राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
किच्छा क्षेत्र में हुई हत्या का ऊधमसिंहनगर पुलिस ने किया खुलासा
प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने प्रेमी संग मिलकर की थी अपने पति की हत्या
हत्या में प्रयुक्त सामग्री बरामद
पारूल पत्नी हरीश निवासी वार्ड नं0 1 मल्ली देवरिया थाना किच्छा ने अपने पति हरीश रात्रि 9.00 बजे गुमशुदा होने के संबध मे एक प्रार्थना पत्र दिया था। उसी दिन समय करीब 3.00 बजे मल्ली देवरिया मे गेहूँ के खेत मे पीपल के पेड के पास एक शव मिला जिसकी शिनाख्त गुमशुदा हरीश पुत्र बनवारी निवासी वार्ड नं0 1 मल्ली देवरिया थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर के रूप मे हुई। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। वादी शंकर पुत्र बनवारी निवासी वार्ड नं0 1 मल्ली देवरिया थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंहनगर की तहरीर पर थाना हाजा पर FIR NO 85/25 धारा 103(1) BNS बनाम मौ० रईस आदि पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार के सुपुर्द हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा अभियोग के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी कोतवाली किच्छा सुश्री निशा यादव के नेतृत्व मे पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर की सूचना पर अभियुक्ता पारुल के घर पर दबिश दी गई तो घर के अंदर बने कमरे मे नामजद अभियुक्त 1. मौ0 रईस उर्फ बाबू उम्र 38 वर्ष पुत्र अहमद हुसैन निवासी वार्ड नं0 20 इन्द्रानगर सैरिया मस्जिद के पास सिरोली कलां थाना पुलभट्टा जिला ऊधम सिंह नगर, 2- अभियुक्ता पारुल पत्नी स्व० हरीश निवासी वार्ड नं0 01 मल्ली देवरिया थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर मौजूद मिले जिनको वादी शंकर व उसके भाई द्वारा पहचान कर बताया कि यह पारुल और बाबू है इन दोनो ने मेरे भाई को मारा है दोनो अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर इनके द्वारा अपने जुर्म का इकबाल किया गया। अभियोग मे धारा 238,3 (1) BNS की बढ़ोतरी की गई। और अभियुक्तगण को उनके जुर्म धारा 103(1)/238,3 (1) BNS से अवगत कराते हुये समय 19.50 बजे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्तगण मौ रईस उर्फ बाबू व पारुल उपरोक्त द्वारा दौराने पूछताछ में बताया कि हम दोनो आपस मे एक दूसरे से प्रेम करते है। जिसका हरीश विरोध करता था एंव पारूल द्वारा बताया गया कि हरीश आये दिन मेरे साथ मारपीट करता रहता था मै उससे छुटकारा चाहती थी। मैने रईस उर्फ बाबू के साथ मिलकर हरीश को मारने का प्लान बनाया था। पारूल व रईस ने मिलकर कमरे मे रखे तकिये से पारुल ने हरीश के मुँह पर तकिया रखकर दबाया तथा रईस ने हरीश के हाथ पकड़े थे और जब हरीश ज्यादा छटपटाने लगा और उसने विरोध किया तो रईस ने अपने एक हाथ से उसका मुँह दबाया और दूसरे हाथ से उसके हाथ दबाये हुये थे हरीश की हत्या के बाद हरीश के शव को पारुल की मदद से रईस ने पीठ मे लादकर गेहूँ के खेतो के बीच से ले जाकर घर से करीब 60-70 मीटर दूर गेहूँ के खेतो के बीच पीपल के पेड़ के नीचे डाल दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मौ0 रईस उर्फ बाबू उम्र 38 वर्ष पुत्र अहमद हुसेन निवासी वार्ड नं0 20 इन्द्रानगर सैरिया मस्जिद के पास सिरोली कलां थाना पुलभट्टा जिला ऊधम सिंह नगर,
2- अभियुक्ता पारुल पत्नी स्व० हरीश निवासी वार्ड नं001 मल्ली देवरिया थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर
बरामद-
1. एक तकिया जिसके द्वारा हत्या की गयी।
2. अभियुक्त मौ0 रईस व अभियुक्ता पारूल के 02 मोबाईल
पुलिस टीम –
प्रभारी कोतवाली किच्छा प्रशिक्षु (आई.पी.एस) – निशा यादव
निरीक्षक किच्छा – धीरेन्द्र कुमार
उपनिरीक्षक- सुरेन्द्र रिंगवाल
उ.नि. हेमचन्द्र तिवारी
उ.नि. राजेन्द्र पन्त
अ.उ.नि. जगदीश सिंह
कानि0 1044 किशोर कुमार
कानि0 321 मनोज कुमार
कानि० नवीन भट्ट
म0 कानि0 216 रेखा आर्या
सर्विलांस टीम – का0 विरेन्द्र रावत