रिपोर्टर जुगनु खान काशीपुर
पुलिस ने बाहरी/ संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चलाया सत्यापन अभियान
काशीपुर। बाहरी/संदिग्ध ब्यक्तियो के विरुद्ध चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अभियान के अंतर्गत आज कोतवाली काशीपुर पुलिस द्वारा बाहरी राज्यों से आए मजदूरों/संदिग्धों के संबंध में सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 145 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया, जिसमें 25 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई। बाहरी राज्यों के व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी गई कि वह अपने राज्य के लोकल थाने अपना सत्यापन कराकर लाएंगे उसके बाद ही उत्तराखंड में प्रवेश करेंगे। बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध सत्यापन की उक्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।