झील के एमने ट्रांजिट के सामने मुख्य मार्ग पर शिवनगर तक मात्र 500 मीटर सड़क का निर्माण न होने से आक्रोसित सैकड़ों नागरिकों ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजीव गुप्ता व महामंत्री विकास बंसल के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए मुख्यमार्ग पर धरना प्रदर्शन किया। 

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

झील के एमने ट्रांजिट के सामने मुख्य मार्ग पर शिवनगर तक मात्र 500 मीटर सड़क का निर्माण न होने से आक्रोसित सैकड़ों नागरिकों ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजीव गुप्ता व महामंत्री विकास बंसल के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए मुख्यमार्ग पर धरना प्रदर्शन किया।

 

बाद में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के आग्रह पर तहसील दार दिनेश कुटौला व लोकनिर्माण विभाग सू सहायक अभियन्ता प्रेमप्रकाश ने शिवकार – भार्ग पर पहुँच कर आक्रोशित नागरिको को सड़क निर्माण का आश्वासन दिया
ठुकराल व संजीव गुप्ता ने कहा कि झील के सामने का रास्ता पगडंडी बन गया है और रोज छोटे वाहन पलट रहे हैं दर्जनों घटनाओं में नागरिक घायल हो रहे हैं

सुरेंद्र गुप्ता  सौरभ कमार। राजू। सुनीता। सरस्वती।  संतोषी। हंसमुख।  पूजा।  गंगा चरण धर्मपाल। दीपु सागर। लखपत सिंह।  फूलचंद। प्रदीप राठौर।

More From Author

घटिया निर्माण पर महापौर का एक्शन, ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड -शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर निर्माण रूकवाया – निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्तः मेयर

जवानों को फिट एवं अनुशासित बनाए रखने हेतु एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस लाईन रुद्रपुर में कराया साप्ताहिक परेड का आयोजन