रुद्रपुर।दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहुंच रहे रुद्रपुर कार्यकर्ता में खुशी की लहर
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद भ्रमण पर आ रहे है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने बताया कि मा.मुख्यमंत्री 27 अप्रैल की अपरान्ह 1ः45 बजे जीटीसी हैलीपेड देरादून से प्रस्थान कर 02ः35 बजे पुलिस लाइन हैलीपेड रूद्रपुर पहुॅचेंगे। तत्पश्चात श्री धामी पुलिस लाईन से प्रस्थान कर अपरान्ह 02ः50 बजे रूद्रा होटल पहुॅचकर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में प्रतिभाग करने के साथ ही भागवत कथा व स्थानीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। आगे का कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सम्पन्न होंगे।
देखे कार्यकम आदेश