नशा तस्करों के विरुद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही लगातार जारी।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ

 

नशा तस्करों के विरुद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही लगातार जारी।

सितारगंज पुलिस ने 445 ग्राम चरस के साथ 01 चरस तस्कर को किया गिरफ्तार, चरस तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद।

वर्तमान में जनपद में बढते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाये जाने हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/ क्षेत्राधिकारी सितारगंज  के दिशा-निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक सितारगंज  के निकट नेतृत्व में दिनांक 18.11.2024 को उ0नि0 इन्दर सिंह दैला द्वारा मय पुलिस टीम के दौराने चौकिंग करघटिया रोड सितारगंज के पास से अभियुक्त सोना सिंह उर्फ सोनू पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ग्राम देवीपुराथाना नानकमत्ता उधमसिंहनगर उम्र-30 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मो०सा HF DELX बिना नम्बर प्लेट में परिवहन करते अकस्मात बरामदगी में अभियुक्त हसनैन के कब्जे से 445 ग्राम चरस नाजायज  बरामद की गयी है। उक्त संबंध में उपनिरीक्षक की इन्दर सिंह ढैला की दाखिला फर्द के आधार पर दिनांक-18.11.2024 को कोतवाली सितारगंज में FIR NO- 371/2024 धारा -8/20/60 NDPS ACT बनाम सोना सिंह उर्फ सोनू उपरोक्त पंजीकृत किया। अभियुक्त की आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। आगे भी नशे का कारोबार करने वाले व नशा करने वालों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त

1 सोना सिंह उर्फ सोनू पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ग्राम देवीपुराथाना नानकमत्ता उधमसिंहनगर उम्र-30 वर्ष

बरामदगी

1 445 ग्राम चरस

पुलिस टीम

1- 30नि0 इन्दर सिंह ढैला कोतवाली सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर ।

2- 30नि0 ललित मोहन चौधरी कोतवाली सितारगंज उघधमसिंहनगर

3- कानि 04 तरूण चौधरी कोतवाली सितारगंज उधमसिंहनगर

4- कानि 453 चन्द्र प्रकाश कोतवाली सितारगंज उधमसिंहनगर।

More From Author

प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों में पहुंचेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय लोगों से करेंगे संवाद

विधायक शिव अरोरा ने विकास के क्रम को जारी रखते हुऐ भूरारानी क्षेत्र में जिला योजना से स्वीकृत सिटी वन से सिल्वर ओक तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण व सत्यनारायण कॉलोनी से आरएएन स्कूल तक सीसी मार्ग,नाली निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में उधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का गदरपुर पुलिस ने किया भंड़ाफोड़।

सीएम ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में किया प्रतिभाग