लव जिहाद लेड जिहाद विषय को विधानसभा में उठाने पर विश्व हिन्दू परिषद ने विधायक शिव अरोरा को रामदरबार भेट कर किया समान्नित, विधायक बोले जिहादी मानसिकता को नही पनपने देगे

Spread the love

लव जिहाद लेड जिहाद विषय को विधानसभा में उठाने पर विश्व हिन्दू परिषद ने विधायक शिव अरोरा को रामदरबार भेट कर किया समान्नित, विधायक बोले जिहादी मानसिकता को नही पनपने देगे

रुद्रपुर। लवजिहाद लेड जिहाद जैसे संवेदनशील विषय पर विधानसभा मुद्दे को उठाने वाले रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को उनके आवास पर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा रामदरबार भेट कर समान्नित किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा देवभूमि की संस्कृति और पवित्रता को बचाने के लिये यह विषय बेहद गम्भीर है और इसके लिये समाज के संगठन को जगरूक होना पड़ेगा, लव जिहाद ओर लेड जिहाद के कारण उत्तराखंड में खड़े हुए जनसंख्या असंतुलन से कैसे उत्तराखंड को बचाना है, इसके लिये जनजागरण अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है। विधायक शिव अरोरा ने विहिप के पदाधिकारियों को भी आग्रह किया आप भी इसको अभियान के रूप में लेकर समाज को जगरूक करे जिससे हमारी बहन बेटी जो सबसे ज्यादा लव जेहाद का शिकार हो रही है उनके जीवन को सुरक्षित किया जा सके। विधायक शिव अरोरा ने कहा उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान इस बेहद गम्भीर समस्या की ओर आकर्षित किया है और उनको विश्वास है पुष्कर धामी की सरकार लव जिहाद लेड जिहाद से उत्तपन्न जनसंख्या असंतुलन जैसे संवेदनशील विषय के समाधान पर ध्यान देगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा हिन्दू समाज जब जगरूक होगा तो ऐसी घटनाओं और गतिविधियों में कमी आयेगी । देवभूमि को संरक्षित करने के लिये ऐसे एजंडे चलाने वालो को चिन्हित कर सरकार को कार्यवाही करने की आवश्यकता है। वही विहिप के केंद्रीय अधिकारी स्नेहपाल ने भी विधायक शिव अरोरा के लव जिहाद लेड जिहाद जैसे विषय से उत्पन्न जनसंख्या असंतुलन जैसे विषय को विधानसभा में उठाया उसके लिये उनकी सराहना की। वही इस दौरान संगठन मंत्री उमा कुमार, वीरेंद्र सिंह,मुकेश चौहान, शुभम पाल, राजू बिष्ट,सुदेव दास, जोमेंद्र चौहान, हैप्पी चौहान , अजय पाल आदि लोग मौजूद रहे।

More From Author

रूद्रपुर। जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के तहत शनिवार को नगर निगम की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकारियों कर्मचारियों, पार्षदों और आम नागरिकों ने भी स्वच्छता अभियान में भागीदारी करते हुए नैनीताल हाईवे से कई कुंटल पॉलीथीन और कचरा एकत्र किया।

भारत विकास परिषद रुद्रपुर शाखा के सत्र 2023 एवं 2024 की नई कार्यकारिणी गठन हेतु चुनाव प्रतिक्रिया आयोजित की गई चुनाव प्रक्रिया आयोजन प्रारंभ करते हुए निवर्तमान शाखा अध्यक्ष दीपक अरोरा, सचिव अमित गंभीर ने मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीमती पाला मेहता जी एवं रीजनल संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोरा का स्वागत करते हुए सर्वप्रथम भारत माता के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *