थाना ट्राजिट कैम्प रुद्रपुर मे नियुक्त कानि0 800 ना0पु0 नीरज कुमार की उनके निवास न्यू शाक्ति विहार गली न0 02 रुद्रपुर में प्रात: आकस्मिक निधन की सूचना प्राप्त हुई, जो मूल रुप से आई कम्पाउण्ड अयारपाटा थाना मल्लीताल जनपद नैनीताल का निवासी है ।

Spread the love

 

थाना ट्राजिट कैम्प रुद्रपुर मे नियुक्त कानि0 800 ना0पु0 नीरज कुमार की उनके निवास न्यू शाक्ति विहार गली न0 02 रुद्रपुर में प्रात: आकस्मिक निधन की सूचना प्राप्त हुई, जो मूल रुप से आई कम्पाउण्ड अयारपाटा थाना मल्लीताल जनपद नैनीताल का निवासी है ।

• कानि0 नीरज कुमार वर्ष 2006 बैच का आरक्षी है, जो वर्ष 2022 से थाना ट्राजिट कैम्प रुद्रपुर मे नियुक्त था ।

• परिजन द्वारा बताया गया कि रात्रि में अचानक नीरज का स्वास्थ्य खराब हो गया, जिस पर परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई l

पुलिस लाइन रुद्रपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा कानि0 नीरज कुमार के पार्थिव शरीर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई l
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें l

ओम शांति ओम … 🙏🏻🙏🏻

More From Author

सीएम ने बंटी कोली के परिजनों से फोन पर की बात रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय बंटी कोली के परिजनों से वार्ता कर हाल-चाल जाना और स्वर्गीय बंटी कोली को श्रद्धांजलि दी।

सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी

सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी

किच्छा:- उत्तराखंड राज्य में सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम का आयोजन किच्छा नगर पालिका सभागार में बहुदेसीय शिविर लगाकर किया गया, जिसका शुभारंभ हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कन्या पूजन कर किया।

राम नवमी के अवसर पर आर्यभट्ट शाखा के स्वयंसेवको ने किया हिन्दू नववर्ष कार्यक्रम का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *