अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन संकट पर भारत से सलाह लेने की बात कही है। बाइडेन ने कहा कि जिस तरह से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है उसके बाद हम भारत से यूक्रेन संकट के बारे में सलाह लेंगे। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि पड़ोसी देश से बढ़ रही चुनौती की वजह से हमने यूक्रेन में सैन्य ऑपरेशन शुरू किया है। इसके साथ ही पुतिन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई इस मामले में हस्तक्षेप करता है तो रूसी सेना की ओर से इसके गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे।
पत्रकारों से बात करते हुए बाइडेन ने कहा कि हम भारत के साथ इस मसले पर परामर्श करने जा रहे हैं। हमने इस मसले को पूरी तरह से अभी नहीं सुलझाया है। दरअसल बाइडेन से एक सवाल पूछा गया था कि क्या भारत इस मसले पर अमेरिका के साथ है। गौर करने वाली बात है कि यूक्रेन के मसले पर भारत और अमेरिका का रुख एक जैसा नहीं है। भारत का रुस के साथ काफी पुरानी दोस्ती है। जबकि अमेरिका की बात करें तो भारत और अमेरिका के बीच एक हम रणनीतिक संबंध है।