बाबा विश्वनाथ माँ जगदीश शिला डोली रथ यात्रा का युवा कांग्रेसी नेता अर्पित मिश्रा ने किया फूल मालाओं से स्वागत

Spread the love

बाबा विश्वनाथ माँ जगदीश शिला डोली रथ यात्रा का युवा कांग्रेसी नेता अर्पित मिश्रा ने किया फूल मालाओं से स्वागत

 

 

काशीपुर आज बाबा विश्वनाथ मां जगदीश शिला 24v डोली रथ यात्रा 29 वर्षीय संपूर्ण उत्तराखंड देव दर्शन के साथ आज रामनगर रोड स्थित मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज हीरो के प्रतिष्ठान पर देर शाम प्रतिष्ठान के स्वामी स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा की धर्मपत्नी बिना मेहरोत्रा एवं पुत्र अर्पित मेहरोत्रा धर्मपत्नी श्रीमती नवदीप मेहरोत्रा एवं समस्त धर्म प्रेमी जनों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया बाबा विश्वनाथ मां जगदीश शीला 24v डोली रथ यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी द्वारा जानकारी दी गई कि उत्तराखंड देवभूमि की प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ मां जगदीश शिला विगत वर्षों की तरह इस बार भी धूमधाम से निकाली जा रही है, यह डोली रथयात्रा 3 मई हरिद्वार प्रसिद्ध स्थल हर की पैड़ी से प्रारंभ होकर अपने 24 वर्ष में प्रवेश कर गई है और 3 मई से आरंभ हरिद्वार से किया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थलों से होते हुए संपूर्ण उत्तराखंड के प्रसिद्ध देव स्थलों पर बाबा विश्वनाथ मां जगदीश शिला चौबीस बी डोली रथ यात्रा प्रस्थान कर रही है तथा इसका समापन 30 मई को भगवान श्री रामचंद्र जी के गुरु वशिष्ठ स्वामी रामतीर्थ जी की तपस्थली विशाल पर्वत पट्टी 11 गांव हिदाव विकासखंड टिहरी गढ़वाल में पावन डोली रथ यात्रा का समापन होगा उन्होंने बताया कि उत्तराखंड देवभूमि के नाम से विख्यात है विभिन्न धर्म स्थलों की तरह सरकार इस पर भी ध्यान दें, बाबा जी की यात्रा राज्य के विकास को गतिशील बनाने के लिए विश्व शांति की कामना करती है तथा हजार धाम चिन्हीकरण पर्यावरण संरक्षण संवर्धन तथा वन भूमि को उपयोगी बनाने जड़ी-बूटी प्रोत्साहन एवं वेद पुराणों की संस्कृत भाषा की उत्पत्ति एवं विभिन्न धार्मिक धामों से प्लास्टिक एवं पॉलीथिन प्रतिबंधित करने हेतु जन जागरण अभियान किया जा रहा है। इस दौरान बाबा विश्वनाथ मां जगदीश शीला 24वी डोली रथ यात्रा का फूल मालाओं से स्वागत करने वालों में स्वर्गीय मुकेश मल्होत्रा की धर्मपत्नी बीना मेहरोत्रा अर्पित मेहरोत्रा श्रीमती नवदीप मेहरोत्रा नगर निगम महापौर उषा चौधरी पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा राकेश मेहरोत्रा अरुण चौहान संदीप सहगल एडवोकेट, राजू छीना मनोज जोशी एडवोकेट संजय रावल जितेन सरस्वती मुशर्रफ हुसैन त्रिलोक सिंह अधिकारी आशीष अरोरा बॉर्बी राजा भैया चंद्रभूषण डोभाल शरद मल्होत्रा सचिन नाडिग एडवोकेट गौरव सक्सेना रामचंद्र अग्रवाल पुनीत कपूर विनोद होंडा मनोज जग्गा ऋषभ मित्तल एनसी बाबा हरदासी लाल मनोज पंत योगेश जोशी इलियास माहिगीर हनीफ गुड्डू मंसूर अली मंसूरी सुभाष पाल अब्दुल अजीज कुरैशी विकल्प गुड़िया आदि तमाम लोग मौजूद रहे

More From Author

जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने गुरूवार को जिला कार्यालय परिसर से 02 टिपर, 02 ई-रिक्शा तथा 1 ट्रैक्टर बैक लोडर को हरी झण्डी दिखाकर नगर पंचायत लालपुर के लिए रवाना किया।

डॉ उषा नरेंद्र जैन को मिला अंतरराष्ट्रीय पैडओमैन की उपाधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *