बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा एवं सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की शिष्टाचार भेंट

Spread the love

रुद्रपुर बाल अधिकार संरक्षण आयोग की मा० अध्यक्षा डॉ० गीता खन्ना द्वारा अपने आयोग के सदस्यों के साथ मा० मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से शिष्टाचार भेंट की गयी एवं आयोग का दृष्टिपत्र, अपने कार्यकाल के लिए भी एक दृष्टिपत्र साथ ही अपने कार्यकाल के पिछले तीन माह में किये गये कार्यो की समीक्षा रिपोर्ट भी प्रस्तुत करते हुए मा० मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन चाहा गया।

और साथ ही महिला एवं बाल विकास मंत्री माननीया श्रीमती रेखा आर्य जी से शिष्टाचार भेंट के साथ एक विस्तृत चर्चा भी हुई जिसमें आयोग की अध्यक्षा डॉ. गीता खन्ना व सदस्य श्री दीपक गुलाटी जी द्वारा आयोग संसाधन के साथ सदस्यों एवं अन्य प्रकार के कार्यों के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं से माननीय मंत्री जी को अवगत कराया इसके साथ यह भी बताया कि सभी सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उसमें जिलों का बटवारा किया गया है और अपने स्तर पर आर.टी.ई. एक्ट की मॉनिटरिंग के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करते हुए सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को अनुश्रवण करने हेतु निर्देशित किया गया है। आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने मा० मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री को शॉल उड़ाकर अभिनंदन किया तथा उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई देते हुए उनके सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। इस दौरान मा० मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री ने उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विभागीय मंत्री ने आयोग द्वारा किये जा रहे त्वरित कार्यवाही एवं शिकायतों के निस्तारण की संख्या और बच्चों को कोचिंग इंस्टीट्यूट या स्कूल और अन्य विषम परिस्थितियों में दी जाने वाली सहायता के लिए बधाई दी और आगे अनुकरणीय कार्य करने के लिए प्रेरणा मंत्र प्रदान किया और आर.टी.ई. एक्ट की मॉनिटरिंग के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करते हुए सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को अनुश्रवण करने की पहल को सराहनीय कदम बताते हुए बहुत सराहा गया।

 

आयोग अध्यक्ष द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इस क्रम में हम सभी संबंधित विभाग जैसे शिक्षा और स्वास्थ्य व अन्य मंत्रियों से भी भेटवार्ता कर समन्वय स्थापित करने की दिशा में प्रयासर्थ है।

 

इस अवसर पर आयोग के मा० सदस्य श्री दीपक गुलाटी जी, विनोद ड़वान जी एवं श्री धर्म सिंह जी उपस्थित रहे।

More From Author

न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर सील भवन में अनैतिक कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पढ़िए… रुद्रपुर कोर्ट परिसर में अपराधी को छुड़ाने पहुंचे थे शूटर पुलिस ने बीते दिन किया था गिरफ्तार फिर खुलासे में बताई ऐसी बात,क्या थी साजिश 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *