वरिष्ठ पुलिस अधीक् द्वारा अपराध और अपराधियो को विरुद्द कार्यवाही के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक  पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

वरिष्ठ पुलिस अधीक् द्वारा अपराध और अपराधियो को विरुद्द कार्यवाही के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक  पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा

-निर्देशन मे कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस के द्वारा

 

FIR NO-241/24 धारा 137(2) 65(1)/87 BNS व 5/6 पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त अभय घरामी पुत्र केशव घरामी निवासी बेरीहरि कालौनी वार्ड नं0 10 सिधावा वाल्मिकी नगर बैसालोटन वेस्ट चम्पारण बिहार, उम्र-21 वर्ष को अभियुक्त के घर से बेरीहरि कालौनी वार्ड नं0 10 सिधावा वाल्मिकी नगर बैसालोटन वेस्ट चम्पारण बिहार, गिरफ्तार किया गया

घटना का साराश
मुकदमा FIR NO-241/24 धारा 137(2) BNS दिनाक 08/09/2024 को वादी की खुद की नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष को अभियुक्त अभय घरामी पुत्र केशव घरामी निवासी बेरीहरि कालौनी वार्ड नं0 10 सिधावा वाल्मिकी नगर बैसालोटन वेस्ट चम्पारण बिहार दिनाक29/08/2024 को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है के आधार पर पजिकृत किया गया है इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए उप नि दिनेश भट्ट थाना ट्राजिट कैम्प के द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनाक -10/03/2025 को FIR NO-241/24 धारा 137(2) 65(1)/87 BNS व 5/6 पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त अभय घरामी पुत्र केशव घरामी निवासी बेरीहरि कालौनी वार्ड नं0 10 सिधावा वाल्मिकी नगर बैसालोटन वेस्ट चम्पारण बिहार, उम्र-21 वर्ष को अभियुक्त के घर से बेरीहरि कालौनी वार्ड नं0 10 सिधावा वाल्मिकी नगर बैसालोटन वेस्ट चम्पारण बिहार,से समय 00.40 बजे पर गिरफ्तार किया गया और नाबालिक का वर्तमान मे 02 माह का बच्चा भी है नाबालिक को उसके माता पिता के सपुर्द कर गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
बरामदगी और गिरफ्तारी करने वाली पुलिश टीम
1- उप नि दिनेश भट्ट
2- कानि अजय शाही

More From Author

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध और अपराधियो को विरुद्द कार्यवाही के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने की काशीपुर में जनसुनवाई फरियादियों की समस्याओं का किया समाधान।