वारंटीयो पर धरपकड़ अभियान जारी, ट्रांजिट कैंप पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

वारंटीयो पर धरपकड़ अभियान जारी, ट्रांजिट कैंप पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर।थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस ने किया गिरफ्तार  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वारण्टीयो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार वर्तमान समय मे आदर्श आचार सहीता के दृष्टीगत  पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा-निर्देशन मे  प्रभारी निरीक्षक  के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा अलग अलग 02 टीमे बनाकर अभियान चलाकर वारण्टीयो के विरुद्द कार्यावाही करते हुये 02 वारण्टी गिरफ्तार किये गये अभियुक्त सोमनाथ मण्डल पुत्र बप्पी मण्डल निवासी वार्ड नं0 4 आजादनगर A.S मैमोरियल स्कूल थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर के विरुद्ध अलग अलग अभियोग मे माननीय न्ययालय द्वारा 02 वारण्ट जारी किये गये है सभी अभियुक्त गणो की गिऱफ्तारी अभियुक्त के निवास स्थान से कि गयी है सभी गिरफ्तारी वारण्टीयो को आज माननीय न्ययालय मे पेश किया जायेगा
विवरण गिरफ्तार वारण्टी

1- सोमनाथ मण्डल पुत्र बप्पी मण्डल निवासी वार्ड नं0 4 आजादनगर A.S मैमोरियल स्कूल थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर सम्बन्धित के0न0-12881/2024, FIR NO 184/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम व के0न0-2879/2024FIRNO-158/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम
2- गौरव कश्यप पुत्र राजू कश्यप निवासी वार्ड नं0 7 गली 14 आजादनगर थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद ऊधम सिंह नगर सम्बन्धित के0न0-2883/2024, FIR NO-92/2024

More From Author

हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग  अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग   अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

सब जूनियर/जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए तमिलनाडु के लिए रवाना

हल्द्वानी पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल