चन्द्रावती तिवारी कन्या पीजी कॉलेज में “मेरी माटी मेरा देश अभियान” के अन्तर्गत कलश यात्रा निकाली गयी
चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में प्रभारी प्राचार्या एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय के निर्देशन में “मेरी माटी मेरा देश अभियान” के अन्तर्गत स्वंयसेवियों से घर की मिट्टी एवं चावल को अमृत कलश में भरकर महाविद्यालय परिसर के भीतर कलश यात्रा निकाली गयी। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी रा0से0यो0 एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 वन्दना सिंह द्वारा समस्त स्वंयसेवियों एवं प्राध्यापकगणों को पंच-प्रण-प्रतिज्ञा शपथ-ग्रहण करायी गयी। समस्त अमृत कलश को शौर्य दीवार के समीप रखकर वीरों की शहादत को याद किया गया।
इस अवसर पर असि0 प्रोफेसर डॉ0 गीता मेहरा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 मन्जु सिंह, डॉ0 रमा अरोरा, असि0 प्रोफेसर डॉ0 दीपा चनियाल, डॉ0 रंजना, डॉ0 मंगला, डॉ0 ज्योति गोयल, डॉ0 ज्योति रावत, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, शीतल अरोरा, डॉ0 मीनाक्षी पंत, श्रीमती कृति टण्डन, शिवानी साह, पवन कुमार, सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहे।