उधम सिंह नगर के पूर्व जिलाधिकारी स्वर्गीय अक्षत गुप्ता को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

रुद्रपुर।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय छत्तरपुर के बच्चो ने पौधरोपण किया तथा मिशन आगाज के संस्थापक पूर्व जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता जी को उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। प्रधानाध्यापिका गायत्री पांडे ने बताया कि *मिशन आगाज* के संस्थापक तत्कालीन जिलाधिकारी अक्षत

 

गुप्ता जी आज के ही दिन 5 जून 2016 में हृदयगति रुक जाने के कारण असमय दुनिया से चल बसे थे। उन्होंने मिशन आगाज के तहत बहुत से ऐसे बच्चो को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा था जो कभी कूड़ा बीनने व भिक्षावृति में लिप्त थे।अब उनमे से कुछ बच्चे कक्षा ग्यारह, दस, नौ तथा आठ में भी पहुच गए हैं । तभी से हर साल ऐसे बच्चो को चिह्नित करके विद्यालय में नामांकित कर उन्हें विशेष शिक्षा प्रदान किया जाता है। 31 मई से विद्यालय में ग्रीष्मावकाश पड़ जाने पर एक जून से छह जून तक विद्यालय में छह दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें मिशन आगाज के बच्चो के साथ विद्यालय के 60 और बच्चो ने प्रतिभाग किया है। समर कैंप में बच्चो को ड्राइंग, क्राफ्टवर्क, योगासन, कंप्यूटर, पपेट बनाना, कराटे, अखबार से लिफाफे बनाना, इंग्लिश स्पीकिंग, पुरानी बॉटल से गुलदस्ते आदि बनाना सिखाया जा रहा है। बच्चे भी विभिन्न कौशलो को सीखने हेतु बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। समर कैंप में बच्चो के अभिभावकों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। श्रीमती पांडे ने बताया कि कुछ बच्चो ने अपने घरों के आसपास वृक्षों में रक्षासूत्र बांधकर वृक्षों की सेवा का संकल्प ले कर पूर्व जिलाधिकारी को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी है। अक्षत गुप्ता जी का सपना था कि देश का हर बच्चा पढ़े और आगे बढ़े, इसी के चलते उन्होंने मिशन आगाज की स्थापना की थी। प्रधानाध्यापिका गायत्री पांडे ने बताया कि मिशन आगाज़ हमेशा चलता रहेगा और अक्षत गुप्ता जी का सपना जरूर साकार होता रहेगा। इस अवसर पर विनय दिवेदी, संदीप धीर, रेणुका सिरोही, बबीता सिरोही, कुमुद अदलखा, स्वीटी खुराना तथा समर कैंप में उपस्थित सभी बच्चे थे।

More From Author

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा द्वारा   पुलिस लाईन रुद्रपुर में होने वाली पुलिस आरक्षी पुरुष भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

युवाओें को आदर्श जीवन की ओर अग्रसर करना वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरतः विकास शमा्र नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण कार्यक्रम का महापोर ने किया शुभारम्भ रूद्रपुर। जिला युवा अधिकारी आशीष पाल के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र, ऊधम सिंह नगर की ओर से अंतर जिला युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का आयोजन किच्छा स्थित सुंदर बाग बैलेस में किया गया। पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रूद्रपुर नगर निगम के महापौर विकास शर्मा ने किया। पहले दिन युवाओं को साहित्य विषय पर जानकारियां दी गयी। बता दें विकसित भारत अभियान के तहत देश भर में युवा आदान प्रदान कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत नेहरू युवा केन्द्र की ओर से भी अंतर जनपदीय युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारभ मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं के व्यक्तित्व विकास और कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश का वर्तमान और भविष्य हैं। वो देश की नींव हैं, जिस पर देश की प्रगति और विकास निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि नौजवानों की ऊर्जा व्यर्थ बर्बाद होने से बचाने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम जरूरी है। युवाओें को एक उन्नत एवं आदर्श जीवन की ओर अग्रसर करना वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरत है। युवा सपनों को आकार देने का अर्थ है सम्पूर्ण मानव जाति के उन्नत भविष्य का निर्माण। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने भारत के नवनिर्माण के लिये मात्र सौ युवकों की अपेक्षा की थी। क्योंकि वे जानते थे कि युवा ‘विजनरी’ होते हैं और उनका विजन दूरगामी एवं बुनियादी होता है। उनमें नव निर्माण करने की क्षमता होती है। आज की युवापीढ़ी में प्रतिभा की कमी नहीं है मगर उनके दिलो दिमाग में अच्छे विचारों के बीज पल्लवित कराने की जरूरत है। श्री शर्मा ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से युवा सपनों को पंख लग रहे हैं। युवाओं को आत्म निर्भर और सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीषा चावला ने बताया कि पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देहरादून से आये 29 युवा प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन इन युवाओं को साहित्य की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के तहत इन युवाओं को जिले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं प्राचीन विरासतों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके अलावा खेल एवं बाहरी गतिविधियां, योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता, कौशल विकास एवं चर्चा, सामुदायिक कार्य एवं टीम बिल्डिंग का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच विचारों अनुभवों और संस्कृति के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है जिससे उनमें सामाजिक समरसता, कौशल विकास और नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की भावना को विकसित किया जा सके। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि सुनील पाठक, मोहन सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अर्जुन यादव, रश्मि राणा, पूजा वर्मा, प्रतीक सक्सेना समेत कई लोग मौजूद थे।

पढ़े…मैं वकील का बेटा हूं चालान कैसे करोगे…पुलिस से बिना हेलमेट पहने युवकों ने की झड़प हुए गिरफ्तार 

स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 8लाख की बताई जा रही है स्मैक ,खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *