रुद्रपुर।काशीपुर बाई पास रोड स्थित गुरु मा इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम में लगी भीषण आग का क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने मौके पर पहुँचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के साथ मुआयना किया और मोके पर पहुँचे प्रशासन से वार्ता कर स्तिथि का जायजा लिया।
विधायक शिव अरोरा ने कहा आग की खबर के बाद तुरंत अग्निशमन की गाड़ियों द्वारा आग को बुझाकर काबू पा लिया गया । जिसके बाद से स्थिति नियंत्रण में है। विधायक ने कहा पुलिस प्रशासन की मुसतेदी के चलते बड़ी घटना होने से बच गयी। विधायक ने कहा निश्चित रूप से गर्मियों के समय मे सभी प्रतिष्ठान स्वामियो को ऐसी घटना न हो इसके लिये सचेत रहना चाहिए । इस दौरान ऑडिशन एसपी अभय प्रताप, प्रतिष्ठ स्वामी व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।