Sunday, April 2, 2023
Home Blog

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना नानकमत्ता क्षेत्र में Social Outreach Program के अंतर्गत की गई मीटिंग l

0

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना नानकमत्ता क्षेत्र में Social Outreach Program के अंतर्गत की गई मीटिंग l

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डा0 मंजुनाथ टी सी महोदय द्वारा थाना नानकमत्ता क्षेत्र में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों, आसपास के गांवों के प्रधान व समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ समन्वय मीटिंग की गई l

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तराई क्षेत्र में समाज के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किए गए कार्य की सराहना की गई तथा परिजनों को युवाओं से लगातार संवाद कायम करने हेतु अनुरोध किया गया l

महोदय द्वारा वर्तमान परिस्थितियों में स्थानीय युवाओं को कट्टरपंथी विचारधारा से दूर रहने व सोशल मीडिया पर होने वाले भ्रामक प्रचार से सजग रहने हेतु कहा गया l

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत बाहरी व्यक्तियों के द्वारा चलाए जा रहे मुहिम से दूर रहने व किसी भी प्रकार से भ्रामक प्रचार नहीं करने हेतु कहा गया l

स्थानीय युवाओं को नशे की आदत से दूर रहने व सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया l

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत युवाओं को किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया संबंधी भ्रामक जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करने हेतु कहा गया l

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के पिता स्वर्गीय खानचंद ठुकराल की स्मृति में वार्ड नं 36 आदर्श कालोनी स्थित बुध पार्क में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा नेता उत्तम दत्ता और भाजपा नेता अनिल चौहान ने संयुक्त रूप से किया

0

रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के पिता स्वर्गीय खानचंद ठुकराल की स्मृति में वार्ड नं 36 आदर्श कालोनी स्थित बुध पार्क में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा नेता उत्तम दत्ता और भाजपा नेता अनिल चौहान ने संयुक्त रूप से किया अतिथियों ने सर्वप्रथम बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि खेलों का जीवन में अहम योगदान है। खेल शारीरिक और मानसिक विकास में के लिए जरूरी है। खेलों से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वहीं खोल आपसी सदभाव भी बढ़ाते हैं। खेलों से जीवन में अनुशासन की भावना का भी विकास होता है। इस अवसर पर आयोजन कमेटी के संयोजक महेन्द्र आर्या ने बताया कि दो दिवसीय टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का समापन रविवार को होगा। विजेता टीम को 11 हजार और उपविजेता टीम को 7 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर सरदार साहब सिंह, पार्षद रंजीत सागर, जितेन्द्र यादव, भुवन गुप्ता, राकेश सिंह, अजय यादव, संजय ठुकराल बंटी कोली, पूर्व पार्षद महेन्द्र आर्या, मोंटी खेड़ा, कमल राणा, विक्रम विष्ट, संजय आर्या, अखलेश शर्मा, गौरव खुराना अजय ठुकराल आदि मौजूद रहे।

चैती मेले में प्रसाद चढ़ाने गई महिला के गले से हुआ मंगलसूत्र चोरी

0

रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर

चैती मेले में प्रसाद चढ़ाने गई महिला के गले से हुआ मंगलसूत्र चोरी

काशीपुर। चैती मेले में प्रसाद चढ़ाने गई महिला के गले से कोई सोने का मंगलसूत्र उड़ा ले गया। मेला मजिस्ट्रेट को सौंपी तहरीर में जीबी पंत कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य टीचर्स कालोनी निवासी होरी सिंह की पत्नी सावित्री देवी ने बताया कि गुरूवार को वह परिवार समेत चैती मेला परिसर स्थित मां बाल सुन्दरी देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने ने गयी थीं कि इस दौरान अज्ञात व्यक्ति उनके गले में पड़ा दो तोले सोने का मंगलसूत्र काटकर निकाल ले गया।

आईजीएल में इथाइलिन आक्साॅइड स्टोरेज में टैंकर भरते समय आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास

0

रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर

आईजीएल में इथाइलिन आक्साॅइड स्टोरेज में टैंकर भरते समय आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास

