Tuesday, March 19, 2024

Latest Posts

65 नशीले इनजेक्शन व एक टैम्पो सहित बनभूलपुरा के 03 नशा तस्कर गिरफ्तार।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्र्पुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । दिनांक 18/03/2023 की सांयकाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार बरेली की ओर से आने वाल समस्त वाहनो की संघन चैकिंग की जा रही थी इसी चैकिंग के दौरान थाने गेट पर बरेली की ओऱ से आ रहे एक टैम्पो थ्री व्हीलर रजि0 UK04TB2001 को रोका तो पुलिस से बचने के लिए उक्त टैम्पो चालक ने अचानक टैम्पो कच्चे में काटकर थाने के सामने की ओर पुराना बरेली रोड किच्छा की ओर मोड दिया तत्काल उक्त टैम्पो का पीछा कर रोकने का प्रयास किया तो टैम्पो को कुछ आगे भगाकर उसमें बैठे तीन व्यक्ति भाग गये जिन्हे कुछ दूरी पर पकड लिया नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली तो पकडे गये तीनो व्यक्तियो ने अपने नाम पते इस प्रकार बताये 1- राजीव पुत्र मंगल सेन निवासी वार्ड नम्बर 14 गली नम्बर 05 शनि बाजार निकट नई मंडी थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र -19 वर्ष बताया (टैम्पो चालक) इसकी जामातलाशी में एक अदद मोबाईल फोन की पैड नोकिया व रंग काला 2- अभि0 मो0 असलम पुत्र मो0 असरफ निवासी उत्तर उजाला वार्ड नम्बर 14 थाना बनभूलपुला जिला नैनीताल उम्र -29 वर्ष ओपो स्मार्ट फोन वरंग नीला 3- अभि0 जीशान पुत्र मो0 इकरार निवासी मोहम्मदी मस्जिद इन्द्रनगर वार्ड नम्बर -21 थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-19 वर्ष की जामातलाशी में लावा की पैड मोबाईल वरंग आसमानी बरामद हुआ । टैम्पो थ्री व्हीलर रजि0 UK04TB2001को चैक किया गया तो डिग्गी में एक काली पन्नी के अन्दर Buprenorphine injection के 6 पत्तो मे कुल 30 इंजेक्शन, तथा दूसरी काली पन्नी के अन्दर Pheniramine Maleate Avil injection की 25 शीशी एवं Pheniramine Maleate PAKAVIL injection की 10 शीशी कुल 65 नशे में प्रयुक्त होने वाले इंजेक्शन बरामद हुए। अभि0गणो को गिरफ्तार किया गया अभि0गण अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है, जिसने पूछताछ मे विगत 01 वर्ष से लगातार इंजेक्शन बेचने व खुद भी इनजेक्शन का नशा करने की बात कबूली और यह बताया कि यह नशे के इंजेक्शन हम बहेडी दादा मिया की मजार के सामने नासिर पुत्र लल्लन मास्टर से लेकर आते है नासिर मूल रूप से रिच्छा बहेडी का रहने वाला है। बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा में अभियुक्तगणों के विरुद्ध FIR N0-57/2023 U/S 8/22 /29/60NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार शुदा अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। अभि0गणो की गिरफ्तारी मे का0 फिरोज खान व का0 चालक प्रवीण कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- राजीव गंगंवार पुत्र मंगल सेन गंगवार मूल निवासी ग्राम भोजपुर थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 हाल निवासी गली न05 शनि बाजार के पास बनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल
2- मो0 असलम पुत्र मो0 असरफ निवासी उत्तर उजाला वार्ड नम्बर 14 थाना बनभूलपुला जिला नैनीताल उम्र -29 वर्ष
3- जीशान पुत्र मो0 इकरार निवासी मोहम्मदी मस्जिद इन्द्रनगर वार्ड नम्बर -21 थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-19 वर्ष
4- नासिर पुत्र लल्लन मास्टर निवासी दादा मिया के मजार के सामने बहेडी जिला बरेली उ0प्र0
बरामदगीः-
1-Buprenorphine injection के 6 पत्तो मे कुल 30 इंजेक्शन,
2-Pheniramine Maleate Avil injection की 25 शीशी
3-Pheniramine Maleate PAKAVIL injection की 10 शीशी
5- तीन अदद मोबाईल फोन
5-टैम्पो थ्री व्हीलर रजि0 UK04TB2001को
आपराधिक इतिहास
अभि0गणो का आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.