काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहR K म्यूजिकल ग्रुप दिल्लीने भी धमाल मचाया ।। रिपोर्टर काशीपुर- जुगनू खान।।

Spread the love

काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहR K म्यूजिकल ग्रुप दिल्लीने भी धमाल मचाया-
होली के रंगों से मानवीय एकता का उदघोष होता है- संजय चौधरी एडवोकेट
काशीपुर बार एसोसिएशन काशीपुर के तत्वाधान में एसोसिएशन के सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे अधिवक्ताओं को गुलाल लगाकर एवं गुंजिया खिलाकर होली मिलन समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर बोलते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली के रंग से मानव एकता का उदघोष होता है अधिवक्ताओं ने ढोलक की छाप पर होली के गीत गाए जिसमें मुख्य रुप से “तू कर ले सोलह सिंगार”” बाली उमरिया मारी कान्हा खेलो ना हमसे होली” आदि गीतों के द्वारा सभागार होलीमय हो गया।तथा महिला अधिवक्ताओ ने भी समारोह में सहभागिता की।
सभी अधिवक्ताओं ने गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी तथा क्षेत्र के लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने का आवाहन किया। होली मिलन समारोह का संचालन एसोसिएशन के सचिव प्रदीप कुमार चौहान ने किया। होली मिलन समारोह में आर के म्यूजिक ग्रुप दिल्ली ने गाए हुए गीतों से धमाल मचा दिया कुमार आफताब खुशबू अग्रवाल ने होली के गीत गाए और वाह वाह लूटी इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव प्रदीप कुमार चौहान, उपाध्यक्ष ताजबर अब्बास नक्वी, सचिव अनिल कुमार शर्मा ,कोषाध्यक्ष सनत कुमार पेगया, आय-व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट, प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा,व रहमत अली खान व कार्यकारिणी सदस्य अनूप बिश्नोई, अमन राणा ,अभिषेक कंबोज, सोनल सिंघल ,विशाल कुमार, धर्मेंद्र सैनी, राजीव कुमार, गौरव राजपूत सहित उमेश जोशी एडवोकेट, कश्मीर सिंह एडवोकेट, रामकुवर सिंह चौहान, मुजीब अहमद, इकराम हुसैन आदि लोग उपस्थित थे

More From Author

8 पेटी अवैध शराब के साथ एक युवक रुद्रपुर पुलिस ने की गिरफ्त में

आईजीएल ने अपने कर्मचारियों के बीच कराया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *