Thursday, March 28, 2024

Latest Posts

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन संकट पर भारत से सलाह लेने की बात कही है। बाइडेन ने कहा कि जिस तरह से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है उसके बाद हम भारत से यूक्रेन संकट के बारे में सलाह लेंगे। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि पड़ोसी देश से बढ़ रही चुनौती की वजह से हमने यूक्रेन में सैन्य ऑपरेशन शुरू किया है। इसके साथ ही पुतिन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई इस मामले में हस्तक्षेप करता है तो रूसी सेना की ओर से इसके गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे।

पत्रकारों से बात करते हुए बाइडेन ने कहा कि हम भारत के साथ इस मसले पर परामर्श करने जा रहे हैं। हमने इस मसले को पूरी तरह से अभी नहीं सुलझाया है। दरअसल बाइडेन से एक सवाल पूछा गया था कि क्या भारत इस मसले पर अमेरिका के साथ है। गौर करने वाली बात है कि यूक्रेन के मसले पर भारत और अमेरिका का रुख एक जैसा नहीं है। भारत का रुस के साथ काफी पुरानी दोस्ती है। जबकि अमेरिका की बात करें तो भारत और अमेरिका के बीच एक हम रणनीतिक संबंध है।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.