रुद्रपुर। उधमसिंह नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नगर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रुद्रपुर के पर्यवेक्षण तथा श्रीमान प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कल दिनांक 15/03/2022 को पुलिस टीम द्वारा श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट के पास से मुखबिर की सूचना एक WRV हौंडा कार रजि0न0 UK19-9219 मे चालक सुरेश कुमार रस्तोगी पुत्र बालक राम नि0 वार्ड न 0 10 चामुंडा मंदिर से आगे राजा कोलोनी थाना ट्रांजीट कैंप जिला उधमसिह नगर के कब्जे से अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग्ग की 8 पेटीया अवैध शराब खाम बरामद हुई । अभियुक्त को HONDA WRV मे अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने के जुर्म धारा 60/72 EX ACT से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त*
सुरेश कुमार रस्तोगी पुत्र बालक राम नि0 वार्ड न 0 10 चामुंडा मंदिर से आगे राजा कोलोनी थाना ट्रांजीट कैंप जिला उधमसिह नगर
*बरामदगी का विवरण*
अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग्ग की 8 पेटीया अवैध शराब खाम व वाहन UK19-9219
*पुलिस टीम*
1- SHO श्री विक्रम राठौर
2- वOउ0नि0 श्री सतीश कापड़ी
3-उO निO सुरेंद्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी आदर्श कोलोनी
4- उO निO संदीप शर्मा चौकी प्रभारी बाजार
5- का0 विपिन पांथरी
6- काO दीपक कुमार