यूक्रेन-रूस संकट पर अमेरिका भारत से करेगा परामर्श

Spread the love

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन संकट पर भारत से सलाह लेने की बात कही है। बाइडेन ने कहा कि जिस तरह से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है उसके बाद हम भारत से यूक्रेन संकट के बारे में सलाह लेंगे। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि पड़ोसी देश से बढ़ रही चुनौती की वजह से हमने यूक्रेन में सैन्य ऑपरेशन शुरू किया है। इसके साथ ही पुतिन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई इस मामले में हस्तक्षेप करता है तो रूसी सेना की ओर से इसके गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे।

पत्रकारों से बात करते हुए बाइडेन ने कहा कि हम भारत के साथ इस मसले पर परामर्श करने जा रहे हैं। हमने इस मसले को पूरी तरह से अभी नहीं सुलझाया है। दरअसल बाइडेन से एक सवाल पूछा गया था कि क्या भारत इस मसले पर अमेरिका के साथ है। गौर करने वाली बात है कि यूक्रेन के मसले पर भारत और अमेरिका का रुख एक जैसा नहीं है। भारत का रुस के साथ काफी पुरानी दोस्ती है। जबकि अमेरिका की बात करें तो भारत और अमेरिका के बीच एक हम रणनीतिक संबंध है।

More From Author

पीएम मोदी ने पुतिन से फोन पर करीब 25 मिनट की बात, कहा- युद्ध से नहीं बातचीत से ही समाधान निकलेगा

कंगना की कैद में होंगे करणवीर बोहरा, लॉकअप में रहने के लिए खेलेंगे अत्याचारी खेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *