ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा 06 वारंटियों को गिरफ्तार किया

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

  1. ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा 06 वारंटियों को   किया गिरफ्तार

चौकी रामपुरा थाना कोतवाली रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर आज दिनांक 4 मार्च 2023 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार वारंटी की धरपकड़ करते हुए निम्न वारंटी (1) इरशाद हुसैन अल्ताफ हुसैन प्रीत विहार कॉलोनी जिला उधमसिंह नगर (2) लियाकत पुत्र शहजादे निवासी वार्ड नंबर 19 किच्छा बाईपास रोड साईं मंदिर के सामने बेकरी वाली गली रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर(3) नवाब अली पुत्र मुन्नी अली निवासी वार्ड नंबर 4 रेशम रेशम बॉडी रमपुरा थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर(4) कुंवर पाल पुत्र नोनी राम निवासी वार्ड नंबर 8 रमपुरा थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह (5) छोटेलाल पुत्र रतनलाल निवासी वार्ड नंबर 8 रमपुरा थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर (6) जागवती पति पत्नी मंगन लाल के निकट काली मंदिर रमपुरा थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह को गिरफ्तार कर बाद मेडिकल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*मीडिया सेल ऊधम सिंह नगर पुलिस*

More From Author

जसपुर पुलिस ने 04 मोबाईल झप्पटामारों को किया गिरफ्तार, चोरी के 14 मोबाईल व 02 मोटरसाइकिल बरामद।

नशे के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस का कड़ा प्रहार,लालपुर क्षेत्र में 05 अवैध शराब भट्ठियों व 80000 लीटर लहन किया नष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *