आगामी 18 सितंबर को वसुंधरा दीप मीडिया हाउस द्वारा होने वाले “मेधावी छात्र सम्मान समारोह” में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
रुद्रपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिन के ऊधमसिंह नगर के दौरे पर है। जहां वह वसुंधरा दीप द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। वसुंधरा दीप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिले के टापर्स को सम्मानित करेंगे।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सायं 5 बजे रुद्रपुर सिटी क्लब में आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिसके बाद रात्रि विश्राम पंतनगर में करेंगे। 18 सितंबर को मुख्यमंत्री प्रातः 8 बजे पंतनगर में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में पहुंचेगे। तत्पश्चात करीब 12 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वसुन्धरा दीप द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। जिसके बाद अन्य कार्यक्रमों में शिरकत कर पंतनगर में प्रवास करेंगे।