राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर का सात दिवसीय ‘विशेष शिविर’ का शुभारंभ हुआ

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर का सात दिवसीय ‘विशेष शिविर’ का शुभारंभ हुआ

रुद्रपुर। आज 3 मार्च से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर का सात दिवसीय ‘विशेष शिविर’ का शुभारंभ हुआ, सरस्वती विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय के विशाल कक्ष में सभी स्वयंसेवी एकत्रित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश शर्मा वार्ड पार्षद, कमल चुघ वार्ड अध्यक्ष एवं प्रवीण कुमार वार्डवासी तथा विद्यालय के आचार्य भूपराम प्रवक्ता जीव विज्ञान, रामशरण सक्सैना और आचार्य अमरीश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया।
तदुपरांत स्वयंसेवियों ने लक्ष्य गीत एवं प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया, तथा स्वयं सेवी ललित मोहन द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेवी धीरेंद्र भैया ने किया।
इसके उपरांत सभी स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया कार्यक्रम में कार्यक्रम सहायिका ज्योति रानी उपस्थित रही एवं साथ ही 50 स्वयं से भी उपस्थित रहे।
सात दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में स्वयंसेवियों को शारीरिक रूप से मानसिक रूप से कार्य करने की रूपरेखा बताई जाएगी साथ ही स्वच्छता अभियान के अतिरिक्त अनेकों जानकारियां देकर स्वयंसेवियों को अपने लक्ष्य को पाने के लिए तैयार किया जाएगा।

More From Author

धामी सरकार के तीन साल में जनता का हुआ बुरा हालः गावा कांग्रेस नेताओं ने पत्रकार वार्ता में गिनाई धामी सरकार नाकामियां

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर का सात दिवसीय ‘विशेष शिविर’ का शुभारंभ हुआ