Thursday, April 18, 2024

Latest Posts

स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 8लाख की बताई जा रही है स्मैक

 

77 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत 8 लाख)के साथ 02 आरोपी पुलभट्टा पुलिस की गिरफ्त में।

 

 

किच्छा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद मे चलाये जा रहे नशा मुक्त उधमसिंहनगर अभियान के तहत नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत SOG रुद्रपुर व थाना पुलभट्टा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलभट्टा रेलवे क्रासिंग पुल के पास से 02 व्यक्तियो क्रमश: 1- मुकेश कुमार कश्यप उर्फ गुलशन पुत्र भगवान नि० वकैनिया काले खाँ बहेडी बरेली उ०प्र० उम्र 25 वर्ष, 2- मौ0 शाहिद पुत्र अब्दुल सलाम नि0 वार्ड न0 18 नूरी नगर बहेडी बरेली उ० प्र० उम्र 22 वर्ष की जामा तलाशी ली गयी तो मुकेश कुमार उपरोक्त के कब्जे से 38 ग्राम व मौ० शाहिद उपरोक्त के कब्जे से 39 ग्राम कुल 77 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, बरामदगी के आधार पर अभि0गणो के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0FIR NO.77/2022 धारा 8/21/29 NDPS Act बनाम मुकेश कुमार आदि पंजीकृत किया गया। जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 8 लाख है

 

अभिOगणो से पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि अभिOगण उक्त अवैध स्मैक को शाहरुख पुत्र भाईजान नि० बहेडी जिला बरेली उ०प्र० से कम दामो मे लाकर किच्छा/सिरौली / रुद्रपुर में ज्यादा दामो में बेचकर मुनाफा कमाने की बात बतायी तथा अभिOगणो द्वारा बताये गये व्यक्ति के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही। अभिOगणो की गिरफ्तारी व भारी मात्रा में बरादमगी की जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रसंशा की गयी जिसमें श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2000/- रु० ईनाम घोषणा की गयी । नाम पता अभि0- 1- मुकेश कुमार कश्यप उर्फ गुलशन पुत्र भगवान नि0 बकैनिया काले खॉ बहेडी बरेली

 

उ०प्र० उम्र 25 वर्ष 2- मौ0 शाहिद पुत्र अब्दुल सलाम नि0 वार्ड न0 18 नूरी नगर बहेडी बरेली उ0 प्र0 22 उम्र बरामदगी:- 1- कुल 77 ग्राम अवैध स्मैक (38+39)

2- दो अदद मोबाईल फोन व 3-नकद 1360/- रुपये

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.