रुद्रपुर की बेटी कृतिका मदान का CBSE 12th में आल इंडिया थर्ड रैंक पर, शहर में खुशियों का माहौल सीएम धामी, विधायक शिव अरोरा, समाजसेवी गाबा सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों ने दी बधाई

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

रुद्रपुर की बेटी कृतिका मदान का CBSE 12th में आल इंडिया थर्ड रैंक पर, शहर में खुशियों का माहौल

सीएम धामी, विधायक शिव अरोरा, समाजसेवी गाबा सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों ने दी बधाई

रुद्रपुर. आज सीबीएसई 12th के रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक मे शहर की बेटी कृतिका मदान सुपुत्री अनिल मदान अंजली मदान तीसरे स्थान पर आने की खबर आते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई। सिविल लाइंस स्थित निवास पर बड़ी संख्या में परिजनों और शहरवासियों का तांता लग गया।

क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने कृतिका मदान के निवास पर पहुंच कर चुनरी ओढ़ा कर पुष्प गुच्छ भेंट कर कृतिका मदान का स्वागत किया । सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कृतिका मदान से फोन पर वार्ता कर उनको शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने कहा कि आज मदान परिवार की होनहार लाडली और आर ए एन स्कूल की छात्रा कृतिका मदान ने आज पूरे क्षेत्र का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। आज का यह दिन रुद्रपुर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा।

इस दौरान सोहन लाल मदान, मनोज मदान, सुशील गाबा, गुरमीत सिंह, मनोज छबड़ा, राजेश पप्पल, रोहित मदान, मन्नी गुंबर, किशन लाल नारंग, गुरशरण बब्बर सन्नी, सोनू मदान, राजा मदान, श्याम मदान, उज्ज्वल मदान, शकुंतला मदान, निर्मला मदान, सुमन मदान, ज्योति मदान, शिवांश छाबड़ा, श्वेता मदान, सीमा मदान, आदि सहित अनेकों शहरवासी मौजूद थे।

More From Author

जेसीज पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर का दसवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षाफल 100% रहा। परीक्षा में कुल 328 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा में हर्षिता जोशी, मीनाक्षी सिंह, सोनम वर्मा एवं जतिन पुजारी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,

उत्तराखण्ड के 14 वर्षीय पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय के एक बार पुनः प्रदेश का मान बढ़ाया l भोपाल में चल रही राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में किया क्वालिफाई l