नागर निकाय निर्वाचन-2024 को शान्तिपूर्ण, निर्वाध सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नगर निगम रूद्रपुर त्रिलोक सिंह मर्तोलिया व मनीष बिष्ट ने जिला आपदा प्रबंधन सभागार में राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

नागर निकाय निर्वाचन-2024 को शान्तिपूर्ण, निर्वाध सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नगर निगम रूद्रपुर त्रिलोक सिंह मर्तोलिया व मनीष बिष्ट ने जिला आपदा प्रबंधन सभागार में राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक

  • रूद्रपुर। नागर निकाय निर्वाचन-2024 को शान्तिपूर्ण, निर्वाध सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नगर निगम रूद्रपुर त्रिलोक सिंह मर्तोलिया व मनीष बिष्ट ने जिला आपदा प्रबंधन सभागार में राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने कहा कि निर्वाचन सौहार्द पूर्व से सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व है। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का निर्वहन करते हुऐ प्रचार करें व रैली, वाहन आदि के लिए पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होगी। उन्होने कहा धार्मिक स्थलों, विद्यालयों, चिकित्सालयो आदि का प्रचार हेतु उपयोग प्रतिबन्धित होगा व चुनाव प्रचार में पॉलिथिन का उपयोग भी प्रतिबन्धित रहेगा।
    रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि राजनैतिक पार्टियां व प्रत्याशी आपत्तिजनक टिप्पणी से बचे तथा आयोग की गाईड लाइन का पालन करें। उन्होने सभी राजनैतिक पार्टियों से निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शिता व निर्वाध सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की। उन्होने कहा कि कोई भी प्रत्याशी आयोग द्वारा निर्धारित धनराशि से अधिक व्यय नही करेगा, व्यय का पूर्ण व्योरा देना भी सुनिश्चित करेगंे।
    बैठक में जिला कार्यालय मंत्री गजेन्द्र प्रजापति भाजपा, महानगर महामंत्री कांग्रेस सुनील कुमार, कांग्रेस महानगर सचिव मनोज कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष आप किरन पाण्डे विश्वास, जिला प्रभारी बसपा चन्द्रकेश्वर राव सहित आरओ, एआरओ उपस्थित थे।

More From Author

हल्द्वानी पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल

31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में तीन दिवसीय प्रथम प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी पुलिस कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिम्नास्टिक, फैन्सिंग, खो-खो) प्रतियोगिता-2024 का जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने फीता काटकर व खेल टीमो के मार्चपास की सलामी लेकर शुभारम्भ किया