भाजपा को सबक सिखाने के लिए जनता बेताबः मोहन खेड़ा कांग्रेस मेयर प्रत्याशी और जिलाध्यक्ष ने दूधिया नगर में किया चुनाव कार्यालय का उदघाटन

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

भाजपा को सबक सिखाने के लिए जनता बेताबः मोहन खेड़ा

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी और जिलाध्यक्ष ने दूधिया नगर में किया चुनाव कार्यालय का उदघाटन

रूद्रपुर। वार्ड नं- 13 दूधिया नगर में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अशफाक अंसारी के चुनाव कार्यालय का कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा एवं मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने विधिवत फीता काटकर शुभारम्भ किया साथ ही वार्ड में पैदल जनसंपर्क कर लोगों से वोट की अपील की। इस अवसर पर मेयर और पार्षद प्रत्याशी का वार्डवासियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए वार्ड से जिताकर भेजने का संकल्प लिया।

कार्यालय का उदघाटन करने के दौरान मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने कहा कि भाजपा का पतन निश्चित है, इस बार शहर की जनता भाजपा से हिसाब चुकता करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं दस वर्षों में शहर को विकास में काफी पीछे धकेल दिया है। भाजपा ने मलिन बस्तियों की पूरे पांच साल अनदेखी की अब मलिन बस्तियों में बेशर्मी से वोट मांगने के लिए आ रहे हैं। उन्होनें कहा कि मलिन बस्तियों में आज सड़कें खस्ताहाल हैं, नालियों का बुरा हाल है, सफाई की व्यवस्था बदहाल है। मेयर ने सिर्फ अपने चहेतों का विकास किया है। मलिन बस्तियों में जो काम होने थे उनकी वजाय अपने चहेते कालोनाईजरों की कालोनियों में सड़कें बनायी गयी। अब समय आ गया है कि नगर की जनता को मौका परस्त भाजपा नेताओं को सबक सिखाना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता लूट खसोट मचाने के लिए विपक्ष को ही खत्म करना चाहती है। मेयर प्रत्याशी ने कहा कि रूद्रपुर महानगर बने हुए दस साल बीत चुके हैं। यहां अभी तक मूलभूत जरूरतों का अभाव है। दस साल में सड़कें चौड़ी नहीं हो पायी, जिसका खामियाजा जाम के रूप में भुगतना पड़ रहा हैं। गरीबों को उजाड़ने वाली भाजपा सिर्फ अमीरों की हितैषी है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि इस बार शहर की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आयेगी। पिछले जितने भी चुनाव भाजपा ने जीते हैं सब जुमलों और झूठे वायदों के सहारे जीते हैं, अब जनता भाजपा के झूठ और जुमलों को अच्छी तरह समझ चुकी है इस बार जुमलेबाजों को जनता करारा सबक सिखायेगी। उन्होंने कहा कि नगर की जनता परिवर्तन चाहती है। कांग्रेस ने जमीन से जुड़े किसान को चुनाव मैदान में उतारा है, मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा निश्चित रूप से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने वार्डवासियों से कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में भारी मतदान की अपील की।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा, परिमल राय, ममता रानी, संजीव रस्तौगी, सुरेश यादव, सुनील जंडवानी, मोनिका ढाली, योगेश चौहान, गोपाल यादव, उमर अली सलमानी, मनोज शर्मा, सुधीर शर्मा, अजीज अहमद, निसार अहमद, सुभाष, मो0 यासीन, सलीम कुरैशी, असलम मियां, सिराज अहमद, भगवान स्वरूप, सत्यनारायण, नंद किशोर गंगवार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

More From Author

ओमेक्स में विकास शर्मा का अभूतपूर्व स्वागत श्रद्धालुओं के साथ हनुमान चालीसा का किया पाठ

रुद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने कहा कि सड़क, सफाई और जगमग शहर उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्हें काम करने का मौका मिला तो रुद्रपुर शहर की तस्वीर बदल जाएगी।