DESK NNN-इन वेबसीरीज में स्नेहा पॉल की एक्टिंग और बोल्ड सीन को देख कर लोगो के पसीने छूट गए– Bold Web Series की एक्ट्रेस स्नेहा पॉल को किसी पहचान में दिलचस्पी नहीं है. स्नेहा पॉल की वेब सीरीज ‘चार्मसुख चॉल हाउस’ काफी चर्चा में रही थी। इस सीरीज में उन्होंने पूरे बोल्ड सीन दिए। ‘चारमसुख चॉल हाउस’ की सफलता के बाद इसका दूसरा सीजन ‘चारमसुख चॉल हाउस 2’ रिलीज हुआ।
चार्मसुख चॉल हाउस 2’ में भी स्नेहा पॉल ने बी*बूढ़ेपन की सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने ऐसे सीन दिए, जिन्हें देखकर फैंस के पसीने छूट गए।
इसके अलावा स्नेहा पॉल ‘लाल लिहाफ’ वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। इस सीरीज में भी स्नेहा पॉल ने इंटीमेट सीन देकर फैंस के दिलों में तहलका मचा दिया था. लेकिन स्नेहा पॉल की इन वेब सीरीज को परिवार के साथ देखने की गलती न करें क्योंकि ये बोल्डनेस से भरपूर हैं.
मालूम हो कि स्नेहा पॉल असल जिंदगी में भी काफी बोल्ड हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, जो उनके फैंस को खूब पसंद आती हैं.