घटिया निर्माण पर महापौर का एक्शन, ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड -शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर निर्माण रूकवाया – निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्तः मेयर

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

घटिया निर्माण पर महापौर का एक्शन, ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड
-शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर निर्माण रूकवाया
– निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्तः मेयर

रूद्रपुर। नाला निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल किये जाने की शिकायत पर महापौर विकास शर्मा ने तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंचकर काम रूकवा दिया और ठेकेदार का भुगतान रोकने के साथ ही उसे ब्लैकलिस्टेड कर दिया। महापौर ने कहा कि निर्माण कार्यों में अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

दशमेश नगर आवास विकास में नगर निगम की ओर से नाला निर्माण कराया जा रहा है। गुरूवार शाम नाला निर्माण में पुरानी और घटिया ईटों का इस्तेमाल होने की शिकायत पर महापौर विकास शर्मा ने तुरंत मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने पर मेयर का पारा चढ़ गया । उन्होंने तुरंत काम रोकने के निर्देश दिये। महापौर ने नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल सहित नगर निगम के निर्माण विभाग की टीम को भी तुरंत मौके पर बुलाया। जांच के दौरान पता चला कि ठेकेदार ने इससे पहले जो नाले का निर्माण किया है उसमें भी घटिया स्तर की ईंटे लगायी हैं। जिस पर महापौर ने ठेकेदार का पूरा भुगतान रोकने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये। साथ ही ठेकेदार मोहसिन और उसकी फर्म को भी ब्लैक लिस्टेड करने और नगर निगम में उसका रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के भी निर्देश दिये। महापौर ने कहा कि नगर निगम के जिस जेई की देख रेख में यह काम चल रहा था, उसकी भूमिका की भी जांच की जायेगी।

इस दौरान महापौर ने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे प्रदेश में सीएम धामी ने मुहिम चला रखी है कई भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। नगर निगम में भी भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में नहीं पनपने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो भी ठेकेदार पुराने और मनमाने ढर्रे पर चल रहे हैं वो सुधर जायें अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जायेगा। महापौर ने कहा कि नगर निगम की ओर से जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं, उनका समय समय पर वह खुद निरीक्षण करेंगे और नगर निगम की टीम भी स्वयं मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लेगी। उन्होंने पार्षदों और वार्डवासियों से भी अपने क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य पर नजर रखने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप होने चाहिए। ठेकेदारों से निर्माण की गुणवत्ता के साथ ही उसकी समयसीमा की भी गारंटी ली जायेगी।

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने वार्ड न. 9, शिवनगर मे विधायकनिधि से स्वीकृत सीसी मार्ग का किया लोकार्पण

झील के एमने ट्रांजिट के सामने मुख्य मार्ग पर शिवनगर तक मात्र 500 मीटर सड़क का निर्माण न होने से आक्रोसित सैकड़ों नागरिकों ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजीव गुप्ता व महामंत्री विकास बंसल के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए मुख्यमार्ग पर धरना प्रदर्शन किया।