Thursday, April 18, 2024

Latest Posts

जनपद उधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध शस्त्रों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर बरामद किए 10 अवैध तमंचे व अन्य सामग्री,03 आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर।पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर महो द्वारा एस०ओ०जी० ऊधमसिंहनगर को जनपद में अवैध अस्लाहों की निर्माण एंव तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे। पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर महोदया, पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री अमित कुमार व श्री परवेज अली महोदय 30सिंह नगर के निर्देशन एंव पर्वेक्षण में एस०ओ०जी० उ0सिंह नगर की टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर द्वारा ग्राम आर्यनगर थाना गदरपुर क्षेत्र में अवैध असलाहों की फैक्ट्रियां कुख्यात असलाह तस्कर दर्शन सिंह के गिरोह द्वारा बनाने एंव उक्त असलाहों की रुद्रपुर , गदरपुर, दिनेशपुर, हल्द्वानी, रामपुर आदि स्थानों पर विक्रय / तस्करी करने की सूचना दी गई। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एस०ओ०जी० टीम द्वारा उक्त सूचना की तस्दीकी की गई सूचना की पुष्टि होने पर एस0ओ0जी0 प्रभारी द्वारा 03 टीमें गठित की गई।

पहली टीम एस०ओ०जी० प्रभारी के नेतृत्व में व दुसरी टीम गौवंश प्रभारी उ0नि0 तेज सिंह के नेतृत्व में, व तीसरी टीम उ0नि0 रमेश चन्द बेलवाल व उ0नि0 राहुल राठी के नेतृत्व में थाना गदरपुर की गठित की गई। उक्त टीमों द्वारा दिनांक- 12/3/22 की देर रात्रि गदरपुर थाना क्षेत्र के आर्यनगर वन विभाग चौकी के पास से सोमदेव के खेत के किनारे जंगल के पास पाखड के पेड़ के नीचे छापेमारी कर मौके से अभियुक्तगण क्रमशः 1 दर्शन सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी गुलाब का मजरा केलाखेडा उ0सिंह नगर उम्र 65 वर्ष 2- मेहर सिंह पुत्र स्व0 जीवन सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 64 वर्ष 3- महेन्द्र सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष को अवैध अस्लाहो की फैक्ट्री चलाने व अवैध असलाह बनाने के उपकरण मय 10 अदद तैयार अवैध तमंचे क्रमशः 12 बोर के 02 अदद तमंचे, 315 बोर के 05 अदद व 32 बोर के 03 अदद, मय 02 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमारे इस गिरोह का सरगना दर्शन सिंह पुत्र इन्दर सिंह उपरोक्त है जो अवैध असलाहों के निर्माण में पूर्व में 05 बार जेल जा चुका है जिसे अवैध असलाहों के निर्माण में महारथ हासिल है जिसके साथ पकडे गये दोनों अभियुक्तगण के अलावा धर्मेन्द्र सिंह, काका,गुरनाम सिंह,धीर सिंह, फूला सिंह उर्फ गुरमीत सिंह निवासीगण – कलकत्ती गदरपुर उ0सिं0 नगर भी उक्त अवैध असलाहों की फैक्ट्री में पाटर्नर हैं तथा उक्त सभी अभियुक्तगण अवैध असलह बनाने व बेचने का कार्य काफी समय से कर रहे हैं तथा असलाहों को बनाकर रामपुर रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, कालाढुंगी,बाजपुर आदि क्षेत्रों में 5000/- रुपये प्रति तमंचे एंव 15 हजार रुपये प्रति बन्दूक के हिसाब से अवैध असलाहों की बिक्री करते हैं। पुलिस की संयुक्त दबिश से अन्य अभियुक्तगण पीछे जंगल की तरफ भाग गये । गिरफ्तार अभियुक्तगण व फरार अभियुक्तगणों के विरुद्ध एस0ओ0जी0 प्रभारी उ0नि0 कमलेश भट्ट द्वारा थाना गदरपुर में FIR N0- 56/2022 U/S 3/5,25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त

1-दर्शन सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी गुलाब का मजरा केलाखेडा उ0सिंह नगर उम्र 65 वर्ष

2- मेहर सिंह पुत्र स्व0 जीवन सिंह निवासी गुलाब का मजरा केलाखेडा उ0सिंह नगर उम्र 64 वर्ष 3- महेन्द्र सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी गुलाब का मजरा केलाखेडा उ0सिंह नगर उम्र 25 वर्ष

फरार अभियुक्त

1-धर्मेन्द्र सिंह पुत्र सुखवीर सिंह निवासी कलकत्ती गदरपुर उ0सिंह नगर।

2- काका पुत्र जरनैल सिंह निवासी उपरोक्त

3- गुरनाम सिंह पुत्र नामालूम निवासी उपरोक्त

बरामदा माल

10 अदद अवैध तमंचे क्रमशः 12 बोर के 02 अदद तमंचे,315 बोर के 05 अदद व32 बोर के 03 अदद, मय उपकरण- क्रमशः बांक शिकंजा 05, नाल लोहा 12 बोर बन्दूक-05, 12 बोर बन्दूक के बट- 09, ड्रीलमशीन बडी- 02, पंखे-02, चिप्पी लकड़ी की -09 हथौडे बडे-04, हठेडे छोटे-05, सडांसी-03, प्लास- 02, वसूल -01, आरी 01, हैक्सा आरी मय ब्लैड-01, ड्रील मशीन छोटी-04, सुम्मी होरी बडी – 05, रैती प्लास्टिक बान्स में 15, डाई-01, छैनी छोटी बडी- 25, नाल 315 बोर बन्दूक 04, नाल 12 बोर बन्दुक – 05, चिप्पी लोहा 12 बोर 04, चिप्पी लोहा 315 बोर 02, स्प्रींग गुलाबी डिब्बे के अन्दर 42, हैक्सा बैल्ड गुलाबी डिब्बे के अन्दर 31, खोखा कारतूस 315 बोर 03, खोखा कारतूस 12 बोर 06, वर्मे (ड्रीलमशीन के) एक गुलाबी डिब्बे में 15, पेचकस बड़े 02, छोटी बडी रिपरी 01 प्लास्टिक के डिब्बे में 60, सथरी 11, आयरन भट्टा-01, लेन लौहे की पटरिका छीना 02, छोटे ट्रैगर 06 बरामद मय आधार कार्ड 03अदद मोबाइल फोन, 02 अदद मो0सा0 क्रमश: प्लेटिना UK-06-BB-5527 व हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर।

पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा टीम हेतु 25 हजार ईनाम की घोषणा की गई है।

आपराधिक इतिहास

1 अभियुक्त दर्शन सिंह-1 FIR NO-392/95 U/S 25/27 A. ACT
2- FIR NO-26/96 U/S3/25 A. ACT
3- FIR NO-27/96 U/S15/20 NDPS ACT
4 FIR NO-549/99 U/S5/25 A. ACT 5- FIR NO-952/2005 U/S 25/27 A. ACT

2- अभियुक्त मेहर सिंह-
FIR NO-115/18 U/S 3/25 A. ACT व 06 अभियोग अन्य ।

3- अभियुक्त महेन्द्र सिंह-FIR NO-16/18 U/S 60 EX ACT, व 01 अन्य अभियोग ट्रैक्टर चोरी ।
4- अभियुक्त धीर सिंह- FIR NO-952/05 U/S 25/27 A. ACT 5- अभियुक्त धर्मेन्द्र सिंह-1- FIR NO-1254/05 U/S8/20 NDPS ACT
2- FIR NO-NIL / 2002 U/S379/411 IPCव 26 FACT
पुलिस टीम.

पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन / पन्तनगर श्री अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री परवेज अली, / श्री उ0नि0 कमलेश भट्ट प्रभारी SOG, उ0नि0 रविन्द्र विष्ट, कानि० भूपेन्द्र रावत, कानि०भूपेन्द्र आर्या, कानि0 प्रभात चौधरी, कानि0 राजेन्द्र कश्यप, कानि0 प्रमोद कुमार, कानि० विनोद कन्याल, कानि0 आसिफ हुसैन, , कानि0 जरनैल सिंह, कानि0 दीपक कठैत, कानि0 विनय कुमार, कानि0 दीवान बोरा, कानि0 प्रदीप कुमार, का० गोकुल टम्टा, म0का0 कंचन ।

गौ0वंश टीम- उ0नि0 तेज कुमार कानि० राजकुमार, कानि0 रविन्द्र बिष्ट, कानि0 कुन्दन खन्ना, पवन कुमार, कानि0 जीवन कुमार, कानि0 दीपक सिंह। कानि0 थाना गदरपुर टीम-क्षेत्राधिकारी बाजपुर सुश्री वन्दना वर्मा, निरीक्षक श्री विजेन्द्र शाह प्रभारी निरीक्षक गदरपुर, उ0 नि0आर0सी0बेलवाल, उ0नि0राहुल राठी, कानि0 दर्शन सिंह, कानि0 राकेश प्रसाद, कैलाश मनराल, कानि0 दीपक जोशी थाना केलाखेडा टीम कानि०महेन्द्र सिंह, कानि0 जगदीश पाठक, कानि0 नागेन्द्र राठी।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.