Wednesday, April 24, 2024
Home Blog Page 2

रूद्रपुर । वार्ड नं 14 भदईपुरा सरकारी स्कूल के पार्क में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने कथावाचक पूजनीय श्री अभिषेक दास जी महाराज को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

रूद्रपुर । वार्ड नं 14 भदईपुरा सरकारी स्कूल के पार्क में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने कथावाचक पूजनीय श्री अभिषेक दास जी महाराज को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने भागवत कथा के आयोजन की सराहना करते हुए धार्मिक आयोजनों में बढ़चढ़कर भागीदारी करने का आहवान किया। श्री ठुकराल ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम में समाज कोई धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। धार्मिक आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है । उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर अपनी संस्कृति को भूल रही है। युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरतत है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारों का ज्ञान देना भी जरूरी है। धार्मिक संस्कार ही व्यक्ति को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। पूर्व विधायक ठुकराल ने धार्मिक आयोजनों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर हिमांशु कृष्ण वाजपेई जी महाराज, प्रमोद त्रिवेदी जी महाराज रामधार शुक्ला जी महाराज अनुज शुक्ला शोभित तिवारी राम जी शुक्ला वीरेंद्र पांडे,रिभा पाण्डेय,तृप्ति पाण्डेय ,बंटी कोली, विपिन राजपूत आदि लोगों उपस्थित थे

रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की तारीख करीब आ रही है। संसदीय क्षेत्र नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की तारीख करीब आ रही है। संसदीय क्षेत्र नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है

उन्होंने हर मतदाता तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन जिन मतदाताओं तक वो नहींपहुंच पाए उनसे क्षमा मांगते हुए वादा किया कि चुनाव परिणाम आने के बाद वो उनसे अवश्य मिलेंगे। इस बीच अजय भट्ट ने कालाढूंगी विधानसभा में प्रचार के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला कल्याण पर सबसे ज्यादा ध्यान केेंद्रित किया है। यानी देश की आधी आबादी को 27 साल से लटके महिला आरक्षण बिल को लोकसभा और राज्यसभा में पारित कराकर कानून का रूप दिया। पीएन नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण बिल को नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम दिया है। इस कानून के तहत लोकसभा और विधानसभाओं में महिला की भागीदारी 33 प्रतिशत हो जाएगी। यानी महिलाएं राजनीति में प्रवेश कर अपनी बात लोकसभा और विधानसभाओं में मुखर होकर उठा सकेेंगी। भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। पहली बार मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए उनकी आर्थिक रूप से मदद की जाती है। महिला समृद्धि योजना के अंतर्गत महिलाओं को 1.40 लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल जाता है। लोन पर महिलाओं को ब्याज पर छूट दी जाती है। इस योजना का लाभ ऐसी महिलाओं को दिया जाता है जो पिछड़े वर्ग से संबंधित हो या जिनकी सालाना आय तीन लाख रुपये से कम हो।
अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भवती महिलाओं के लिए मातृ वंदना योजना लागू की है। इस योजना के तहत सरकार गर्भवती महिलाओं को 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दे रही है। सरकार यह पैसा सीधे महिलाओं के बैंक खाते में भेजती है। सिर्फ पात्र महिलाओं को यह पैसा मिलता है। इस योजना की शुरुआत सरकार ने कुपोषित बच्चों के पैदा होने की समस्या को ध्यान में रखकर की है। सरकार 6000 रुपये बच्चों की देखभाल और बीमारी की रोकथाम के लिए इस्तेमाल करने के लिए देती है। इस योजना के लिए गर्भवती महिलाओं की आयु 19 साल से कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए स्टैंडअप इंडिया योजना 5 अप्रैल 2016 को शुरू की गई। इस योजना का मकसद जमीनी स्तर पर उद्यमशीलता को बढ़ावा देकर आर्थिक सशक्तीकरण और रोजगार सृजन करना है। इस योजना का 2025 तक विस्तार किया जा चुका है। अपना कारोबार शुरू करने और विनिर्माण, सेवा और व्यापार क्षेत्र और कृषि से जुड़े उद्यम लगाने में अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला उद्यमियों के समक्ष आने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए यह योजना शुरू की गई थी। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं के लिए 1 मई 2016 में शुरू की गई थी। इस योजना का मकसद चूल्हों में लकड़ी जला कर और कोयला जलाकर खाना बनाने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना था। यानी ग्रामीण और शहरी दोनों इलाके में रहने वाले बीपीएल परिवारों को इसका फायदा मिल सके। प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की इस योजना का उद्देश्य बालिका लिंग अनुपात में कमी को रोकना और महिलाओं के सशक्त बनाना रहा है। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि देश में जो भी महिलाएं सिलाई-कढ़ाई में रूचि रखती हैं उनके लिए केंद्र की मोदी सरकार ने मुफ्त सिलाई मशीन योजना की शुरूआत की है। इस योजना का लाभ देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि महिलाओं के कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। जो एक-एक रुपये के लिए परिवार पर निर्भर रहती थी वो आज अपना कारोबार कर रही हैं। इसलिए देश की आधी आबादी का आशीर्वाद पीएम मोदी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भविष्य में इतिहास के पन्नों में ही पढ़ी जाएगी, क्योंकि देश को लूटने वालों देश की जनता अब कभी सत्ता नहींदेने वाली है। इसलिए मतदाता अपना मत भाजपा के पक्ष में करें और राष्ट्र निर्माण का हिस्सा बनें। इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट , वरिष्ठ भाजपा नेता महेश शर्मा, अलका जोशी, हेमा बिष्ट शाहिद सैकड़ो लोग मौजूद थे

विधायक शिव अरोरा ने लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष मे सम्पतपुर, केवलगंज, कुंदननगर, मुकरदपुर, मोहनपुर न.2 मे की ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाए, भाजपा के पक्ष मे मतदान की अपील

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

विधायक शिव अरोरा ने लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष मे सम्पतपुर, केवलगंज, कुंदननगर, मुकरदपुर, मोहनपुर न.2 मे की ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाए, भाजपा के पक्ष मे मतदान की अपील

रुद्रपुर। लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के प्रचार की कमान संभालते हुए ग्रामीण क्षेत्र में विधायक शिव अरोड़ा ने ताबड़तोड़ जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाए की, उन्होंने गांव गांव तूफानी दौरा करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट को जीताने की अपील करते हुए देश की सेवा मे दिन रात लगे रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो को मजबूत करने की अपील की।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र मे एक के बाद एक गांव भ्रमण किया जनता से रूबरू होते हुए, उनके बीच नुक्कड़ सभा के माध्यम से पैदल भ्रमण कर जनसंपर्क किया, उन्होंने अपने दौरे मे केलवगंज, सम्पतपुर, मुकरन्दपुर,कुंदननगर और मोहनपुर न 2 मे आयोजित चुनाव प्रचार मे शामिल हुए।
विधायक शिव अरोरा ने कहा हमारी केंद्र की दस साल का कार्यकाल आज पूरी प्रमाणिकता के साथ धरातल पर नजर आ रहा है, मोदी सरकार का कार्यकाल गरीब कल्याण को समर्पित रहा, आजादी बाद से ऐसे क्षेत्रों मे बिजली से कई इलाके रोशन हुए जो अंधरे मे अपना जीवन जीते थे, वही बात करे उज्वला, आयुष्मान पर मुफ्त इलाज से गरीब पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को मोदी सरकार ने कम करने का कार्य किया।
विधायक शिव अरोरा ने कहा आने वाली 19 अप्रैल को भाजपा के पक्ष मे मतदान की अपील करते हुए नरेंद्र मोदी के सिपाही अजय भट्ट को जीताने की अपील की.
विधायक शिव अरोरा ने कहा की यह दस साल का मोदी सरकार का कार्यकाल एक ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकि है जो देश की तस्वीर बदलने वाला होगा .

कार्यक्रम मे जिला महामंत्री अमित नारंग, मंडल अध्यक्ष हरीश भट्ट, शालनी बोरा, जगदीश विश्वास, राजेश बजाज, आयुष चिलाना, कौशल विश्वास, सरिता चौधरी, राजकुमार, मनीष छाबड़ा, अनुज, अरविन्द, प्रकाश कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।

संस्कार भारती रुद्रपुर द्वारा हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का कार्यक्रम आज रुद्रपुर में बहुत ही धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते मनाया गया।

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

संस्कार भारती रुद्रपुर द्वारा हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का कार्यक्रम आज रुद्रपुर में बहुत ही धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते मनाया गया।

भगत सिंह चौक से लेकर बाटा चौक तक सभी दुकानदारों और रास्ते ने चलने वाले ,बाजार में सामान खरीदने वाले सभी प्रेमियों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी, मिठाइयां बांटी और सबके माथे पर तिलक लगाकर अपने भारतीय नववर्ष को मनाने के लिए सबको प्रेरित किया। आज नवरात्रे का प्रथम दिवस है इस अवसर पर संस्कार भारती एवं सभी सामाजिक संस्थाएं पूरे भारत वर्ष में हिंदू नव वर्ष बड़े धूमधाम से मना रहे है ।श्री कुशल अग्रवाल संस्कार भारती महानगर इकाई के अध्यक्ष के नेतृत्व में यह नव वर्ष का कार्यक्रम आयोजित किया गया
इस अवसर पर संस्कार भारती परिवार के सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हर्षोल्लास से भाग लिया ।कार्यक्रम में विमल मेहरा, कुशल अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, युवराज रघुवंशी, प्रदीप अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, संजय ठुकराल, शैली बंसल, अशोक सागर, मनोज गर्ग, राजेश श्यामपुरिया, मोती प्रसाद साहू, श्याम मोहन कांडपाल, रश्मि रस्तोगी, ममता त्रिपाठी, शालनी बोरा, माही सकलानी, अलका अरोरा, विजय कक्कड़, ललित गोयल, सचिन गुंबर, प्रमोद मित्तल, मनीष मित्तल, अंकित चांदना आदि हिंदू प्रेमी उपस्थित रहे।

रूद्रपुर। वार्ड नंबर 35 आदर्श इन्द्रा बंगाली कॉलोनी में सार्वजनिक अखण्ड महानाम संकीर्तन कमेटी द्वारा आयोजित अखण्ड नाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंचकर संकीर्तन सुना और भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

रूद्रपुर। वार्ड नंबर 35 आदर्श इन्द्रा बंगाली कॉलोनी में सार्वजनिक अखण्ड महानाम संकीर्तन कमेटी द्वारा आयोजित अखण्ड नाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंचकर संकीर्तन सुना और भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया

। इस अवसर पर श्री ठुकराल ने कहा कि अखण्ड नाम संकीर्तन का आयोजन सराहनीय प्रयास है। ऐसे आयोजनों से हमारी संस्कृति मजबूत होती है और समाज को धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि महानाम संकीर्तन जहां भी होता है वहां पर कई बुराईयां दूर हो जाती है। कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सही राह दिखाते हैं। श्री ठुकराल ने ऐसे आयोजनों में अपना हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व आयोजकों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर,ललित सिंह बिष्ट, शैलेंद्र कोली, बंटी कोली का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीराम सम्प्रदाय दिल्ली ,राधे-राधे सम्प्रदाय मियापुर उत्तर प्रदेश ,राधा कृष्ण सम्प्रदाय(रोविन दा)दिनेशपुर , बीनापानी सम्प्रदाय (कालीदास) दिनेशपुर श्री गुरु सम्प्रदाय(गुरूपदो) सुंदरपुर,दादा भाई सम्प्रदाय(भंजन) शक्ति फार्म हरि गोपाल सम्प्रदाय(लता) धर्मानगर राधा गोविंद सम्प्रदाय (रिंकू) महाराष्ट्र आदि कीर्तन मंडलियों में संकीर्तन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पुजारी हरे कृष्ण दास ,माला धारी अमेला गोस्वामी,तरुण मण्डल,दीपक सरकार,भुवन राय, दुलाल बैरागी,देव शंकर शील, विष्णु सरकार, मनोज राय, शंकर सरकार, अमित सरकार, मुकेश मालकर, गोविंद राय, रविंद्रधर ,गणेश सरकार ,संजय विश्वास, विश्वजीत मजूमदार ,संजय डाली, प्रदीप गोयल, दीपक हालदार ,श्यामल राय ,करण, विश्वजीत ,कौशिक पाल, डॉक्टर विश्वजीत मिस्त्री ,सुब्रत सरकार ,देवदास सरकार, तपन सरकार, उर्मिला मलिक, ललिता मंडल, देबू मंडल, विश्वजीत मंडल गोविंद विश्वास भवन सरकार रॉबिन मंगल गीत हालदार ,मनोरंजन डाली, गोविंद सरकार ,सावित्री सरकार ,कल्पना मंडल, रीना सरकार ,आरती सरकार आदि लोग उपस्थित थे

नानकमत्ता गुरद्वारे के संत बाबा तरसेम सिंह की हत्या का शार्प शूटर पुलिस मुठभेड़ में ढेर

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

नानकमत्ता गुरद्वारे के संत बाबा तरसेम सिंह की हत्या का शार्प शूटर पुलिस मुठभेड़ में ढेर

उधम सिंह नगर के नानकमत्ता गुरद्वारे के संत बाबा तरसेम सिंह की हत्या का शार्प शूटर सुबह सवेरे भगवानपुर के जंगल में पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। देहरादून हरिद्वार के अलावा कई जिलों की एस टी एफ कुख्यात बदमाश की तलाश में जुटी थी आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी की भगवानपुर के जंगल में कुख्यात अमरजीत सिंह बाइक पर अपने एक साथी के साथ दिखाई दिया है सूचना मिलते ही पुलिस और एस टी एफ की टीमों ने शार्प शूटर का पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया पुलिस की जवाबी कार्यवाही में अमरजीत सिंह
घायल हो गया जिसे तुरंत ही रुड़की सिविल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई फिलहाल मर्तक के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है।वहीं सूचना मिलते ही आई जी गढ़वाल करन सिंह नगयान पुलिस अधिकारियों साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।हालांकि मौके से आरोपी की बाईक भी पुलिस ने बरामद की है ये वही बाइक है जिससे घटना को अंजाम दिया गया था। भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्य भूषण नेगी, के साथ साथ एस पी देहात स्वपन किशोर भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।इस दौरान आई जी गढ़वाल करन सिंह नागयान ने बताया की पिछले काफी समय से कुख्यात अमरजीत की तलाश में जुटी थी सभी रिश्तेदारों के भी संपर्क में थी।उत्तराखंड एस टी एफ को संदिग्ध बदमाश की सूचना मिली थी भगवानपुर हरिद्वार और कुमाऊं और गढ़वाल की एस टी एफ ने इसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर किए ।उन्होंने कहा की सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई थी जबकि अमरजीत का एक साथी फरार हो गया उसकी भी तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।उन्होंने बताया की पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते अमरजीत और उसका साथी भगवानपुर के जंगल में पहुंचा होगा। गौरतलब है की बीती 28 मार्च को नानकमत्ता गुरद्वारे के संत बाबा तरसेम की बाईक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी इस घटना को प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया था घटना के बाद कई अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस के घोषणापत्र को देश हित में नहीं होना बताया

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस के घोषणापत्र को देश हित में नहीं होना बताया

रुद्रपुर। नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस के घोषणापत्र को देश हित में नहीं होना बताया। कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस के पास न तो देशहित की नीतियां हैं और न विकास परक सोच।

श्री भट्ट ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में जसपुर क्षेत्र में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में कहा कि 70 साल तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस को जनता ने क्यों खारिज किया? यह बात किसी से छिपी नहीं है। कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार चरम पर था। सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक नहीं पहुंच पाता था। कांग्रेस परिवारवाद में विश्वास रखने वाली पार्टी है। जब जनता कांग्रेस के कुशासन से तंग आ गई तो जनता ने देश की कमान नरेंद्र मोदी को सौंपी। मोदी ने देश को आगे ले जाने का काम किया। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं की धनराशि सीधे खाते में भेजनी शुरू की। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की।
कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में जहां मुस्लिम लीग की विचारधारा की छाप दिख रही है, वहीं तुष्टीकरण कांग्रेस की नीति रही है।

कहा कि भाजपा के खिलाफ अलग अलग विचारधारा वाले राजनीतिक दल एक मंच पर आ गए हैं, लेकिन जनता उनकी हकीकत जानती है। कहा कि कांग्रेस के पास न देश को आगे ले जाने का कोई वीजन है और न ही जनहित की योजनाएं। कांग्रेस सिर्फ देश को गुमराह कर सकती है। आज देश का हर वर्ग सुरक्षित है। देश में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही है। उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा पूर्व विधायक डाक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, मनोज पाल, गुलताश भुलर, विनीत चौहान राजकुमार गुम्बर, राजकुमार चौहान, गौतम गिरी आदि मौजूद रहे।

विधायक शिव अरोरा ने अजय भट्ट के पक्ष मे सुभाष कॉलोनी मे नुककड़ सभा को किया सम्बोधित, भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

विधायक शिव अरोरा ने अजय भट्ट के पक्ष मे सुभाष कॉलोनी मे नुककड़ सभा को किया सम्बोधित, भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में (पथ सभा) नुककड़ सभा को संबोधित किया, उन्होंने सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर देने की अपील की। विधायक बोले आपका एक-एक वोट मोदी की ताकत बनने वाला है,
विधायक शिव अरोरा ने कहा वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों जनता को भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है उनके पास विकास की कोई सोच नहीं है,नरेंद्र मोदी का एक-एक कार्यकर्ता आपके बीच में लगातार नजर आता रहता हैं यह दर्शाता है आपका हित सोचने वाली भारतीय जनता पार्टी ही है जो सदैव आपके बीच मे सक्रिय रहती है. विधायक शिव अरोरा ने अजय भट्ट के पक्ष में आने वाली 19 अप्रैल को कमल के फूल का बटन तब आने की अपील की, उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी ही एक ऐसा नेतृत्व है जिसके हाथो मे देश सुरक्षित है।
इस दौरान भाजपा नेता रामप्रकाश गुप्ता, नेत्रपाल मौर्य, उपेन्द्र चौधरी,अमन पाल, सुरेश शर्मा, प्रमोद साहनी,सुग्रीव यादव, अजय, मुकेश, प्रेम सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे.

रुद्रपुर फोरेंसिक साइंस लैब मे कार्यशाला का आयोजन रुद्रपुर के भदईपुरा स्थित फोरेंसिक सांईस लेबोरेटरी मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

0

रुद्रपुर फोरेंसिक साइंस लैब मे कार्यशाला का आयोजन

रुद्रपुर के भदईपुरा स्थित फोरेंसिक सांईस लेबोरेटरी मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

जिसकी अध्यक्षता संयुक्त निदेशक डॉ दयाल शरण ने की।कार्यशाला मे महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय बरेली से दर्जनों छात्र रुद्रपुर पहुचे।जहाँ डॉ दयाल शरण द्वारा छात्र छात्राओं को एक दिवसीय कार्यशाला में फोरेंसिक अध्ययन से भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका के योगदान को बताया गया ।
महाराजा अग्रसेन बरेली विश्वविध्यालय से लगभग पचास एम एस सी के विध्यार्थियों ने फोरेंसिक से सम्बन्धित विषयों, फोरेंसिक का न्यायालय में उपयोग, घटनास्थल पर इसका प्रयोग और क्रिमिनल्स को सजा दिलाने में फोरेंसिक की महत्वपूर्ण भूमिका के विषयों में संयुक्त निदेशक डॉ.दयाल शरण की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया।और आज हमारे देश में हर फिल्ड में सांईस का उपयोग हो रहा है ,कैरियर के लिहाज से सांईस की पकड़ लगातार बढ़ रही है।फोरेंसिक सांईस इसका सटीक उदाहरण है।ये घटना की जड़ तक पहुंचे के लिए नई नई तकनीकों के माध्यम से सबूतों की जांच कर अपराधियों को पकड़ने और सही न्याय दिलाने में सहायक होते हैं।साथ ही इसके लिए क्राइम सीन ,ब्लड सेंपलिंग, डीएनए, प्रोफाइलिंग,नई टेक्निकस के बारे में रिसर्च आदि की जांच करते हैं आदि की जिज्ञासा भरी जानकारी दी।इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी डॉ.रेनू शरण ने अपने उध्वोधन में कहा कि फोरेंसिक सांईस के अध्ययन और प्रशिक्षण से विधार्थियों को भविष्य निर्माण में सहायता प्रदान होती है साथ ही श्रीमद्भागवत गीता ,सनातन संस्कृति और वेदों के अध्ययन और मंत्रोंच्चारण से एक नई ऊर्जा का संचार होता है।और हमारी भारत सरकार द्वारा हर प्रदेश में फोरेंसिक सांईस के अध्ययन हेतु हर राज्य में नेशनल फोरेंसिक सांईस यूनिवर्सिटी स्थापित की जा रही है।जल्द ही उत्तराखंड राज्य में भी नेशनल फोरेंसिक सांईस यूनिवर्सिटी खुलने की सम्भावना है।जो उत्तराखंड के छात्र छात्राओं के भविष्य निर्माण में सहायक होगी।ज्योलॉजी डिपार्टमेंट की हेड डॉ.नीतू शर्मा ने संयुक्त निदेशकः डॉ दयाल शरण का आभार प्रकट किया।कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं का होना छात्र छात्राओं के लिए बहुत आवश्यक है।
इस अवसर पर वैज्ञानिक हेमंत होलकर एस आई पुनीता बलौदी,एम सी जौशी,प्रेरणा, हरीश,डॉ एके शर्मा, डॉ पूजा, धीरज शरण एंव समस्त स्टाफ मौजूद थे ।

नवरात्रि के पूर्व संध्या माँ ज्वाला देवी की ज्योत पहुंची रूद्रपुर, विधायक शिव अरोरा ने दर्शन कर लिया आशिर्वाद

0

कोटा राजीव कुमार उधम सिंह नगर

नवरात्रि के पूर्व संध्या माँ ज्वाला देवी की ज्योत पहुंची रूद्रपुर, विधायक शिव अरोरा ने दर्शन कर लिया आशिर्वाद

रूद्रपुर। हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन पर्व पर मां वैष्णो देवी दरबार की यात्रा कर श्रद्धांलूओ की बस माँ ज्वाला जी पावन ज्योत लेकर रुद्रपुर पहुंची , वही पावन ज्वाला देवी ज्योत की शोभायात्रा कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा हुए शामिल। श्रद्धांलू गाजे बाजे के साथ मां ज्वाला जी की ज्योत लेकर पांच मंदिर में पहुंचे नवरात्रि के नो दिन तक मां ज्वाला जी की ज्योत दर्शन के लिए मंदिर मे रहेगी विराजमान, वही मा ज्वाला की ज्योत का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ, विधायक शिव अरोड़ा ने पावन ज्योत के दर्शन कर क्षेत्र के सुख एवं समृद्धि की कामना की, नवरात्रि के पवित्र माह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रुद्रपुर आगमन हुआ पूर्ण भक्ति भाव के साथ श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत अभिनंदन, शक्तिपीठों के दर्शन कर आये भक्तगणों का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया।
विधायक बोले शक्ति की देवी की कृपा सभी भक्तजनों पर बनी रहे रुद्रपुर क्षेत्र में इसी प्रकार का प्रेम प्यार भक्तिमय वातावरण बना रहे, उन्होंने सभी क्षेत्रवासी को नवरात्रि पर भी शुभकामनाएं दी.
इस दौरान पांच मंदिर अध्यक्ष महेश बब्बर, विजय जग्गा, प्रीत ग्रोवर, बाबू चड्डा, राजन राठौर, वेद ठुकराल, बॉबी अरोरा,विजय विरमनी, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, सचिन मुंजाल, गुरदीप गाबा,कीर्ति सिंह,राजकुमार खनिजो, शिवम जग्गा, संदीप धीरडंम्पी चोपड़ा,व अन्य लोग मौजूद रहे।