सभी को होली की बधाई दी। उन्होनंे कहा कि बैठकी व खड़ी होली पर्वतीय समाज की अहम होली होती है। इसके माध्यम से जहां समाज को संगठित किया जा सकता है। वहीं अपनी संस्कृति का बोध भी होता है। होली भाईचारे का प्रतीक है। होली का त्यौहार समाज को मतभेदों को भुलाकर आपसी भाईचारे में रहने का संदेश भी देता है। कार्यक्रम में होली गीतों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान सिद्धि के दाता, मेरो रंगीलो देवर, तुमर करो कपोलन लाल, नदी यमुना के तीर कदम्ब, सुमिरो सीता राम, ऐसी तपस्या होइ भगीरथ कैसे आंउफ रे कन्हैया तेरी गोकुल नगरी जैसे हाली गीतोें पर महिलाएं जमकर थिरकी। महिलाओं की बैठकी होली के तत्पश्चात शैल परिषद से जुड़े पुरूषों की खड़ी होली का भी आयोजन हुआ। जिसमें शिव के मनमाही बसे काशी, जोगी आओ शहर में व्यापारी, जल कैसे भरू जमुना गहरी, झोड़ा गायन चैखुटे की पार्वती गीतों की प्रस्तृति दी गई। इस मौके पर नवनिर्वाचित भाजपा विधायक शिव अरोरा, समिति की उपाध्यक्ष दीपा जोशी, पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ. अमिता उप्रेती, नीलम कांडपाल, मीना उपाध्याय, जानकी तिवारी, सुधा जोशी, शालिनी बोरा, भगवती सिंह, गीता जोशी, नलनी पांडेय, ललित मोहन उप्रेती, दयाकिशन दनाई, सतीश ध्यानी, सतीश ध्यानी, मनोज कांडपाल,ललित मिगलानी नीलाबंर जोशी आदि मौजूद रहे।

जाफरपुर में ग्रामीणों ने विधायक शिव अरोरा को लड्डुओं से तोला

0

रूद्रपुर। ग्राम जाफरपुर में नवनिर्वाचित विधायक शिव अरोरा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें लड्डुओं से तोलकर सम्मानित किया। नवनिर्वाचित विधायक शिव अरोरा के स्वागत के लिए ग्रामीणों ने जाफरपुर में जोरदार तैयारियां की थी। सर्वप्रथम कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा और फूल मालाओं से शिव अरोरा का जोरदार स्वागत किया। इसके पश्चात लडडुओं से तोलकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से उन्हें सेवा करने का अवसर मिला है। जनता ने अपने आशीर्वाद रूपी मत से उन्हें हमेशा के लिए )णी बना लिया है। एक एक वोट का कर्ज वह विकास करके चुकायेंगे। श्री अरोरा ने कहा कि उनके लिए पूरी रूद्रपुर विधानसभा अब उनका परिवार है। श्री अरोरा ने कहा वह पैसा कमाने नहीं बल्कि जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आये हैं। ईश्वर का दिया हुआ सब कुछ उनके पास है। रूद्रपुर को एक माॅडल के रूप में विकसित बनाने के लिए उन्होंने जो विजन तैयार किया है उसे धरातल पर उतारने के लिए पूरी ताकत लगायेंगे। उन्होनंे कहा कि आज रूद्रपुर विधानसभा में कई बड़ी समस्याये हैं जिनके निराकरण के लिए उन्होंने रोड मैप तैयार किया है। जनता ने जो भरोसा उन पर जताया है उस भरोसे को कभी टूटने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। रूद्रपुर विधानसभा में जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जायेगा। इस दौरान विकास बठला, अमित नारंग हरीश भट्ट, शैलेंद्र रावत, रजनी रावत, हिमांशु बिष्ट, योगेश वर्मा, दीपा जोशी, रेखा जोशी, मंजू देवी, ममता रानी, अंजू सिंह, सुनीता देवी, विकास चावला, विकास बठला, योगेश कुमार, जग्गू बांगा, मयंक कक्कड़, सोनू वर्मा, कन्नू गुंबर, मानव कक्कड़, सरिता बठला, सुदर्शन विश्वास, हरीश भट्ट, सुब्रत, राजेश डाबर, अमित बांगा, विकास सागर, सुरेन्द्र कालरा, आयुष चिलाना, रजत खर्कवाल, मनमोहन बाधवा, सुनील सागर, प्रेमलता, अरविंद सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।

बडी खबर:- उत्तराखंड का मुख्यमंत्री हुआ तय! सोमवार को होगी घोषणा

0

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज होंगे प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री।

मुख्यमंत्री कि रेस में सतपाल महाराज सबसे आगे”पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी”और पूर्व केबिनेट सुबोध उनियाल व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी है दौड़ में।

भाजपा आलाकमान कर सकता सतपाल महाराज के नाम की घोषणा” दिल्ली में चल रहा है मंथन”सोमवार दोपहर तक होगी घोषणा।

उत्‍तराखंड के शीर्ष राजनेता और बीजेपी सरकार में कैब‍िनेट मंत्री भी रहे चुके है सतपाल महाराज ।

भाजपा के कई विधायक कर रहे सतपाल महाराज को मुख्यमंत्री बनने की मांग”16 मार्च को सकती हैं ताजपोशी” मंत्रीमंडल में 11अन्य विधायक लेगें मंत्री पद कि शपथ।

रुद्रपुर विधान सभा को राज्य की सर्वश्रेष्ठ विधान सभा बनाने पर केंद्रित करेंगे:शिव अरोरा

0

रुद्रपुर। भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक शिव अरोरा ने कहा कि वे अपना पूरा ध्यान रुद्रपुर विधान सभा को राज्य की सर्वश्रेष्ठ विधान सभा बनाने पर केंद्रित करेंगे। रुद्रपुर एक व्यवस्थित और सुंदर शहर बनेगा। अन्य राज्यों के लोग जब शहर में प्रवेश करेंगे तो उन्हें यह एहसास होगा कि वे उत्तराखंड पहुंच चुके हैं।

सिटी क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि रुद्रपुर की हर गली मुहल्ला उनके लिए पवित्र मंदिर के समान होगा। उन्होंने विकास का रोडमैप तैयार कर लिया है, जिसे वे साकार करेंगे। वे जनता के सेवक के रूप में कार्य करेंगे। कहा कि नजूल पर मालिकाना हक दिलाना बड़ा मुद्दा रहा है। सरकार ने मालिकाना हक देने का शासनादेश जारी कर दिया है। अब लोगों को स्वामित्व दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। ट्रांजिट कैंप में दानपत्र की भूमि पर बसे लोगों को भी मालिकाना हक दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। बताया कि वह ऐसी व्यवस्था बनाने जा रहे हैं, जिसके तहत राशनकार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन जैसे कार्यों के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों में भटकना न पड़े। घर बैठे पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

श्री अरोरा ने कहा कि कुछ महीने पहले रुद्रपुर में आपदा आई थी। पूरा इलाका जलमग्न हो गया। गरीबों और व्यापारियों समेत आम जनमानस का बड़ा नुकसान हुआ था। उसकी पुनरावृत्ति रोकने के लिए रुड़की जैसे किसी संस्थान से सर्वे कराकर जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी। कहा कि रुद्रपुर महानगर है, लेकिन यहां सीवर लाइन नहीं है। वह राज्य और केन्द्र सरकार से सीवर लाइन का प्रोजेक्ट स्वीकृत कराएंगे। सीवर लाइन के बनने के बाद शहर स्वच्छ नजर आएगा और जल निकासी सुगम होगी।

कहा कि वे सीए हैं और उद्योगों से जुड़े हैं। चूंकि ऊधमसिंह नगर औद्योगिक राजधानी है, इसीलिए वे उद्योगों से बात करके तकनीकी शिक्षा पर फोकस करेंगे, ताकि नौजवानों को तकनीकी शिक्षा हासिल करके नौकरी की गारंटी मिल सके। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के लिए बजट अवमुक्त हो चुका है। किच्छा में सेटेलाइट एम्स स्वीकृत हो चुका है। जब यह दोनों संस्थान सेवाएं देंगे तो स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हो जाएंगी। लोगों को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना होगा।

विधायक ने कहा कि रुद्रपुर ऐसा शहर है, जहां से एनएच 74 और एनएच 87 निकल रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं और प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है। व्यापारी भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। वह रुद्रपुर बाईपास के निर्माण की मांग रखेंगे और उनकी कोशिश होगी कि बाईपास स्वीकृत हो।

उन्होंने बताया कि रुद्रपुर चंडीगढ़ की तर्ज पर बसा है। वह चाहते हैं कि न सिर्फ रुद्रपुर शहर, बल्कि पूरी विधान सभा राज्य की सर्वश्रेष्ठ विधान सभा बने। पत्रकारों के सवाल का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि वह बाल्यकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं और अब नरेंद्र मोदी के सिपाही हैं। नेतृत्व उन्हें जो जिम्मेदारी देगा, उसे वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने रुद्रपुर सीट पर प्रचंड वोट मिलने पर जनता व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
प्रेस वार्ता में मंडी समिति अध्यक्ष केके दास ,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तम दत्ता, जिला मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी, सुरेश कोली, अमित नारंग, राकेश सिंह, सुनील यादव, चंद्रसेन कोली, गजेंद्र प्रजापति, राजेंद्र श्रीधर,मयंक कक्कड़ आदि मौजूद थे।