काशीपुर। आईजीएल के फायर सुरक्षा कर्मियों द्वारा परिसर के अति संवेदनशील इथाइलिन आक्साइड स्टोरेज एरिया में आपातकालीन प्लान का अभ्यास किया गया। इस दौरान आपातकालीन साइरन बजने के साथ ही फायर वाहनों व एंबुलेंस ने कार्य शुरु किया। इसके साथ ही दुर्घटना में नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अति संवेदनशील इथाइलिन आक्साॅइड क्षेत्र में अभ्यास के लिए सुबह करीब 11.10 बजे जैसे ही साइरन बजा, फायर सर्विस के वाहन व एंबुलेंस ने त्वरित कार्यवाही की। इसके साथ ही कारखाने में जगह-जगह सारे सेवाकर्मी अलर्ट हो गयें। इस दौरान फायर हाइड्रेट सिस्टम से पानी की बौछार से लीकेज नियंत्रित किया गया। यह आपातकालीन अभ्यास गदरपुर से एनडीआरएफ *राष्ट्रीय आपदा राहत बल) की टुकड़ी की मौजूदगी में सफलतापूर्वक किया गया जिसमें रसायन एवं आपात स्थिति से बचाव के लिए मास्क व इथीनीन आक्साॅइड सूट का उपयोग कर इससे महत्व को समझाने का प्रयास किया गया। करीब आधा घंटे के अभ्यास में सभी आपात सेवाकर्मियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। मुख्य नियंत्रक सुधीर अग्रवाल एवं दुर्घटना नियंत्रक डाॅ. आरके शर्मा की देखरेख में आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास किया गया। इस दौरान डीलूज सिस्टम स्वचालित, हाइड्रेंट एवं माॅनीटर का प्रयोग किया गया। अभ्यास के दौरान, आलोक सिंघल, सारंग खाती, हरीश चंद्र मेहरा, अरुनवा सानयाल, योगेन्द्र कुमार सिंह, मनीष श्योराण, विकात चैधरी, रमेश उपाध्याय, क्लेरियेंट आईजीएल (आईजीएल ज्वांइट वेन्चर) से एस. मंजूनाथ, विपुल बेलवाल, शुभम तिवारी, दीपक सक्सेना, क्लेरियेंट ग्लोबल से ग्लोबल आॅपरेशन हैड एरिक, इओडी हैड रिनाल्ड और एनडीआरएफ के 50 जवान आदि समेत कई अधिकारी मौजूद थे। इस अभ्यास के साथ-साथ एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा राहत बल) की टुकड़ी को क्लोरीन टनर में आपातस्थिति से निपटने हेतू क्लोरीन किट के उपयोग का भी अभ्यास सफलतापूर्वक किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वर्ष के कार्यकाल में किये जनहितेषी कार्य…राम महरोत्रा

0

रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वर्ष के कार्यकाल में किये जनहितेषी कार्य…राम महरोत्रा

काशीपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा शहर की समस्याओं का निवारण न होने पर शासन-प्रशासन पर जमकर निशाना साधा, जबकि कई मामलों में वे धामी सरकार की प्रशंसा करते नजर आए। नगर के आरआर स्क्वायर मॉल में शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान राम मेहरोत्रा ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के सहकारी क्षेत्र में किये गये कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक वर्ष के कार्यकाल में किये गये जनहितैषी कार्य गिनाते हुए भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री धामी की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने ऐतिहासिक चैती मेले की दुर्दशा पर दुःख जताते हुए इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि मेले की नीलामी से प्रशासन को करोड़ों रुपये का राजस्व पिछले दो-तीन वर्षों से प्राप्त हो रहा है लेकिन मेला स्थल के रखरखाव पर एक पैसा भी खर्च नहीं किया जा रहा। बारिश के दौरान मेले में व्यापारियों का काफी नुकसान होता हुआ। भाजपा नेता ने कहा कि राजस्व वसूली से मिले पैसे से मेला स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए लेकिन नहीं किया जाता। मेले का टेंडर लेने वालों और दुकानदारों को आर्थिक क्षति हो रही है। दुकानदार यहां आने से डर रहे हैं। ऐतिहासिक चैती मेले का स्वरूप सूक्ष्म होता जा रहा है। जो कि अगाध धार्मिक आस्था से जुड़े इस मेले के लिए दुखदाई है।
इधर, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बनाई गई महायोजना 2041को लेकर भी भाजपा नेता ने प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। आरोप लगाया कि बगैर किसी रायशुमारी और फिजिकल सर्वे के महायोजना का प्रारूप तैयार कर दिया गया, जिससे उसमें सिर्फ विसंगति के अलावा कुछ भी नहीं है। कहा कि इस बारे में वह मुख्यमंत्री धामी को अवगत करा चुके हैं। आवासीय इलाकों को इस महायोजना में तालाब या कामर्शियल दिखाया गया है। मेहरोत्रा ने बताया कि अब तक 650 से अधिक आपत्ति महायोजना की विसंगतियों को लेकर आ चुकी हैं। साथ ही कहा कि अभी तमाम लोगों को महायोजना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। सर्किल रेट पुनरीक्षित किये जाने पर उन्होंने कहा कि करीब सवा महीने से जारी अधिवक्ताओं की हड़ताल के बारे में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री तक को नहीं बताया। जब उन्होंने मुख्यमंत्री को हड़ताल के बाबत बताया तो वह चौंक गए। उन्होंने कहा कि सर्किल रेट कम कराने को वे प्रयासरत हैं। वार्ता के दौरान ईश्वर चन्द्र गुप्ता, चौधरी समरपाल सिंह, शाहनवाज खान, अजय टंडन, अभिषेक गोयल, राजू सेठी व विपिन अरोरा भी मौजूद रहे।

महानाम सकीर्तन में पहुँचे विधायक शिव अरोरा, माँ काली से क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना

0

रिपोर्टर राजीव  रुद्रपुर

महानाम सकीर्तन में पहुँचे विधायक शिव अरोरा, माँ काली से क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना

रूद्रपुर। जगतपुरा मुखर्जीनगर में चल रहे श्री अष्टम प्रहर महानाम सकीर्तन में पहुँचे रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, जहां उन्होंने आयोजित कीर्तन का श्रवण कर, प्रभु से क्षेत्र के सुख सम्रद्धि की कामना की ,विधायक शिव अरोरा ने कहा हरि नाम कीर्तन से मन मे प्रसनता ओर आत्मा में शांतिपूर्ण भाव का बोध होता है। उन्होंने कहा हरि की धुन में लगे यह भक्तिमय माहौल बताता है कि भगवान कृष्ण माँ काली के प्रति हमारे हिन्दू समाज की कितनी आस्था है। ऐसे आयोजन समाज को मजबूत और संगठित करते है । विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर समय समय पर धार्मिक आयोजन के लिये जाना जाता रहा है और यह आयोजन युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति का ज्ञान कराने के लिये बेहतर माध्यम है ताकि आने वाले समय मे उनके द्वारा इस कार्य को जारी रखा जाये सके, विधायक शिव अरोरा के अखण्ड नाम कीर्तन में पहुँचे पर आयोजन कमेटी द्वारा स्वागत किया तो विधायक ने भगवान के चरणों मे अपना शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, राधेश शर्मा, बलाई विश्वास, विजय विश्वास, शंकर, रमेश, सुधीर रॉय, कोमल मण्डल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रुद्रपुर में अज्ञात की डेड बॉडी मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

0

रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर

 

रुद्रपुर । उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही हैं वही आज थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के शिवनगर में एक व्यक्ति का क्षत विक्षत शव मिला है। शव मिलने की जानकारी होने पर भारी भीड़ जुट गई। शव की पहचान नहीं हो पाई है।

रुद्रपुर से सीओ ओमप्रकाश शर्मा के जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर को यहां नाले में किसी ने शव पड़ा देखा तो भीड़ एकत्रित होनी शुरू हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो चुका है और उसकी पहचान होना मुश्किल है। मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। उनका कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल सभी थानों को सूचना भेजी जा रही है। कहीं कोई गुमशुदगी दर्ज होगी तो शिनाख्त में आसानी हो जाएगी।

रुद्रपुर । उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही हैं वही आज थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के शिवनगर में एक व्यक्ति का क्षत विक्षत शव मिला है। शव मिलने की जानकारी होने पर भारी भीड़ जुट गई। शव की पहचान नहीं हो पाई है।

रुद्रपुर से सीओ ओमप्रकाश शर्मा के जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर को यहां नाले में किसी ने शव पड़ा देखा तो भीड़ एकत्रित होनी शुरू हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो चुका है और उसकी पहचान होना मुश्किल है। मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। उनका कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल सभी थानों को सूचना भेजी जा रही है। कहीं कोई गुमशुदगी दर्ज होगी तो शिनाख्त में आसानी हो जाएगी।

पढ़िए यहां पर सिपाही की हत्या करना और दूसरे सिपाही पर जानलेवा हमला करने वाले को आजीवन कारावास,कई हजार का जुर्माना

0

रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर

पढ़िए यहां पर सिपाही की हत्या करना और दूसरे सिपाही पर जानलेवा हमला करने वाले को आजीवन कारावास,कई हजार का जुर्माना

रूद्रपुर । पुलिस के एक सिपाही की हत्या कारित करने तथा दूसरे सिपाही पर जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल करने के पाँच आरोपियों को तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री रजनी शुक्ला ने आजीवन कारावास तथा 36,000 रुपया जुर्माने की सजासुना दी।सहायक ज़िला शासकीय अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण पटवा ने बताया कि 12/13 दिसंबर 2015 की रात को एक पिकप पर सवार आधा दर्जन बदमाश थाना गदरपुर के ग्राम महतोष मोड़ में रहने वाले भूकन लाल के घर पहुँच कर उनकी भैंसों को खोल लूट कर ले जा रहे थे कि अचानक भूकन लाल व उनकी पत्नी श्रीमती शकुन्तला रानी जाग गए उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया बदमाशों ने पत्नी का मोबाइल लूट लिया ।शोर सुनकर गाँव वाले आये तो बदमाश पिकप में बैठकर बिलासपुर की ओर चल दिए ।इसी बीच एक ग्रामीण ने थाने में फ़ोन किया तो ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल सुभाष जोशी ने तुरंत रात्रि गश्त पर निकले कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार व बसन्त बोरा को सूचित कर दिया जिस पर वह दोनों पंचायत के बैरियर पर पहुँचे और बेरियर गिरा दिया लेकिन बदमाशों ने पिकप से टक्कर मार कर बेरियर को तोड़ डाला और बिलासपुर की ओर भाग निकले ।यह देख दोनों पुलिस कर्मियों ने मोटरसाइकिल से उनका पीछा किया तो पिकप में पीछे बैठे बदमाशों ने उनपर पथराव कर दिया लेकिन दोनों ने पीछा नही छोड़ा परन्तु जब पिकप यूपी की सीमा में चली गई तो दोनों वापिस लौट आए ।बदमाशों ने अपनी पिकप लौटाते हुए बहुत तेज गति से दोनों की मोटरसाइकिल में पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी जिसके फलस्वरूप दोनों गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए,घायल अवस्था में ही जितेन्द्र ने थाने फ़ोन कर बताया तो कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुँच गये और दोनों को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बसन्त बोरा को मृत घोषित कर दिया ।जितेन्द्र को नारायण अस्पताल रूद्रपुर लाया गया जहां उनके पैर का आपरेशन कर रॉड डाली गई ।इस मामले में भूकन लाल तथा कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार के द्वारा अलग अलग एफ़आइआर दर्ज कराई गईं ।पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी और गदरपुर पुलिस ने मुरादाबाद के कटघर थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मूँड़ापाडें जिला मुरादाबाद निवासी सूखा पुत्र यामीन,मोहम्मद रफ़ीक पुत्र वली अहमद,अनमोल पुत्र ज्ञानी,भूरा पुत्र नन्हे तथा आसिफ़ पुत्र अलीजान को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया ।उनके विरूद्ध तृतीय अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री रजनी शुक्ला के न्यायालय में मुक़दमा चला जिसमें एडीजीसी लक्ष्मी नारायण पटवा ने 15 गवाह पेश कर आरोप सिद्ध कर दिया जिसके बाद शुक्रवार की शाम न्यायाधीश महोदय ने पॉचो को आरोपी करार देते हुए धारा 302 आईपीसी में आजीवन कारावास और 16 हज़ार रुपये जुर्माने, धारा 395 में 10 वर्ष के कठोर कारावास और 5000 रूपये जुर्माने, धारा 397 व 307 में 7-7 वर्ष के कठोर कारावास और 5000-5000 रूपये जुर्माने, धारा 332 व 353 में 3-3 वर्ष के कठोर कारावास, धारा 427 में 2-2 वर्ष के कठोर कारावास और 5000 रूपये जुर्माने की सज़ा सुनाई जबकि भूरा को धारा 412 में 10 वर्ष के कठोर कारावास और 5000 रूपये जुर्माने की सज़ा अलग से सुनाई गई ।
——-

पढ़िए… यहां पर सिपाही की हत्या करना और दूसरे सिपाही पर जानलेवा हमला करने वाले को आजीवन कारावास,कई हजार का जुर्माना रूद्रपुर । पुलिस के एक सिपाही की हत्या कारित करने तथा दूसरे सिपाही पर जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल करने के पाँच आरोपियों को तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री रजनी शुक्ला ने आजीवन कारावास तथा 36,000 रुपया जुर्माने की सजासुना दी।सहायक ज़िला शासकीय अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण पटवा ने बताया कि 12/13 दिसंबर 2015 की रात को एक पिकप पर सवार आधा दर्जन बदमाश थाना गदरपुर के ग्राम महतोष मोड़ में रहने वाले भूकन लाल के घर पहुँच कर उनकी भैंसों को खोल लूट कर ले जा रहे थे कि अचानक भूकन लाल व उनकी पत्नी श्रीमती शकुन्तला रानी जाग गए उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया बदमाशों ने पत्नी का मोबाइल लूट लिया ।शोर सुनकर गाँव वाले आये तो बदमाश पिकप में बैठकर बिलासपुर की ओर चल दिए ।इसी बीच एक ग्रामीण ने थाने में फ़ोन किया तो ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल सुभाष जोशी ने तुरंत रात्रि गश्त पर निकले कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार व बसन्त बोरा को सूचित कर दिया जिस पर वह दोनों पंचायत के बैरियर पर पहुँचे और बेरियर गिरा दिया लेकिन बदमाशों ने पिकप से टक्कर मार कर बेरियर को तोड़ डाला और बिलासपुर की ओर भाग निकले ।यह देख दोनों पुलिस कर्मियों ने मोटरसाइकिल से उनका पीछा किया तो पिकप में पीछे बैठे बदमाशों ने उनपर पथराव कर दिया लेकिन दोनों ने पीछा नही छोड़ा परन्तु जब पिकप यूपी की सीमा में चली गई तो दोनों वापिस लौट आए ।बदमाशों ने अपनी पिकप लौटाते हुए बहुत तेज गति से दोनों की मोटरसाइकिल में पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी जिसके फलस्वरूप दोनों गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए,घायल अवस्था में ही जितेन्द्र ने थाने फ़ोन कर बताया तो कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुँच गये और दोनों को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बसन्त बोरा को मृत घोषित कर दिया ।जितेन्द्र को नारायण अस्पताल रूद्रपुर लाया गया जहां उनके पैर का आपरेशन कर रॉड डाली गई ।इस मामले में भूकन लाल तथा कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार के द्वारा अलग अलग एफ़आइआर दर्ज कराई गईं ।पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी और गदरपुर पुलिस ने मुरादाबाद के कटघर थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मूँड़ापाडें जिला मुरादाबाद निवासी सूखा पुत्र यामीन,मोहम्मद रफ़ीक पुत्र वली अहमद,अनमोल पुत्र ज्ञानी,भूरा पुत्र नन्हे तथा आसिफ़ पुत्र अलीजान को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया ।उनके विरूद्ध तृतीय अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री रजनी शुक्ला के न्यायालय में मुक़दमा चला जिसमें एडीजीसी लक्ष्मी नारायण पटवा ने 15 गवाह पेश कर आरोप सिद्ध कर दिया जिसके बाद शुक्रवार की शाम न्यायाधीश महोदय ने पॉचो को आरोपी करार देते हुए धारा 302 आईपीसी में आजीवन कारावास और 16 हज़ार रुपये जुर्माने, धारा 395 में 10 वर्ष के कठोर कारावास और 5000 रूपये जुर्माने, धारा 397 व 307 में 7-7 वर्ष के कठोर कारावास और 5000-5000 रूपये जुर्माने, धारा 332 व 353 में 3-3 वर्ष के कठोर कारावास, धारा 427 में 2-2 वर्ष के कठोर कारावास और 5000 रूपये जुर्माने की सज़ा सुनाई जबकि भूरा को धारा 412 में 10 वर्ष के कठोर कारावास और 5000 रूपये जुर्माने की सज़ा अलग से सुनाई गई । ——-

