01 और वांटेड वन तस्कर गिरफ्तार एसएसपी मणिकांत मिश्रा   के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

 

01 और वांटेड वन तस्कर गिरफ्तार

एसएसपी मणिकांत मिश्रा   के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी

वन विभाग की टीम पर हमले के वांछित / शातिर बदमाश को गदरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले से सम्बन्धित 02 वन तस्करो को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार।

दिनांक 06.09.2024 को सांय 05.15 बजे पीपलपडाव जंगल मे वन विभाग की गस्ती टीम पर कुछ शातिर बदमाशो द्वारा बन्दूको से लैस होकर ताबडतोड फायरिंग कर हमला कर वन विभाग के रेंजर सहित कुछ अन्य कर्मियो को घायल कर दिया गया था जिस पर श्री रूप नारायण गौतम वन रेंजर, पीपलपडाव रेंज तराई वन प्रभाग रूद्रपुर की तहरीर पर थाना गदरपुर पर मुकदमा FIR NO–232/2024 धारा 109(1)/121(2)/132/191(3) BNS व 26 वन संरक्षण अधिनियम बनाम संगत सिंह उर्फ संगी, गुरमीत सिंह/गुरमेज सिंह उर्फ गेजी, सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी, संदीप, तथा कुलदीप सिंह उर्फ किप्पी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था । अभियोग की विवचना के दौराने अभियुक्तगण छिन्दर सिंह, बाबू, सुरेन्द्र सिंह उर्फ छेतु, सोनू उर्फ चिकना, करन सिंह, व करन सिंह पुत्र माण्डा सिंह भी उक्त घटना मे शामिल होना पाया गया। लोक सेवक पर हमले की गंभीर घटना कारित करने वाले अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी तथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश पर,  पुलिस अधीक्षक   काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक  अपराध रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी  बाजपुर के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष गदरपुर तथा SOG काशीपुर टीम द्वारा घटना से संबन्धित अभियुक्तो मे से अभियुक्त गुरमीत सिह उर्फ गेजी को दिनांक 09.09.24 तथा सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी को दिनांक 12.09.2024 को गिरफ्तार किया जा चुका है इसी के क्रम मे थाना गदरपुर, केलाखेडा व एस.ओ.जी. टीम काशीपुर द्वारा दिनांक 05.11.2024 की रात्री मे स्वर्ण सिह उर्फ सोनू उर्फ चिकना पुत्र जगीर सिह निवासी मडियाहट्टू थाना केलाखेड़ा,जनपद उधमसिहनगर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवऱण —
1. स्वर्ण सिह उर्फ चिकना पुत्र जगीर सिह निवासी मडियाहट्टू थाना केलाखेड़ा,जनपद उधमसिहनगर अभियुक्त से
पुलिस टीम–
1. श्री जसवीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष गदरपुर
2. उ0नि0 मुकेश मिश्रा, थाना गदरपुर
3. उपनि0 प्रकाश चन्द्र, एस.ओ.जी काशीपुर
4. उपनि0 देवेन्द्र मेहता , थाना केलाखेडा
5. कानि0 717 ललिता प्रसाद, थाना गदरपुर,
6. रि0 कानि0 212 जयप्रकाश , थाना गदरपुर

More From Author

प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों में पहुंचेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय लोगों से करेंगे संवाद

विधायक शिव अरोरा ने विकास के क्रम को जारी रखते हुऐ भूरारानी क्षेत्र में जिला योजना से स्वीकृत सिटी वन से सिल्वर ओक तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण व सत्यनारायण कॉलोनी से आरएएन स्कूल तक सीसी मार्ग,नाली निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

एसएसपी ने एनडीपीएस जैसे गम्भीर अपराधो की पुरजोर पैरवी और उत्कृष्ट गुणवत्ता से विवेचना किये जाने के दिए निर्देश

वन तस्करी में मुख्य अभियुक्त,,फायरिंग के आदी कुख्यात अपराधी संगत सिंह उर्फ संगी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली अपराध मुक्त ऊधमसिंहनगर बनाने के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा के स्पष्ट निर्देशों का दिख रहा असर