31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में तीन दिवसीय प्रथम प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी पुलिस कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिम्नास्टिक, फैन्सिंग, खो-खो) प्रतियोगिता-2024 का जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने फीता काटकर व खेल टीमो के मार्चपास की सलामी लेकर शुभारम्भ किया

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में तीन दिवसीय प्रथम प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी पुलिस कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिम्नास्टिक, फैन्सिंग, खो-खो) प्रतियोगिता-2024 का जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने फीता काटकर व खेल टीमो के मार्चपास की सलामी लेकर शुभारम्भ किया

रुद्रपुर।31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में तीन दिवसीय प्रथम प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी पुलिस कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिम्नास्टिक, फैन्सिंग, खो-खो) प्रतियोगिता-2024 का जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने फीता काटकर व खेल टीमो के मार्चपास की सलामी लेकर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होने खिलाड़ियों से परिचय कर प्राप्त कर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
प्रथम प्रादेशिक अन्तरजनपदीय कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता में 14 टीमे-31वीं वाहिनी पीएसी, अल्मोड़ा, चमोली, चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, टिहरी, उधमसिंह नगर, आईआरबी प्रथम, द्वितीय, 40वीं व 46वीं वाहिनी पीएसी के लगभग 177 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।
जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने प्रथम बार प्रथम प्रादेशिक अन्तरजनपदीय/वाहिनी पुलिस कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता मेजबानी के लिए 31वीं वाहिनी पीएसी को बधाई दी। उन्होने कहा इस प्रथम प्रादेशिक अन्तरजनपदीय/वाहिनी पुलिस कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता में कबड्डी, जिम्नास्टिक, फैन्सिंग, खो-खो खेल आयोजित हो रहे है। उन्होने कहा कि ऐसे खेलो के आयोजन से हमारे खिलाड़ियों को बढावा मिलेगा। उन्होने कहा कि इस बार 38वें राष्ट्रीय खेलों में सूटिंग प्रतियोगिता भी 46वीं वाहिनी पीएसी में हो रही है। उन्होने कहा कि खेलों के लिए ढांचागत सुविधाए जुटाई जा रही है जिससे हमारे खिलाड़ियो को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर उप सेनानायक स्वतंत्र कुमार सिंह, सहायक सेनानाय तपेश कुमार चन्द्र, सहायक सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी, राकेश बिष्ट, अविनाश वर्मा, राकेश मेहरा, गिरीश चन्द्र जोशी, पूर्व ओलम्पियन मनीष रावत आदि मौजूद थे।

More From Author

राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh भारतीय सेना के मध्य कमान और उत्तराखण्ड सब एरिया के तत्वावधान में उत्तराखण्ड के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए सैन्य अस्पताल, देहरादून में आयोजित ‘‘मेगा नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर’’ में शामिल हुए।

डीएम ने नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण, निर्वाध सम्पन्न कराने के लिए कसी कमर,कहा जनपद में 17 निकायो में कुल 619 मतदेय स्थलों में मतदान कराने हेतु 3484 मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी।

नागर निकाय निर्वाचन-2024 को शान्तिपूर्ण, निर्वाध सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नगर निगम रूद्रपुर त्रिलोक सिंह मर्तोलिया व मनीष बिष्ट ने जिला आपदा प्रबंधन सभागार में राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की

दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र लखनऊ में सिटी मोंटेसरी स्कूल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय एसएएम कार्यक्रम में कुल 8 ऑफलाइन, 3 ऑनलाइन पुरस्कार और 14 पदकों के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।