राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
थाना ट्रांजिस्ट कैंप पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुस पुलिस Cluster नगर/श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के दिशा-निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकल चोरी के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है
घटना का साराश
मु0 FIR NO- 139/2024 धारा 379 भादवि दिनाक 15/05/2024 को वादी मुकदमा बलविन्दर कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी ग्राम भमरौला पोस्ट बागवाला कोतवाली रुद्रपुर की लिखीत सूचना के आधार पर कि वादी की मोटर साईकल UK 06AP 7462 को अज्ञात चोर के द्वारा स्थान मोदी मैदान स्थीत सब्जी मंन्डी से समय 20.30 बजे पर चोरी कर ले जाने के समबन्ध मे पंजीकृत किया गया है दौराने विवेचना कोतवाल रुद्रपुर के मुकदमा FIR NO- 108/2024 धारा 379 भादवि मे कुछ अभियुक्त गणो को चोरी की मोटर साईकल को साथ गिरफ्तार किया गया दौराने गिरफ्तारी थाना ट्राजिट कैम्प के मुकदमे से सम्बन्धि चोरी का वाहन बरामद किया गया किन्तु दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त गुरजन्त पुत्र राजबहादुर उर्फ रामपुरी नि0 करतारपुर चाँदपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर(उ0प्र0) उम्र-19 वर्ष मौके से फरार हो गया था जिसकी तलाश लगातार ही की जा रही थी अभियुक्त के विरुद माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी वारण्ट लिये गये और तलाश तेज की गयी तो आज दिनाक 11/05/2025 सुबह समय 09.05 बजे FIR NO- 139/2024 धारा 379/411 /34 भादवि मे गिरफ्तार किया गया है जिसे आज ही माननीय न्ययालय मे पेश किया जा रहा है
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम
अभियुक्त गिरफ्तारशुदा 1- गुरजन्त पुत्र राजबहादुर उर्फ रामपुरी नि0 करतारपुर चाँदपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर(उ0प्र0) उम्र-19 वर्ष
गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी
उ0नि0 दिनेश चन्द्र भट्ट
हे0कानि0 161 अजय कुमार शाही