असलहों से फायर कर समाज में भय का माहौल पैदा करने वाले आरोपियों को किसी भी कीमत में नहीं जाएगा बख्शा।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

 

असलहों से फायर कर समाज में भय का माहौल पैदा करने वाले आरोपियों को किसी भी कीमत में नहीं जाएगा बख्शा।

दीपावली के मौके पर तमंचे से फायर कर समाज में दहशत फैलाने पर कोतवाली रुद्रपुर की रम्पुरा पुलिस ने 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 03 अवैध तमंचे बरामद।

दिनांक 31/10/2024 को रेशमबाड़ी रुद्रपुर में एक विवाद में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा तमंचे लहराकर भगदड़ मचाई गई थी। जिससे आमजनमानस में भय का माहौल पैदा हो गया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक    द्वारा उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक    के नेतृत्व में चौकी रमपुरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 3/11/2024 को उक्त तीनों अभियुक्तों को अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया गया है। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर मा. न्यायालय पेश किया जा रहा है।
बरामदगी
1.एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय जिंदा कारतूस अभियुक्त पंछी से बरामद
2.एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस अभियुक्त पंकज से बरामद
3.एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस अभियुक्त अनिल से बरामद।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. प्रिंस उर्फ पंछी पुत्र अशोक कुमार उर्फ पप्पू निवासी वार्ड नंबर 13 दूधियानगर थाना रुद्रपुर
2. पंकज कुमार पुत्र राजपाल निवासी वार्ड नंबर 13 दूधियानगर थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर
3. अनिल कुमार पुत्र लालाराम निवासी वार्ड नंबर 13 दूधियानगर थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंहनगर

पुलिस टीम
1.SHO मनोज रतूड़ी
2.SSI ललित रावल
3.SI नवीन बुधानी
4.ASI नवीन जोशी
5.का. अमित जोशी
6.का. जगदीश पाठक
7.का.महेंद्र कुमार
8.का.ध्यान सिंह।

More From Author

श्याम टाकीज के सामने देर रात लगी दो दुकानों मे आगजनी की घटना पर विधायक शिव अरोरा ने किया घटना स्थल का निरक्षण विधायक ने सरकार के माध्यम से हर सम्भव मदद का दिया भरोसा

नरेश जोशी होंगे जीवन रक्षक पदक से सम्मानित, कार्यक्षेत्र में जांबाजी के लिये मिलेगा पदक स्थापना दिवस पर