0

रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर

. यहां पर सिपाही की हत्या करना और दूसरे सिपाही पर जानलेवा हमला करने वाले को आजीवन कारावास,कई हजार का जुर्माना

रूद्रपुर । पुलिस के एक सिपाही की हत्या कारित करने तथा दूसरे सिपाही पर जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल करने के पाँच आरोपियों को तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री रजनी शुक्ला ने आजीवन कारावास तथा 36,000 रुपया जुर्माने की सजासुना दी।सहायक ज़िला शासकीय अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण पटवा ने बताया कि 12/13 दिसंबर 2015 की रात को एक पिकप पर सवार आधा दर्जन बदमाश थाना गदरपुर के ग्राम महतोष मोड़ में रहने वाले भूकन लाल के घर पहुँच कर उनकी भैंसों को खोल लूट कर ले जा रहे थे कि अचानक भूकन लाल व उनकी पत्नी श्रीमती शकुन्तला रानी जाग गए उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया बदमाशों ने पत्नी का मोबाइल लूट लिया ।शोर सुनकर गाँव वाले आये तो बदमाश पिकप में बैठकर बिलासपुर की ओर चल दिए ।इसी बीच एक ग्रामीण ने थाने में फ़ोन किया तो ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल सुभाष जोशी ने तुरंत रात्रि गश्त पर निकले कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार व बसन्त बोरा को सूचित कर दिया जिस पर वह दोनों पंचायत के बैरियर पर पहुँचे और बेरियर गिरा दिया लेकिन बदमाशों ने पिकप से टक्कर मार कर बेरियर को तोड़ डाला और बिलासपुर की ओर भाग निकले ।यह देख दोनों पुलिस कर्मियों ने मोटरसाइकिल से उनका पीछा किया तो पिकप में पीछे बैठे बदमाशों ने उनपर पथराव कर दिया लेकिन दोनों ने पीछा नही छोड़ा परन्तु जब पिकप यूपी की सीमा में चली गई तो दोनों वापिस लौट आए ।बदमाशों ने अपनी पिकप लौटाते हुए बहुत तेज गति से दोनों की मोटरसाइकिल में पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी जिसके फलस्वरूप दोनों गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए,घायल अवस्था में ही जितेन्द्र ने थाने फ़ोन कर बताया तो कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुँच गये और दोनों को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बसन्त बोरा को मृत घोषित कर दिया ।जितेन्द्र को नारायण अस्पताल रूद्रपुर लाया गया जहां उनके पैर का आपरेशन कर रॉड डाली गई ।इस मामले में भूकन लाल तथा कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार के द्वारा अलग अलग एफ़आइआर दर्ज कराई गईं ।पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी और गदरपुर पुलिस ने मुरादाबाद के कटघर थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मूँड़ापाडें जिला मुरादाबाद निवासी सूखा पुत्र यामीन,मोहम्मद रफ़ीक पुत्र वली अहमद,अनमोल पुत्र ज्ञानी,भूरा पुत्र नन्हे तथा आसिफ़ पुत्र अलीजान को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया ।उनके विरूद्ध तृतीय अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री रजनी शुक्ला के न्यायालय में मुक़दमा चला जिसमें एडीजीसी लक्ष्मी नारायण पटवा ने 15 गवाह पेश कर आरोप सिद्ध कर दिया जिसके बाद शुक्रवार की शाम न्यायाधीश महोदय ने पॉचो को आरोपी करार देते हुए धारा 302 आईपीसी में आजीवन कारावास और 16 हज़ार रुपये जुर्माने, धारा 395 में 10 वर्ष के कठोर कारावास और 5000 रूपये जुर्माने, धारा 397 व 307 में 7-7 वर्ष के कठोर कारावास और 5000-5000 रूपये जुर्माने, धारा 332 व 353 में 3-3 वर्ष के कठोर कारावास, धारा 427 में 2-2 वर्ष के कठोर कारावास और 5000 रूपये जुर्माने की सज़ा सुनाई जबकि भूरा को धारा 412 में 10 वर्ष के कठोर कारावास और 5000 रूपये जुर्माने की सज़ा अलग से सुनाई गई ।
——-

