नजूल भूमि पर फ्रीहोल्ड की प्रक्रिया धीमी गति से चलने पर व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की

Spread the love

राजीव गौड़ रुद्रपुर।प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आज एसडीएम प्रत्यूष सिंह से मुलाकात कर व ज्ञापन सौंपकर नजूल भूमि पर फ्रीहोल्ड की प्रक्रिया धीमी गति पर नाराजगी जताई साथ ही कहा कि संबंधित विभागों का आपस में तालमेल ना होने का खामियाजा आम जनता व व्यापारी उठा रहे हैं व्यापारियों को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय पर भेजने तक ही फ्री होल्ड की प्रक्रिया का काम रह गया है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने यह भी कहा कि नजूल भूमि पर फ्री होल्ड करने के लिए सैकड़ों लोगों ने 25 प्रतिशत धनराशि जमा की हुई है लेकिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि जो लोग फ्री होल्ड करवाना चाहते हैं उनको एक बार रिपोर्ट लग जाने के बाद भी फिर से कार्यालय पर भेजा जा रहा है जिससे शासन द्वारा चलाई जा रही फ्री होल्ड की प्रक्रिया सिर्फ कागजी कार्रवाई तक ही सीमित रह गई है।

जुनेजा ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा फ्री होल्ड की कारवाई को और अधिक गति से चलाने के लिए जमा फाइलों का निस्तारण एक कैंप के माध्यम से किया जाना चाहिए।

व्यापारियों की बात को गंभीरता से सुनकर एसडीएम प्रत्यूष सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है और जिलाधिकारी द्वारा आगामी शनिवार और रविवार को दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। एसडीएम प्रत्यूष कुमार ने यह भी कहा कि जिन व्यक्तियों ने फ्री होल्ड के लिए आवेदन किया गया है वह व्यक्ति शनिवार और रविवार दो दिवसीय कैंप में पहुंच कर लाभ उठाएं।

इस मौके पर प्रदेश व्यापार मंडल संयुक्त महामंत्री राजेश बंसल, नगर महामंत्री हरीश अरोड़ा, जिला मंत्री राजकुमार सीकरी ,युवा व्यापार मंडल महामंत्री पवन गाबा, शिवेंद्र सेठी ,सागर छाबड़ा, आदि सहित अनेकों व्यापारी मौजूद थे।

More From Author

दिल्ली में केंद्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शिष्टाचार भेंट कर किच्छा स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में 100 फीट ऊंची प्रतिमा एवं स्मृति पार्क के निर्माण हेतु केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

उधमसिंहनगर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, 14 साल से हत्या के मामले में फरार 25 हज़ार के ईनामी को किया गिरफ्तार।

पढ़िए… अब तो डकैतों ने की हद पार यहां पंजाब बैंक से लाखो रुपए उड़ा लगाए डकैत पढ़े पूरी खबर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *