रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर
डीएम के आदेश के बाद कृषि उत्पादन मंडी का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर ने कृषि उत्पादन मण्डी परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कार्यालय में मात्र एक ही कर्मचारी प्रदीप कुमार पर्यवेक्षक उपस्थित पाए गए, जबकि अधिकारी सहित 19 कर्मचारी अनुपस्थित मिले।अनुपस्थित कर्मचारियों की वेतन रोकने के लिए एसडीएम ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है।वहीं मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आय दिन कृषि उत्पादन मण्डी परिषद कार्यालय की शिकायतें प्राप्त हो रही थी,लगातार अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी के चलते कार्यालय में जनता परेशान हो रही थी।जिसके बाद निरीक्षण कर तमाम खामियां पाई गई,हालांकि आगे भी इस तरह की शिकायत मिलने पर आगे खामियाजा भुगतना पड़ेगा और आगे भी लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।