रूद्रपुर । पुलिस के एक सिपाही की हत्या कारित करने तथा दूसरे सिपाही पर जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल करने के पाँच आरोपियों को तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री रजनी शुक्ला ने आजीवन कारावास तथा 36,000 रुपया जुर्माने की सजासुना दी।

0

रूद्रपुर । पुलिस के एक सिपाही की हत्या कारित करने तथा दूसरे सिपाही पर जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल करने के पाँच आरोपियों को तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री रजनी शुक्ला ने आजीवन कारावास तथा 36,000 रुपया जुर्माने की सजासुना दी।सहायक ज़िला शासकीय अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण पटवा ने बताया कि 12/13 दिसंबर 2015 की रात को एक पिकप पर सवार आधा दर्जन बदमाश थाना गदरपुर के ग्राम महतोष मोड़ में रहने वाले भूकन लाल के घर पहुँच कर उनकी भैंसों को खोल लूट कर ले जा रहे थे कि अचानक भूकन लाल व उनकी पत्नी श्रीमती शकुन्तला रानी जाग गए उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया बदमाशों ने पत्नी का मोबाइल लूट लिया ।शोर सुनकर गाँव वाले आये तो बदमाश पिकप में बैठकर बिलासपुर की ओर चल दिए ।इसी बीच एक ग्रामीण ने थाने में फ़ोन किया तो ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल सुभाष जोशी ने तुरंत रात्रि गश्त पर निकले कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार व बसन्त बोरा को सूचित कर दिया जिस पर वह दोनों पंचायत के बैरियर पर पहुँचे और बेरियर गिरा दिया लेकिन बदमाशों ने पिकप से टक्कर मार कर बेरियर को तोड़ डाला और बिलासपुर की ओर भाग निकले ।यह देख दोनों पुलिस कर्मियों ने मोटरसाइकिल से उनका पीछा किया तो पिकप में पीछे बैठे बदमाशों ने उनपर पथराव कर दिया लेकिन दोनों ने पीछा नही छोड़ा परन्तु जब पिकप यूपी की सीमा में चली गई तो दोनों वापिस लौट आए ।बदमाशों ने अपनी पिकप लौटाते हुए बहुत तेज गति से दोनों की मोटरसाइकिल में पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी जिसके फलस्वरूप दोनों गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए,घायल अवस्था में ही जितेन्द्र ने थाने फ़ोन कर बताया तो कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुँच गये और दोनों को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बसन्त बोरा को मृत घोषित कर दिया ।जितेन्द्र को नारायण अस्पताल रूद्रपुर लाया गया जहां उनके पैर का आपरेशन कर रॉड डाली गई ।इस मामले में भूकन लाल तथा कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार के द्वारा अलग अलग एफ़आइआर दर्ज कराई गईं ।पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी और गदरपुर पुलिस ने मुरादाबाद के कटघर थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मूँड़ापाडें जिला मुरादाबाद निवासी सूखा पुत्र यामीन,मोहम्मद रफ़ीक पुत्र वली अहमद,अनमोल पुत्र ज्ञानी,भूरा पुत्र नन्हे तथा आसिफ़ पुत्र अलीजान को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया ।उनके विरूद्ध तृतीय अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री रजनी शुक्ला के न्यायालय में मुक़दमा चला जिसमें एडीजीसी लक्ष्मी नारायण पटवा ने 15 गवाह पेश कर आरोप सिद्ध कर दिया जिसके बाद शुक्रवार की शाम न्यायाधीश महोदय ने पॉचो को आरोपी करार देते हुए धारा 302 आईपीसी में आजीवन कारावास और 16 हज़ार रुपये जुर्माने, धारा 395 में 10 वर्ष के कठोर कारावास और 5000 रूपये जुर्माने, धारा 397 व 307 में 7-7 वर्ष के कठोर कारावास और 5000-5000 रूपये जुर्माने, धारा 332 व 353 में 3-3 वर्ष के कठोर कारावास, धारा 427 में 2-2 वर्ष के कठोर कारावास और 5000 रूपये जुर्माने की सज़ा सुनाई जबकि भूरा को धारा 412 में 10 वर्ष के कठोर कारावास और 5000 रूपये जुर्माने की सज़ा अलग से सुनाई गई ।
——-