Thursday, April 25, 2024
Home Blog

मुख्य सचिव ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लिया अधिकारियों को 10 मई से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए

0

मुख्य सचिव ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लिया

अधिकारियों को 10 मई से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए रुद्रप्रयाग केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण के कार्यों का जायजा लेने पहुची मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को तय समय पर निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं। केदारनाथ धाम पहुंचने पर मुख्य सचिव रतूड़ी ने धाम में हो रहे पुनर्निर्माण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानी। मुख्य सचिव ने कहा की 10 मई से धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा प्रारम्भ हो जायेगी .., ऐसे में अगर निर्माण अधूरे होंगे तो फिर श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है जिसके चलते उन्होंने अधिकारियों को कार्य तय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए है

उत्तराखंड – यहां अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूल बस, मची चीख पुकार –

0
  • उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूल बस, दो बच्चे घायल

पिथौरागढ़:- पिथौरागढ़ के बेरीनाग से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। मंगलवार सुबह चौकोड़ी में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह हिमालया इंटर कालेज की बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी। तभी रास्ते में रोड पर एक बिजली की लाइन का तार गिरा हुआ था। तार हटाने के लिए बस चालक बस से बाहर उतरा तभी बस एकाएक ढलान पर चल पड़ी और खाई में पलटकर चीड़ के पेड़ से टकराकर रुक गई। हादसे में लक्षित पंत 10वीं कक्षा का छात्र और बिनीता बोहरा 12वीं कक्षा की छात्रा घायल हो गई। आनन-फानन में दोनों बच्चों को उपचार के लिए सीएचसी बेरीनाग पहुंचाया गया। जहां पर दोनों का उपचार किया जा रहा है।

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष पर धर्मपुर मे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे शामिल हुए विधायक शिव अरोरा ने बजरंगबली की आराधना कर समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की

0

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष पर धर्मपुर मे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे शामिल हुए विधायक शिव अरोरा ने बजरंगबली की आराधना कर समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की

रुद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष मे धर्मपुर स्थित कैची धाम मंदिर मे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने बजरंगबली की आराधना कर समस्त क्षेत्र के सुख एवं समृद्धि की कामना की, प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त संकट मोचन हनुमान जी महाराज के जन्मउत्सव की समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी और कहां हनुमान जी की कृपा समय क्षेत्रवासियों पर बनी रहे और हमारा क्षेत्र इसी प्रकार प्रफुल्लित सुखमय वातावरण में आगे बढ़ता रहे, विधायक शिव अरोरा बोले आज पुरे देश मे जगह जगह सुंदरकांड पाठ,भजन, भण्डारो का आयोजन हो रहा है ओर वह स्वयं आज रूद्रपुर विधानसभा मे अनेको स्थानों पर हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए ओर बजरंगबली हनुमान की आराधना कर प्रभु का स्मरण किया।

ढ़िए..रुद्रपुर के इस क्षेत्र में आबकारी ने मारा छापा,,पकड़ी शराब

0

ढ़िए..रुद्रपुर के इस क्षेत्र में आबकारी ने मारा छापा,,पकड़ी शराब

आदर्श आचार सहिता में अवैध शराब व्यापार पर अंकुश लगाये जाने हेतु श्री मान,आबकारी आयुक्त उत्तराखंड देहरादून व जिलाधिकारी उधमसिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा बिक्री के अड्डों पर निगरानी के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी,उधम सिंह नगर, द्वारा गठित आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र रुद्रपुर की दबिश टीम को आबकारी कंट्रोल रूम से घास मंडी के पास PSC गेट के सामने स्थित फास्ट फूड की दुकान से अवैध शराब बेचे जाने के सूचना मिली । जिस पर कार्यवाही करते हुए जब दुकान में छापेमारी की गई तो दुकान से 52 पव्वे मैकडोवाल और 05 पव्वे देसी शराब के बरामद हुए । दुकान पर मौजूद आलोक सिंह पर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है ।

सीएम धामी ने खटीमा में मतदान के लिये लोगो को जागरूक किया

0

सीएम धामी ने खटीमा में मतदान के लिये लोगो को जागरूक किया

कहा देश मे सक्षम व सशक्त सरकार बनने जा रही है।

खटीमा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकतंत्र के महापर्व के दौरान क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर जाकर मतदान का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनका हौसला भी बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि खटीमा के साथ ही मतदान को लेकर पूरे प्रदेश में लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह है और निश्चित तौर पर देश में एक सक्षम व सशक्त सरकार बनने जा रही है।

लोकतंत्र के महापर्व मे विधायक शिव अरोरा ने किया अपने मताधिकार का उपयोग, विधायक ने जनता से की अपील शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को बनाये मजबूत

0

लोकतंत्र के महापर्व मे विधायक शिव अरोरा ने किया अपने मताधिकार का उपयोग, विधायक ने जनता से की अपील शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को बनाये मजबूत

रुद्रपुर। आज विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के मध्यनजर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने प्रातः अपने बूथ संख्या -133, कॉलम्बस पब्लिक स्कूल,मालिक कॉलोजी मतदान केंद्र जाकर अपने मतधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व मे सहभागिता की। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर विधानसभा के समस्त नागरिकों से अपील की लोकतंत्र के इस महापर्व मे एक जागरूक नागरिक की भूमिका निभाते हुए लोकतंत्र के सजग पहरी के रूप मे अपने मत के अधिकार का उपयोग जरूर करे , विधायक शिव अरोरा ने कहा की शत प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित कराने के लिए हम अपने घरो से निकले और पहले मतदान फिर जलपान के नारे को सार्थक करते हुए लोकतंत्र के महापर्व मे एक देशभक्त नागरिक के रूप मे वोट अवश्य डाले। विधायक शिव अरोरा ने कहा की वह क्षेत्र मे भ्रमण पर निकले है और हर मतदान केंद्र पर भारी उत्साह है और लोग सुबह से ही वोट डालने परिवार के साथ निकले है, हमको उम्मीद है कि इस बार जनता मे जगरूकता है और मतदान प्रतिशत मे काफ़ी बेहतर रहने वाला है।
विधायक शिव अरोरा ने सभी से अपील की अपने मत के अधिकार का प्रयोग करते हुए एक जगरूक नागरिक का परिचय देते हुए वोट डाले और अपने आस पास वोट डालने के लिये लोगो को प्रेरित करे।

रुद्रपुर मे अजय भट्ट के प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, विधायक शिव अरोरा ने शांति कॉलोनी, लंगड़ाभोज, संजय नगर महतोष मे की नुक्कड़ सभाये, भाजपा के पक्ष मे मांगे वोट

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

रुद्रपुर मे अजय भट्ट के प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, विधायक शिव अरोरा ने शांति कॉलोनी, लंगड़ाभोज, संजय नगर महतोष मे की नुक्कड़ सभाये, भाजपा के पक्ष मे मांगे वोट

रूद्रपुर। अजय भट्ट के प्रचार ने पकड़ी रफ्तार विधायक शिव अरोड़ा ने कमान संभालते ही जनसंपर्क व नुक्कड़ सभाये तेजी से शुरू कर दी है,उन्होंने प्रचार क्रम को जारी रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के लंगड़ाभोज, संजयनगर महतोष मे जनसभा की तो शाम होते ही विधायक शिव अरोड़ा ने शहरी क्षेत्र के शांति कॉलोनी में नुक्कड़ सभा को किया संबोधित, इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा ने भाजपा प्रत्याशी व नरेंद्र मोदी के सिपाही अजय भट्ट को आने वाली 19 तारीख को कमल के फूल का निशान दबाकर भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की, उन्होंने कहा जनता का अपार प्यार और स्नेह बड़ी मात्रा मे देखने को मिल रहा है जो दर्शाता है कि जनता मन बना चुकी है ओर तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है तो वही नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से अजय भट्ट को जीतकर संसद भेजना है, इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने राज्य सरकार एवं व केंद्र की दस साल की मोदी सरकार के कार्य को गिनाया और कहां अगर सही मायने में कोई गरीब की चिंता करने वाला है नरेंद्र मोदी है ओर देश का भविष्य नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है।

इस दौरान कार्यक्रम मे प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, वेद ठुकराल, नेत्रपाल मौर्य, रामप्रकाश गुप्ता, सुनील ठुकराल, उपेन्द्र चौधरी, सुरेश कोली, प्रमोद शर्मा,धीरेन्द्र मिश्रा, जितेंद्र चौहान, बिट्टू चौहान, जितेंद्र संधू, तरुण दत्ता, धर्म सिंह कोली, संदीप बजवा, विनय बत्रा, प्रेम सिंह, अरविन्द सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

विधायक शिव अरोरा ने इंद्रा कॉलोनी, इंद्रा आदर्श बंगाली कॉलोनी मे किया डोर टू डोर जनसंपर्क अजय भट्ट के पक्ष मे मांगे वोट,विधायक बोले भाजपा की जीत निश्चित

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

विधायक शिव अरोरा ने इंद्रा कॉलोनी, इंद्रा आदर्श बंगाली कॉलोनी मे किया डोर टू डोर जनसंपर्क अजय भट्ट के पक्ष मे मांगे वोट,विधायक बोले भाजपा की जीत निश्चित

रूद्रपुर। विधायक शिव आरोरा ने अपना तूफानी जनसंपर्क सारी रखते हुए आज इंद्रा बंगाली कॉलोनी व इंद्रा कॉलोनी क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क कर घर घर जाकर भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की,
विधायक शिव अरोड़ा ढोल नगाड़ों के साथ अपने समर्थको संग जन संपर्क पर निकले तो वही जनता का अपार समर्थन उनके पक्ष मे देखने को मिला, इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा ने क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का आशीर्वाद लिया, उन्होंने कहा रुद्रपुर विधानसभा में देखने में आ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति समय खासा उत्साह है 19 अप्रैल बेसब्री से इंतजार कर रही है जनता में इस प्रकार के उत्साह को देख प्रतीत होता है कि लोग मन बन चुके हैं और रुद्रपुर विधानसभा की खासकर बात करें तो भाजपा के प्रत्याशी की जीत को प्रचण्ड बहुमत से सुनिश्चित करने जा रहे हैं कई बूथों पर कांग्रेस की जमानत जप्त होने जा रही है जनता का कांग्रेस से मोह भंग हो चुका उनके पास ना नीति है न विकास की सोच, तो पिछले 10 वर्ष का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल अपने आप में नए भारत की तस्वीर को दर्शाता है विधायक बोले प्रदेश की धामी सरकार आपका विधायक शिव अरोड़ा के 2 वर्ष के कार्यकाल में इतने बड़े-बड़े कार्य रुद्रपुर क्षेत्र मे स्वीकृत हुए हैं इसको आम जनमानस ने काफी सराहा है जिसमे काफ़ी कार्य धरातल पर प्रारम्भ होने को हैं,हमको विश्वास है भाजपा के नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अजय भट्ट की जीत बड़े अंतर सुनिश्चित होने जा रही है।
इस दौरान वेद ठुकराल,भाजपा नेता उपेंद्र चौधरी, धीरेन्द्र मिश्रा,अनमोल विर्क, किरण विर्क, मनोज मदान,धीरेंद्र मिश्रा, किशन सुखीजा, अंबर सिंह, विकास सागर,सोनू गगनेजा, मनमोहन वाधवा,सुशील गाबा, प्रीत ग्रोवर,दीपक लुहाच,सुनील सागर,चेतन अरोड़ा,मनमोहन सिंह,जगदीश सुखीजा,महेंद्र शर्मा, रामादेवी, परवेज खान, आशीष यादव व अन्य लोग मौजूद रहे।

रूद्रपुर। ग्राम शिवपुर में श्री श्री प्रभु जी का महानाम संकीर्तन कमेटी द्वारा आयोजित अखण्ड नाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंचकर संकीर्तन सुना और भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

रूद्रपुर। ग्राम शिवपुर में श्री श्री प्रभु जी का महानाम संकीर्तन कमेटी द्वारा आयोजित अखण्ड नाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंचकर संकीर्तन सुना और भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर श्री ठुकराल ने कहा कि अखण्ड नाम संकीर्तन का आयोजन सराहनीय प्रयास है। ऐसे आयोजनों से हमारी संस्कृति मजबूत होती है और समाज को धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि महानाम संकीर्तन जहां भी होता है वहां पर कई बुराईयां दूर हो जाती है। कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सही राह दिखाते हैं। श्री ठुकराल ने ऐसे आयोजनों में अपना हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व आयोजकों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व संजय गगन ग्रोवर,ललित सिंह बिष्ट, शैलेंद्र कोली, बंटी कोली का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर कीर्तन मंडली दल :1. बिना पानी संप्रदाय उदिसा: 2. श्री गोपाल संप्रदाय अमृत नगर: 3. अणिमा संप्रदाय कोलकाता: 4. राधा कृष्ण संप्रदाय राजस्थान: 5. जय जगन्नाथ मल्कानगिरि ओडिशा: 6. राधा गोविंद संप्रदाय महाराष्ट्र आदि कीर्तन मंडलियों में संकीर्तन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रकाश दास
रवि ढाली,नवीन कुमार,गोविंद ढाली,नरेश रे,अशोक ढाली,मृत्युंजय हलधर,गोपाल नाग,पंकज रे,सूरज मंडल,संजीत मंडल,प्रवाश ढाली,मंगल विश्वास,अरुण,मालाकार,गोविंद नाग,पवित्रा बैरागी,निगमानंद पांडे,विजय शिकारी,हेमन्त मंडल,सुजय हलधर,सरिता चौधरी,कल्पना दास,सुमित्रा रे,गीता विश्वास,शिवानी,एनिमा,माधवी राय,माया व्यापरी,पिंकी हलधर,आदि लोग उपस्थित थे

लोकसभा निर्वाचन हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने लिया जायजा। सुरक्षा व्यवस्था के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

लोकसभा निर्वाचन हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने लिया जायजा।

सुरक्षा व्यवस्था के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।

आज दिनांक: 10-04-24 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर   द्वारा रुद्रपुर बगवाड़ा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान एसएसपी   द्वारा ईवीएम मशीनों के लिये बनाये गये स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण कर सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया।