5 साल से फरार 15 हजार का ईनामी पुलिस की गिरफ्त में, विदेश भेजने का लालच देकर की थी ठगी
काशीपुर/रुद्रपुर। बीते पांच साल से फरार 15 हजार रुपये का ईनामी पुलिस की गिरफ्त में आया है। पुलिस ने ईनामी अभियुक्त को बाजपुर से गिरफ्तार किया है। वादी अजहर हुसैन ने थाना आईटीआई में तहरीर देकर सूचना दर्ज कराई थी कि उसकी वैशाली कॉलोनी में हेयर कटिंग की दुकान है। अविनाश तिवारी निवासी श्यामपुरम ने मेरा परिचय अमन दुबे से कराया और बताया कि अमन दिल्ली दूतावास में बड़ा अधिकारी है। कनाडा में मचेंट नेवी में कई वैकेंसी है वह तुम्हे कनाडा भिजवा देंगे और तुम्हारा सलेक्शन करा देंगे, बस तुम 7 लाख 50 हजार रुपये का इंतजाम कर लो। जिसपर पीड़ित अजहर ने परिजनों से संपर्क कर विभिन्न तारीखों में 1 लाख 80 हजार रुपये अमन दुबे के खाते में ट्रांसफर कर दिये। जिसके बाद अमन पीड़ित को दूतावास कार्यालय दिल्ली ले गया और एक होटल में रुकवाया। जहां खाने में नशा मिलाकर पीड़ित अजहर को खिला दिया और फरार हो गया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त अमन की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किये लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद अभियुक्त अमन कर गिरफ्तारी को लेकर 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया। पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम द्वारा सरागसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अमन को अपनी मौसी के घर आते समय पुलिया रोड बाजपुर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना आईटीआई प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह, एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह, एसओजी प्रभारी काशीपुर ललित बिष्ट, एसआई राकेश राय, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल विनय कुमार, कांस्टेबल राजेश भट्ट, कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल, कांस्टेबल भूपेन्द्र आर्या शामिल रहे।