रम्पुरा निवासी मलखान हत्या कांड मे परिजनों के संग रुद्रपुर कोतवाल से मिले विधायक शिव अरोरा बोले कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए हो कठोर कार्यवाही, परिवार को मिलना चाहिए न्याय! विधायक ने परिवार को हर सम्भव मदद का दिया भरोसा

Spread the love

रम्पुरा निवासी मलखान हत्या कांड मे परिजनों के संग रुद्रपुर कोतवाल से मिले विधायक शिव अरोरा बोले कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए हो कठोर कार्यवाही, परिवार को मिलना चाहिए न्याय! विधायक ने परिवार को हर सम्भव मदद का दिया भरोसा

रुद्रपुर। बीते दिनों गिल रिजॉर्ट के पास लगे एक सुमसान क्षेत्र मे रम्पुरा निवासी मलखान कोली की दर्दनाक हत्या कर दी गई,जिसमे परिजनों को 48 घंटे से ऊपर का समय बीत जाने के बाद दोषियों का पता न लगने पर विधायक शिव अरोरा से न्याय कि गुहार लगाई,तो विधायक शिव अरोरा मृतक के परिजनो व रम्पुरा के लोगो के साथ रुद्रपुर कोतवाली पहुँचे।
तो वही विधायक शिव अरोरा ने परिजनों से मामले की जानकारी लीं, साथ ही न्याय दिलाने का भरोसा दिया और उसके बाद रुद्रपुर कोतवाल से परिवार के साथ मुलाक़ात की।
विधायक शिव अरोरा ने कोतवाल मनोज रतूड़ी को कहा बीते दो दिन पहले हुई मलखान कोली की हत्या जो रम्पुरा का निवासी था अपने परिवार की गुजर बसर करने वाला एक मात्र सहारा था। जिसकी बेहरामी से जिस प्रकार हत्या की गई है यह अपने आप मे बहुत जघन्य अपराध है और इसमें गहनता से जांच कर इसमें लिप्त दोषियों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
मेरे क्षेत्र मे रम्पुरा मे इस प्रकार की घटना जो क्षेत्र के लोगो के गले नहीं उतर रही लोगो मे भय का माहौल है।
तो वही विधायक शिव अरोरा ने कोतवाल को स्पष्ट निर्देश दिये हत्या मे लिप्त जो भी दोषी है वह बख्शे नहीं जाने चाहिए जबकि परिजनों से बात कर ऐसा सुनने मे आ रहा है कुछ बड़े नेता अपने किसी करीबी को बचने की कोशिश कर रहे है और परिवार के साथ खड़ा होने का झूठा नाटक कर रहे है जो बताया है वह उस हत्या जैसे संवेदनशील विषय को लेकर कितने गंभीर है।
लेकिन पुलिस यह निश्चित कर ले रम्पुरा के गरीब मलखान कोली के परिवार को न्याय मिलना चाहिए ओर दोषी कि जल्द पकड़ होनी चाहिए।
और रुद्रपुर का विधायक शिव अरोरा है जो उसके होते हुऐ यहाँ किसी के साथ अन्याय नहीं हो सकता इसलिए यह तय माने पुलिस जांच कर रही है ओर अपराधियों के बिल्कुल करीब है जल्द इस हत्या मे शामिल लोगो के नाम का खुलासा होगा ऐसी हम उम्मीद जताते है।
वही विधायक शिव अरोरा ने मृतक के परिवार को इस दुःख कि घड़ी मे हर सम्भव मदद का भरोसा दिया व उसके परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
विधायक ने कहा परिवार मे यदि कोई नौकरी कराना चाहता है तो उसके लिये भी विधायक प्राइवेट सेक्टर मे उनकी जॉब लगाने का कार्य करेंगे। परिवार को पूरा न्याय मिलेगा दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होंगी जो जल्द सलाखो के पीछे नजर आएंगे।

इस दौरान वार्ड न. 22 पार्षद पति चंद्रसेन चंदा, डॉ महेश कोली, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बिट्टू चौहान, राज कोली, सुदामा कोली, मयंक कक्कड़, नमन चावला, आदेश भरद्वाज, रामवती, सुलेखा, चंद्रवती, सूरज, रवि, विक्की वाल्मीकि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने किच्छा विधायक  तिलक राज बेहड़ जी के सुपुत्र पार्षद सौरभ बेहड़ जी पर तीन अज्ञात लोगो द्वारा हमला किए जाने पर अस्पताल पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दोषियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु वार्ता की ।

दर्जा मंत्री ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, चाक चौबंद मिली व्यवस्थायें आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष ने महापौर की पीठ थपथपाई  बोले- रुद्रपुर बन रहा अन्य निकायों के लिए नजी

दर्जा मंत्री ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, चाक चौबंद मिली व्यवस्थायें आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष ने महापौर की पीठ थपथपाई  बोले- रुद्रपुर बन रहा अन्य निकायों के लिए नजी

नगर निगम ने पत्रकार एकादश को दी करारी शिकस्त  सद्भावना क्रिकेट मैच में 56 रनों से मारी बाजी  महापौर ने दो विकेट लेकर किया शानदार प्रदर्श