पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार बोले सेवा ही सहकारिता का मुख्य आधार 

Spread the love

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार बोले
सेवा ही सहकारिता का मुख्य आधार

बाजपुर।प्रमुख भाजपा नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार ने रामराज रोड़ स्थित बहु. प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति लि. का निरीक्षण किया। उन्होंने समिति द्वारा कृषकों को प्रदान की जा रही योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही कार्यालय व खाद गोदाम परिसर का मुआयना करते हुए कृषकों को बेहतर सुविधायें देने एवं समय से खाद उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान समिति कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को भी उनके समक्ष रखा। जिस पर उन्होंने समस्याओं को सीएम व सहकारिता मंत्री के समक्ष रख निदान करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सहकारिता व्यक्तियों का स्वैच्छिक संगठन है जो लोकतंत्र, समानता, स्व-सहायता के आधार पर व्यक्तियों और पूरे समुदाय के हित में कार्य करता है। यह एक सामाजिक और आर्थिक आन्दोलन है, जिसका मुख्य आधार लाभ कमाना नहीं बल्कि सेवा करना है। समिति परिसर में पहुँचने पर समिति सचिव हेम चन्द्र काण्डपाल ने बुकें देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष अमित चैहान, रितेश शर्मा, करमजीत सिंह ‘गोनी’, समिति लेखाकार फूल चन्द्र सैनी, ओमप्रकाश रावत, ललित कुमार, कु. पूजा, तुलसी आदि थे।

More From Author

केडीएफ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जनप्रतिनिधियों को सौंपा

विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यलय पर जनता दर्शन कार्यक्रम में जनसमस्याओं को सुना, विधायक बोले जनसेवा हमारी प्राथमिकता