Thursday, April 25, 2024
Home Blog Page 3

नवरात्रि के पूर्व संध्या माँ ज्वाला देवी की ज्योत पहुंची रूद्रपुर, विधायक शिव अरोरा ने दर्शन कर लिया आशिर्वाद

0

कोटा राजीव कुमार उधम सिंह नगर

नवरात्रि के पूर्व संध्या माँ ज्वाला देवी की ज्योत पहुंची रूद्रपुर, विधायक शिव अरोरा ने दर्शन कर लिया आशिर्वाद

रूद्रपुर। हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन पर्व पर मां वैष्णो देवी दरबार की यात्रा कर श्रद्धांलूओ की बस माँ ज्वाला जी पावन ज्योत लेकर रुद्रपुर पहुंची , वही पावन ज्वाला देवी ज्योत की शोभायात्रा कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा हुए शामिल। श्रद्धांलू गाजे बाजे के साथ मां ज्वाला जी की ज्योत लेकर पांच मंदिर में पहुंचे नवरात्रि के नो दिन तक मां ज्वाला जी की ज्योत दर्शन के लिए मंदिर मे रहेगी विराजमान, वही मा ज्वाला की ज्योत का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ, विधायक शिव अरोड़ा ने पावन ज्योत के दर्शन कर क्षेत्र के सुख एवं समृद्धि की कामना की, नवरात्रि के पवित्र माह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रुद्रपुर आगमन हुआ पूर्ण भक्ति भाव के साथ श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत अभिनंदन, शक्तिपीठों के दर्शन कर आये भक्तगणों का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया।
विधायक बोले शक्ति की देवी की कृपा सभी भक्तजनों पर बनी रहे रुद्रपुर क्षेत्र में इसी प्रकार का प्रेम प्यार भक्तिमय वातावरण बना रहे, उन्होंने सभी क्षेत्रवासी को नवरात्रि पर भी शुभकामनाएं दी.
इस दौरान पांच मंदिर अध्यक्ष महेश बब्बर, विजय जग्गा, प्रीत ग्रोवर, बाबू चड्डा, राजन राठौर, वेद ठुकराल, बॉबी अरोरा,विजय विरमनी, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, सचिन मुंजाल, गुरदीप गाबा,कीर्ति सिंह,राजकुमार खनिजो, शिवम जग्गा, संदीप धीरडंम्पी चोपड़ा,व अन्य लोग मौजूद रहे।

विधायक शिव अरोरा की कूटनीति के चलते कांग्रेस नेता गुन्नू चौधरी अपने सैकड़ो समर्थको के साथ भाजपा मे हुए शामिल, विधायक शिव ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

विधायक शिव अरोरा की कूटनीति के चलते कांग्रेस नेता गुन्नू चौधरी अपने सैकड़ो समर्थको के साथ भाजपा मे हुए शामिल, विधायक शिव ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

रुद्रपुर। कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लगाने का क्रम जारी है वही बात करे रुद्रपुर विधानसभा के भदाईपुरा क्षेत्र मे कांग्रेस के बड़े नेता अनुभव उर्फ़ गुन्नू चौधरी अपने समर्थकों संग बड़ी संख्या मे विधायक शिव अरोरा कि मौजूदी मे भाजपा मे हुए शामिल, विधायक शिव अरोरा ने भाजपा का पटका पहनाकर सैकड़ो लोगो को पार्टी कि सदस्यता दिलवाई.

विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर क्षेत्र मे एक के बाद एक कॉंग्रेस के नेताओं का उनकी पार्टी से मोह भंग होता जा रहा है जिसका परिणाम है हर दिन कोई न कोई नेता कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ भाजपा परिवार मे शामिल होता जा रहा है.
विधायक शिव अरोरा ने कहा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे इस समय प्रचण्ड लहर चल रही है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल गरीब कल्याण को समर्पित रहा है उनके कार्यों और भाजपा की राष्ट्र प्रथम कि पद्धति को देखते हुए हर दल का व्यक्ति बीजेपी मे आने को तैयार बैठा है,
उन्होंने अनुभव उर्फ़ गुन्नू चौधरी व उनके सैकड़ो समर्थको का भारतीय जनता पार्टी मे स्वागत किया और आशा व्यक्ति कि वह पार्टी के प्रति पूर्ण निष्ठां व समर्पण भाव से कार्य करेंगे और हमारे लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट को जीत दिलाने के लिए अपने क्षेत्र मे मजबूती के साथ भाजपा के पक्ष मे लोगो को जोड़ने का कार्य करेंगे।

इस दौरान भाजपा मे शामिल हुए अनुभव उर्फ़ गुन्नू चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास रूपी सोच और रुद्रपुर के विजनरी विधायक शिव अरोरा की कार्यशैली और रुद्रपुर विकास की रफ्तार को जिस प्रकार से तेजी लाने का कार्य उन्होंने किया है यही सब से प्रभावित होकर वह अपने समर्थको के साथ भाजपा मे शामिल हुए है।

इस दौरान शामिल होने वालों मे अनुभव उर्फ़ गुन्नू चौधरी, गुरबक्श, मंगल सिंह, रामनरेश, महेश कुमार, मोती सिंह कुशवाहा, रघुवीर सिंह, नरेश, कमल, कृपाल सिंह, ओमप्रकाश, राम किशन,राम किशोर, शेर सिंह, महेंद्र कुमार, पप्पू श्रीवास्तव, महेश गंगवार, प्रेम पाल, रोहताश, लवकेश शर्मा, सुरेन्द्र, अनूप कुमार, नीरज, फूलचंद, मनोज, रोहित व अन्य लोग शामिल रहे।

कार्यक्रम मे प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,विधानसभा सह सयोंजक सुरेश कोली, प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा उपेन्द्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, राजेश यादव, मयंक कक्कड़, आशीष यादव व अन्य लोग मौजूद रहे।

अपना शहर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के क्षेत्र में एक और कदम बढाने जा रहा है…शिक्षा के क्षेत्र में हमारा एक प्रयास है… सोमवार से हमारा स्कूल ” फर्स्ट स्टेप ” (First Step) की पहली क्लास शुरु होने जा रही है

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

अपना शहर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के क्षेत्र में एक और कदम बढाने जा रहा है…शिक्षा के क्षेत्र में हमारा एक प्रयास है… सोमवार से हमारा स्कूल ” फर्स्ट स्टेप ” (First Step) की पहली क्लास शुरु होने जा रही है

यह स्कूल दक्ष चौराहे के पास कस्तूरी कॉलोनो स्थित है.. स्कूल में नर्सरी से पांचवीं तक बच्चों के लिए अच्छे शिक्षकों के साथ आधुनिक शिक्षा की व्यवस्था की गई है
#firststepschool

महिला एवं सामाजिक जागरूकता कल्याण समिति की टीम को दिल्ली में मिला रत्न श्री अवार्ड।

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

महिला एवं सामाजिक जागरूकता कल्याण समिति की टीम को दिल्ली में मिला रत्न श्री अवार्ड।

एनसीडब्ल्यूडीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय पैडमैन प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंद्र देवे सर व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पिंकी देवे ने महिला एवं सामाजिक जागरूकता की पूरी टीम को दिल्ली में एनसीडब्ल्यूडीसी रत्नश्री अवार्ड देकर सम्मानित किया।
महिला जागरूकता की टीम को यह सम्मान समाज के विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए दिया गया है , जिसमें महिला सशक्तिकरण ,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या रोकने पर।महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने पर, पर्यावरण संरक्षण पर,व्यसन मुक्ति पर,महिलाओ को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने पर व विशेषकर बहन बेटियों को मेंस्ट्रूअल हाइजीन के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार काम करने पर सम्मानित किया गया। महिला जागरूकता की यह टीम अभी तक हजारों महिलाओं को जागरुक हजारों सेनेटरी नैपकीन व हाइजीन किट महिलाओं को व बालिकाओं को बांट चुकी है।
यह सम्मान दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में समिति की अध्यक्ष डॉ उषा नरेंद्र जैन सहित राधा सुभाष, कविता रावत, ममता नेगी, सुमन तिवारी, सीता चौरसिया, रूपा रानी, दुर्गावती, निर्मला पथनी, अनीता देवी, हेमा वर्मा, विमला आदि को दिया गया।
साथ ही उनके कार्यों की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

अग्निवीर योजना से अनुशासित बनेगा भारत : अजय भट्ट नैनीतात-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कालाढूंगी में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि विपक्ष मुख्य रूप से कांग्रेस अग्निवीर योजना को लेकर भ्रम फैला रही है।

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

 

अग्निवीर योजना से अनुशासित बनेगा भारत : अजय भट्ट

नैनीतात-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कालाढूंगी में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि विपक्ष मुख्य रूप से कांग्रेस अग्निवीर योजना को लेकर भ्रम फैला रही है।

जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्रालय ने दुनिया की सवोच्च सैन्य शक्ति वालों देशों का अध्ययन करने के बाद ही इसे भारत में लागू किया है। इजरायल के नागरिक स्वेच्छा से सेना का प्रशिक्षण लेते हैं, ये उनकी कोई मजबूरी नहींहै, बल्कि देश के प्रति समर्पण की भावना है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना के लाभ न बताकर विपक्ष सिर्फ और सिर्फ भ्रम फैला रहा है, ताकि देश का युवा खुद को राष्ट्र के प्रति समर्पित न कर सके। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर अभी तक कांग्रेस ने देश के युवाओं को गुमराह करने का प्रयास किया है। अजय भट्ट ने कहा कि अग्निवीर योजना से देश के युवाओं को लाभ ही लाभ होगा क्योंकि अगर वे साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच सेना में जाते हैं और अग्निवीर बन जाते हैं तो उन्हें आर्मी की पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी। एक रेगुलर आर्मी अफसर की तरह ही उन्हें ट्रीट किया जाएगा। यही नहीं रिटायरमेंट के बाद जब वे सिविल सर्विस या किसी भी सरकारी नौकरी में आवेदन करेंगे तो उन्हें पहले वरीयता मिलेगी। यानी वो सिविल पुलिस, पीएसी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ जैसे अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए उनका अलग कोटा होगा जिसका उन्हें सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों एक बैच से अधिकतम 25 फीसदी अग्निवीरों को परमानेंट सेना की सर्विस मिल रही है। ट्रेनिंग अवधि मिलाकर कुल चार साल की नौकरी है। पहले साल अग्निवीरों को इन 21000 रुपये वेतन मिलता है जो दूसरे वर्ष में 23 000 रुपये, तीसरे वर्ष में 25000 रुपये और चौथे वर्ष में 27000 रुपये वेतन मिलता है। इसके अलावा 30 दिन का वार्षिक अवकाश भी दिया जाता है और फील्ड अलाउंस भी दिया जा रहा है। सेवानिवृत्ति के बाद ‘अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट’ मिलेगा जिससे उन्हें भविष्य में दूसरी नौकरी में चुने जाने में प्राथमिकता मिलेगी। सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली एक मुश्त राशि से कोई भी अग्निवीर अपना कारोबार भी कर सकता है।
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सबसे बड़ी बात तो यह है कि देश का हर वो युवा जो अग्निवीर योजना का हिस्सा बनता है उसमें राष्ट्रवाद की भावना पैदा होती है। इससे बड़ी बात एक और ये है कि फौज की ट्रेनिंग लेने से युवा वर्ग अनुशासित होगा और जब देश का युवा अनुशासित होता है तो देश अनुशासित होता है। अनुशासन किसी परिवार, संस्थान, विभाग, कारपोरेट और राष्ट्र की तरक्की की पहली सीढ़ी होती है। भाजपा एक तरफ अनुशासित राष्ट्र बनाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस ने तो आजादी के साथ ही देश के टुकड़े कर दिए, पहले कांग्रेस ने पाकिस्तान बनाया, फिर 1971 में बंग्लादेश बनाया, जबकि युद्ध भारत की सेना ने लड़ा और पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा जीत लिया था, लेकिन कांग्रेस ने जीता हुआ हिस्सा पाकिस्तान को लौटा दिया। कांग्रेस देश के टुकड़े करना चाहती है, खालिस्तान समर्थक भी कांग्रेस की उपज है। इसलिए जनता को सावधान रहने की जरूरत है और भाजपा को और मजबूत बनाने की आवश्यकता है। इस विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता महेश शर्मा, रमेश पाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे
ललित मिगलानी

आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष मैं जनता इंटर कॉलेज से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए वापस जनता इंटर कॉलेज तक स्वयं सेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष मैं जनता इंटर कॉलेज से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए वापस जनता इंटर कॉलेज तक स्वयं सेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत बौद्धिक प्रमुख राजेश जी ने बताया कि आज के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक परम पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी का जन्म हुआ था उन्होंने कहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को 100 वर्ष पूर्ण होने को हैं संघ निरंतर बढ़ता जा रहा है संघ ने समाज की समस्त बुराइयों को दूर करने का निरंतर प्रयास किया है तथा निरंतर करता जा रहा है संघ अपने कई अनुसंघिक संगठन द्वारा समाज के बीच कार्य करता रहा है समाज में उच्च नीच का भेदभाव दूर करने के लिए समरसता के रूप में संगठन काम करता है धर्म को जीवित रखने के लिए धर्म जागरण के रूप में कार्य करता है पर्यावरण की चिंता करते हुए पर्यावरण एवं जल संरक्षण के रूप में संगठन काम करता है गांव को जीवित रखने के लिए ग्राम भारती के रूप में काम करता है उन्होंने बताया समाज का कोई भी कार्य ऐसा नहीं है जिस कार्य की चिंता राष्ट्रीय स्वयंसेवक ना कर रहा हो तथा इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता योगराज बत्रा जी द्वारा की गई । कार्यक्रम में विभाग संघचालक रामउ जागर जी,नगर संघचालक लक्ष्मीनारायण जी, श्री गजेन्द्र सिंह सन्धू जी आदि उपस्थित रहे।

विधायक शिव अरोरा ने दक्ष कॉलोनी से कि रुद्रपुर विधानसभा मे पथसभा की शुरुआत, विधायक बोले जनता मोदी के काम पर एक बार फिर लगाएंगी मोहर आने वाले लोकसभा चुनाव मे भाजपा के पक्ष मे मतदान की अपील

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

विधायक शिव अरोरा ने दक्ष कॉलोनी से कि रुद्रपुर विधानसभा मे पथसभा की शुरुआत, विधायक बोले जनता मोदी के काम पर एक बार फिर लगाएंगी मोहर
आने वाले लोकसभा चुनाव मे भाजपा के पक्ष मे मतदान की अपील

रुद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा ने दक्ष कालोनी कॉलोनी मे प्रचार अभियान शुरू करते हुए शक्तिकेंद्र संयोजक,बूथ अध्यक्ष बूथ समिति वरिष्ठ नागरिकों एवं बुद्धिजीवी व्यक्तियों के साथ संवाद किया, साथी ही विधायक शिव अरोड़ा ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव में 19 अप्रैल को कमल के फूल वाला बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के सिपाही नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अजय भट्ट की जीत सुनिश्चित करने को कहा, विधायक शिव अरोरा ने कहा यह पथसभा के माध्यम से हम घर घर जाने वाले है और हम पूरी विधानसभा में गली-गली चौराहा बस्तियों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक अजय भट्ट नरेंद्र मोदी के पक्ष में पक्ष में अभियान चला रहे है जिसकी शुरुआत आज दक्ष चौक से हो गई है। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि पिछले 10 वर्ष का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल देश की तस्वीर बदलने वाला रहा जिसमें किसान, गरीब युवा महिला के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई गई जिसका लाभ गरीब तबके को मिल है, विधायक अरोड़ा ने कहा आज देश का भविष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है पुरे देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः जीताने जा रही है

तो पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी प्रदेशहित में ऐसे आने को निर्णय लिए गए जिसके परिणाम हमें आने वाले समय में नजर आएंगे उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों से अपील की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिपाही नैनीताल लोकसभा से अजय भट्ट को जीतना है,इसके लिए हम घर-घर प्रचार अभियान चलाने वाले हैं विधायक ने कहा हमको पूरा विश्वास है हम रुद्रपुर विधानसभा ऐतिहासिक मतों से जीतने जा रहे हैं

प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया और आने वाली 19 तारीख तक दिन-रात प्रचार करना और नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री और नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से अजय भट्ट को भारी मतों से विजय बनाना

इस दौरान विधानसभा सहसंयोजक सुरेश कोली,उपेंद्र चौधरी, सचिन छाबड़ा,जितेंद्र संधू,बिट्टू चौहान,नेत्रपाल मौर्य, स्वाति शर्मा, छाया शर्मा,आदेश भारद्वाज, रचित सिंह, ममता त्रिपाठी, विक्की राघव, व अन्य लोग मौजूद रहे।

विधायक शिव अरोरा ने दक्ष कॉलोनी से कि रुद्रपुर विधानसभा मे पथसभा की शुरुआत, विधायक बोले जनता मोदी के काम पर एक बार फिर लगाएंगी मोहर आने वाले लोकसभा चुनाव मे भाजपा के पक्ष मे मतदान की अपील

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

विधायक शिव अरोरा ने दक्ष कॉलोनी से कि रुद्रपुर विधानसभा मे पथसभा की शुरुआत, विधायक बोले जनता मोदी के काम पर एक बार फिर लगाएंगी मोहर
आने वाले लोकसभा चुनाव मे भाजपा के पक्ष मे मतदान की अपील

रुद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा ने दक्ष कालोनी कॉलोनी मे प्रचार अभियान शुरू करते हुए शक्तिकेंद्र संयोजक,बूथ अध्यक्ष बूथ समिति वरिष्ठ नागरिकों एवं बुद्धिजीवी व्यक्तियों के साथ संवाद किया, साथी ही विधायक शिव अरोड़ा ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव में 19 अप्रैल को कमल के फूल वाला बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के सिपाही नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अजय भट्ट की जीत सुनिश्चित करने को कहा, विधायक शिव अरोरा ने कहा यह पथसभा के माध्यम से हम घर घर जाने वाले है और हम पूरी विधानसभा में गली-गली चौराहा बस्तियों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक अजय भट्ट नरेंद्र मोदी के पक्ष में पक्ष में अभियान चला रहे है जिसकी शुरुआत आज दक्ष चौक से हो गई है। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि पिछले 10 वर्ष का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल देश की तस्वीर बदलने वाला रहा जिसमें किसान, गरीब युवा महिला के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई गई जिसका लाभ गरीब तबके को मिल है, विधायक अरोड़ा ने कहा आज देश का भविष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है पुरे देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः जीताने जा रही है

तो पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी प्रदेशहित में ऐसे आने को निर्णय लिए गए जिसके परिणाम हमें आने वाले समय में नजर आएंगे उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों से अपील की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिपाही नैनीताल लोकसभा से अजय भट्ट को जीतना है,इसके लिए हम घर-घर प्रचार अभियान चलाने वाले हैं विधायक ने कहा हमको पूरा विश्वास है हम रुद्रपुर विधानसभा ऐतिहासिक मतों से जीतने जा रहे हैं

प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया और आने वाली 19 तारीख तक दिन-रात प्रचार करना और नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री और नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से अजय भट्ट को भारी मतों से विजय बनाना

इस दौरान विधानसभा सहसंयोजक सुरेश कोली,उपेंद्र चौधरी, सचिन छाबड़ा,जितेंद्र संधू,बिट्टू चौहान,नेत्रपाल मौर्य, स्वाति शर्मा, छाया शर्मा,आदेश भारद्वाज, रचित सिंह, ममता त्रिपाठी, विक्की राघव, व अन्य लोग मौजूद रहे।

नानकमत्ता केस अपटेड   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी   द्वारा नानकमत्ता हत्याकांड के संबंध में दिया गया महत्वपूर्ण अपडेट।

0

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

नानकमत्ता केस अपटेड

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी   द्वारा नानकमत्ता हत्याकांड के संबंध में दिया गया महत्वपूर्ण अपडेट।

हत्याकांड के लिए अपराधियों को एकत्रित करने, संसाधन जुटाने और हथियार उपलब्ध कराकर षड़यंत्र में शामिल 03 अन्य आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

पूर्व में भी हत्याकांड के 04 षडयंत्रकारियो को भेजा जा चुका है जेल।

गिरफ्तार अपराधियों पर विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं हत्या, लूट, गैंगस्टर जैसे जघन्य अपराध सम्बंधित दर्ज़नो मुकदमे।

हत्या में शामिल मास्टर प्लानर के विरुद्ध महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है , की जाएगी सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही।

दोनो फरार अपराधियों (शूटरों) पर ईनाम राशि 50 हजार से बढ़ाकर की गई 01 लाख रूपए

एसएसपी ऊधम सिंह नगर की सख्त चेतावनी मामले को लेकर बिना वजह के बयानबाजी और सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध भी की जाएगी सख्त वैधानिक कार्यवाही।

घटना का विवरण

दिनांक 28/03/24 की प्रातः डेरा कार सेवा नानकमत्ता के जत्थेदार बाबा तरसेम सिह की 02 अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी ।उक्त घटना की सूचना मिलने पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   जनपद उधम सिंह नगर एवं   पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर एवं क्षेत्राधिकारी खटीमा एवं क्षेत्राधिकारी सितारगंज व जनपद के अलग- अलग थानों के थानाध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षकों तथा फील्ड यूनिट जनपद उधम सिंह नगर, विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम, एसओजी टीम एवं एसटीएफ कुमायूं रेंज उत्तराखंड आदि द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया | जिनको   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   द्वारा घटना के खुलासे हेतु निर्देश दिए गए एवं घटना के खुलासे के लिए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   के द्वारा कुल 11 टीमों का गठन किया गया प्रत्येक टीम को घटना के खुलासे हेतु अलग-अलग कार्य आवंटित किए गए | घटना के परिपेक्ष में   पुलिस उप महा निरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र   द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा गठित टीमों को अनावरण हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए | घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत  पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड   के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और घटना के खुलासे हेतु स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम SIT का गठन किया गया।

पुलिस द्वारा की गई जांच की कार्यवाही का विवरण

दौराने विवेचना पूर्व में ही मुकदमा उपरोक्त में मृतक बाबा तरसेम सिंह की हत्या एक पूर्व नियोजित षडयन्त्र के तहत किया जाना स्पष्ट हो गया था। पुलिस द्वारा पूर्व में बाबा तरसेम सिंह की हत्या की साजिश में
1- दिलबाग सिंह
2-बलकार सिंह
3-हरविन्दर सिंह उर्फ पिन्दी
4-अमरदीप सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। जाँच के दौरान सर्विलॉस, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी एवं पूछताछ से यह भी तथ्य प्रकाश में आया था कि अभियुक्तगण परगट सिंह पुत्र सोबरन सिंह निवासी तुलापुर थाना बिलसण्डा पीलीभीत तथा सुल्तान सिह निवासी ग्राम दडहा थाना बिलासपुर व सतनाम सिह निवासी कुईया महोलिया थाना बन्डा शाहजहांपुर भी बाबा तरसेम सिंह की हत्या की साजिश में शामिल हैं। सुल्तान सिह मुकदमा उपरोक्त में शूटर अमरजीत सिह उर्फ बिट्टू के निकट सम्पर्क में था तथा बिट्टू को हत्याकाण्ड के लिये तैयार करने वाला सुल्तान सिह ही है। सुल्तान सिह का काफी लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। अभियुक्त परगट सिह को मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 06.04.2024 को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आये कि जिस हथियार 315 बोर की रायफल से बाबा तरसेम सिंह की हत्या की गई है, वह अस्लाह बाजपुर निवासी 1 जसपाल सिंह भट्टी उर्फ मिन्टू पुत्र सतपाल सिंह निवासी केशोवाला मोड थाना बाजपुर जिला ऊधमसिंहनगर 2-सुखदेव सिंह गिल उर्फ सोनू गिल पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी बन्नाखेडा थाना बाजपुर द्वारा मुकदमा उपरोक्त के शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू तथा सरबजीत सिंह को बाजपुर में ही उक्त हत्या के षड़यन्त्र में सम्मिलित होकर दिनांक 17.03.2024 को जसपाल सिंह भट्टी उर्फ मिन्टू की स्विफ्ट कार में उपलब्ध कराया था। उक्त स्विफ्ट कार पुलिस द्वारा पूर्व में ही बरामद कर ली गयी है। शूटर अमरजीत उर्फ बिट्टू तथा जसपाल सिंह भट्टी उर्फ मिन्टू आपस में फुफेरे भाई है, दोनों मूल रूप से सिहोर बिलासपुर के रहने वाले है व वर्ष 2014 में थाना रुद्रपुर से एटीएम चोरी व पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के मामले में दोनों जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.04.2024 को अभियुक्त जसपाल सिंह भट्टी और दिनांक 07.04.2024 को सुखदेव सिंह गिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त जसपाल सिंह भट्टी उर्फ मिन्टू एवं सुखदेव सिंह उर्फ सोनू वर्ष 2011 में थाना बाजपुर से हत्या के मामले में साथ-साथ जेल भी गये है। जसपाल सिंह भट्टी थाना किच्छा का गैगेस्टर भी रहा है जिसके विरुद्ध उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में उपरोक्त अपराध से पूर्व में हत्या के दो मुकदमे सहित 09 अन्य मुकदमे पंजीकृत है। अभियुक्त परगट सिंह के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास

A- जसपाल सिंह भट्टी उर्फ मिन्टू पुत्र सतपाल सिंह निवासी केशोवाला मोड थाना बाजपुर जिला ऊधमसिंहनगर

1-FIR NO-250/2011 धारा 302/201/364/504/506 IPC कोतवाली बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर

2-FIR N0-436/2014 धारा 380/511/307/427 IPC व 4/25 A Act कोतवाली रुद्रपुर

3-FIR NO-149/2015 धारा 302/201 IPC थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश ।

4-FIR N0-2618/2006 धारा 379/411 IPC थाना रुद्रपुर

5-FIR N0-3449/2006 धारा 379/411 IPC थाना रुद्रपुर

6-FIR N0-4687/2006 धारा 379/411 IPC थाना रुद्रपुर

7- 8- मु० अ० सं0-2479/2006 धारा 41/102 द0 प्र0 सं0 व 411/471/467/420

मु० अ० सं0-2738/2006 धारा 379 भादवि थाना बारादरी जिला बरेली उ० प्र०

भादवि व 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना किच्छा 9- मु० अ० सं0-NIL /2006 धारा 41/102 20 प्र0 सं0 व 411 भादवि थाना किच्छा

10-FIR NO-83/2024 धारा 302/34/120B/307 IPC थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर ।

B- सुखदेव सिंह गिल उर्फ सोनू गिल पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी बन्नाखेडा थाना

बाजपुर जिला ऊधमसिंहनगर

1-FIR NO-250/2011 धारा 302/201/364/504/506 IPC कोतवाली बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर

2-FIR N0-83/2024 धारा 302/34/120B/307 IPC थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर ।

षड्यन्त्र में शामिल अभियुक्त सुल्तान सिह का आपराधिक इतिहास

1-मु0अ0 सं0 1464 ए/2010 धारा 147/323/324 भादवि थाना बिलासपुर रामपुर उ० प्र०

2- मु0अ0 सं0 403/2008 धार 147/379/504/506 भादवि व 3 (1) एससी/एसटी एक्ट थाना बिलासपुर उ० प्र०

3- मु0अ0 सं0 443/1996 धारा 307/506 भादवि थाना बिलासपुर रामपुर उ० प्र० 4- मु0अ0 सं0 1124/2005 धारा 467/468/471/420 भादवि थाना बिलासपुर रामपुर उ० प्र

5- मु0अ0 सं0 369/2008 धारा 147/148/307/323/504/506 भादवि थाना बिलासपुर रामपुर उ० प्र०

6- मु0अ0 सं0 494/2010 धारा 307/417/148/392/323 भादवि थाना बिलासपुर रामपुर उ० प्र०

7- मु0अ0 सं0 320/2011 धारा 147/323/506 भादवि थाना बिलासपुर रामपुर 30 प्र०

8- मु0अ0 सं0 18/2005 धारा 41/102 द0 प्र0 सं0 व 411/467/468/420/471 भादवि थाना बिलासपुर रामपुर उ० प्र०
9- मु0अ0सं0 14/2005 धारा 41/102 द० प्र० सं० व
411/467/468/420/471/120B भादवि थाना भोट रामपुर उ० प्र०

10- मु0अ0 सं0 18/2005 धारा 41/102 द० प्र० सं0 व 411 भादवि थाना भोट
रामपुर उ० प्र०

11- मु0 FIR NO-83/2024 धारा 302/307/34/120B भादवि थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

उधम सिंह नगर पुलिस को नशा तस्करी के विरुद्ध मिली बड़ी सफलता नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अभियुक्तता के कब्जे से 6.390 किलोग्राम गांजा व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया

0

रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर

उधम सिंह नगर पुलिस को नशा तस्करी के विरुद्ध मिली बड़ी सफलता

नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अभियुक्तता के कब्जे से 6.390 किलोग्राम गांजा व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन,ऑपरेशन प्रहार तथा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध असलाह ,अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ ,के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तगण तथा वारंटियों की गिरफ्तारी एवं धर पकड़ हेतु चला जा रहे हैं अभियान के तहत   पुलिस अधीक्षक    काशीपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी   काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई के नेतृत्व में पैगा पुलिस द्वारा दिनांक 07/04//2024 को अभियुक्तता परमजीत कौर पत्नी स्वर्गीय रणजीत सिंह निवासी ग्राम मुकुंदपुर थाना आईlटीआई के कब्जे से 6.390 किलोग्राम गांजा वह इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया अभियुक्त गण विरुद्ध थाना आईटीआई पर FIR NO.नंबर 122/ 2024 धारा 8/20 NDPS ACT   पंजीकृत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

बरामदा माल

1- 6.390 किलोग्राम गांजा व इलेक्ट्रॉनिक तराजू ।

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर