रूद्रपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद भ्रमण पर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्री धामी 18 सितम्बर 2022 (रविवार) को प्रातः 8:15 बजे देहरादून से प्रस्थान कर 9:00 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। श्री मा0 मुख्यमंत्री श्री धामी प्रातः 9:15 बजे स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत पंतनगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें, 10 बजे से 11:40 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। श्री धामी 11.40 बजे एनैक्सी विश्राम गृह पंतनगर से कार द्वारा प्रस्थान कर 12 बजे होटल दि विनस रूद्रपुर में वसुंधरा दीप द्वारा आयोजित ’’मेधावी छात्र सम्मान समारोह’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। होटल दि विनस से 01 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर एनैक्सी विश्राम गृह पंतनगर पहुंचेगें। श्री धामी गॉधी ऑडोटोरियम पंतनगर में 05 बजे से 06.30 बजे तक मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित ’’युवा संवाद’’ एवं मोदी जी का आभार कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। एनैक्सी विश्राम गृह पंतनगर में 06.30 बजे से 07.10 बजे तक का समय आरक्षित है। श्री धामी 07.10 बजे एनैक्सी विश्राम गृह पंतनगर से कार द्वारा प्रस्थान कर 07.30 बजे होटल रेडिसन ब्लू रूद्रपुर में अमर उजाला एक्सीलेंस अवार्ड-2022 कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। कार्यक्रम के उपरान्त मा0 मुख्यमंत्री एनैक्सी पंतनगर हेतु कार द्वारा प्रस्थान कर रात्रि विश्राम करेगें।