जुगनू खान काशीपुर। विश्व पर्यावरण पखवाड़े के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के उपरांत *मिशन* नारी शक्ति एवं बाल जन विकास एसोसिएशन (रजि.) द्वारा शनिवार सायं धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञात रहे कि संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पांच जून को पौधा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था और पखवाड़े भर चले इस कार्यक्रम का बीस जून को विधिवत समापन किया गया। पखवाड़े भर चले इस कार्यक्रम में पौधा वितरण के साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने पर जोर दिया गया। शनिवार सायं संस्था द्वारा आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड रत्न से सम्मानित समाजसेवी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट ने पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनों से आहवान किया कि वे अपने घरों व अन्य स्थानों पर पौधारोपण करें। साथ ही उनकी देखभाल के प्रति संकल्पित रहें। पेड़ पौधों से मिलने वाले लाभ से भी श्री मिश्रा ने अवगत कराया। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन को पौधे व पुरस्कार वितरित किये गये। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती गीता चन्द्रा ने बताया कि पखवाड़ेभर में संस्था द्वारा अपेक्षाकृत पौधे वितरित किये गये। संस्था की टीम भविष्य में भी आमजन को सुरक्षित पर्यावरण के प्रति जागरूक करती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद आसिफ अली ने किया। कार्यक्रम में मुख्त्यार हुसैन, श्रीमती अंजू जौहरी, श्रीमती चित्रा चौहान व श्रेया चंद्रा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।